मेन्यू

ब्रेकिंग न्यूज़
📢 UAE vs PAK Asia Cup 2025 WarmUp Match Live: यूएई करेगी उलटफेर या पाकिस्तान चढ़ाएगी धूल📢 एशिया कप में टीम इंडिया के साथ ट्रेवल नहीं करेंगे ये 5 खिलाड़ी📢 एशिया कप से पहले ही राशिद खान हुए पूरे टूर्नामेंट से बाहर📢 संन्यास के बाद अब इस रोल में नजर आएंगे रवि अश्विन📢 ZIM VS SL FIRST ODI LIVE: ज़िम्बाब्वे करेगी अपसेट या श्रीलंका चटाएगी धूल, जानें एक क्लिक में फुल मैच डिटेल्स📢 AFG vs PAK Asia Cup 2025 Warm-up Match Live: अफ़ग़ानिस्तान रचेगी इतिहास, या पाकिस्तान करेगी सुपड़ा साफ?📢 FREE में कैसे देखे Duleep Trophy 2025 के मुकाबले? बिना ₹1 खर्च किए पाएं हर अपडेट📢 एशिया कप से पहले इस दिग्गज की हुई टीम इंडिया से छुट्टी, 15 साल लंबे करियर पर लगा पूर्ण विराम📢 UAE vs PAK Asia Cup 2025 WarmUp Match Live: यूएई करेगी उलटफेर या पाकिस्तान चढ़ाएगी धूल📢 एशिया कप में टीम इंडिया के साथ ट्रेवल नहीं करेंगे ये 5 खिलाड़ी📢 एशिया कप से पहले ही राशिद खान हुए पूरे टूर्नामेंट से बाहर📢 संन्यास के बाद अब इस रोल में नजर आएंगे रवि अश्विन📢 ZIM VS SL FIRST ODI LIVE: ज़िम्बाब्वे करेगी अपसेट या श्रीलंका चटाएगी धूल, जानें एक क्लिक में फुल मैच डिटेल्स📢 AFG vs PAK Asia Cup 2025 Warm-up Match Live: अफ़ग़ानिस्तान रचेगी इतिहास, या पाकिस्तान करेगी सुपड़ा साफ?📢 FREE में कैसे देखे Duleep Trophy 2025 के मुकाबले? बिना ₹1 खर्च किए पाएं हर अपडेट📢 एशिया कप से पहले इस दिग्गज की हुई टीम इंडिया से छुट्टी, 15 साल लंबे करियर पर लगा पूर्ण विराम
क्रिकेट

PSL Players Draft 2024: पाकिस्तान सुपर लीग का प्लेयर ड्राफ्ट हुआ पूरा, जानें किस टीम में किन खिलाड़ियों को मिली जगह

Kalp Kalal
PSL Players Draft 2024

PSL Players Draft 2024: पाकिस्तान सुपर लीग के 9वें सत्र के लिए प्लेयर ड्राफ्ट प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। बुधवार 13 दिसंबर को लाहौर में पीसीबी के बैनर तले खेले जाने वाले इस टी20 लीग के प्लेयर्स ड्राफ्ट संपन्न हुआ, जिसके बाद अब सभी टीमों का स्क्वॉड तैयार हो चुका है। लाहौर में स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में बुधवार को 6 फ्रेंचाइजी के बीच खिलाड़ियों की ड्राफ्ट सिस्टम पूरा हुआ। ड्राफ्ट में पाकिस्तान के साथ ही विदेशी खिलाड़ियों को मिलाकर कुल 485 खिलाड़ी इस प्रक्रिया में शामिल हुए थे।

प्लेयर ड्राफ्ट पूरा होने के बाद सभी टीमों का स्क्वॉड तैयार

पाकिस्तान सुपर लीग में खेलने वाली टीमें लाहौर कलंदर्स, पेशावर जाल्मी, कराची किंग्स, मुल्तान सुल्तांस, क्वेटा ग्लेडिएटर्स और इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीमें शामिल रही, जिन्होंने अपनी जरूरत के हिसाब से अपना 18 सदस्यीय स्क्वॉड पूरा किया। ड्राफ्ट में खिलाड़ियों की अलग-अलग श्रेणिया थी, जिसमें प्लेटिनम, डायमंड, गोल्ड, सिल्वर के साथ ही इमर्जिंग प्लेयर्स की श्रेणियां थी, जिसमें से खिलाड़ियों को ड्राफ्ट से चुनने के बाद अब सभी टीमों का स्क्वॉड बनकर तैयार है। तो चलिए आपको दिखाते हैं सभी टीमों का फुल स्क्वॉड

PSL Players Draft 2024
PSL 2024

ये भी पढ़े- IPL Auction 2024: ऑक्शन में 11 देशों से हैं 119 विदेशी खिलाड़ी, जानें किस देश से कितने खिलाड़ी, पूरी लिस्ट एक नजर में

प्लेयर ड्राफ्ट पूरा होने के बाद सभी टीमों का फुल स्क्वॉड

लाहौर कलंदर्स

शाहीन शाह अफरीदी, फखर ज़मान, अब्दुल्ला शफीक, साहिबजादा फरहान, हारिस रऊफ, डेविड विसे, सिकंदर रजा, रासी वान डेर डुसेन, अहसान हफीज भट्टी, डैन लॉरेंस, जहाँदाद खान, मिर्जा ताहिर बेग, राशिद खान, सैयद फरीदौन महमूद, शाई होप कामरान गुलाम, जमान खान, इमरान जूनियर

पेशावर जाल्मी

बाबर आजम, आसिफ अली, सैम अयूब, नूर अहमद, रोवमैन पॉवेल, टॉम कोहलर-कैडमोर, सलमान इरशाद, आरिफ याकूब, नवीन-उल-हक, आमेर जमाल, मोहम्मद हारिस, उमैर अफरीदी, हसीबुल्लाह खान, मोहम्मद जीशान, लुंगी एनगिडी, मेहरान मुमताज, डैनियल मूसली, खुर्रम शहजाद

कराची किंग्स

शान मसूद, शोएब मलिक, मोहम्मद नवाज, कीरोन पोलार्ड, डेनियल सैम्स, टिम सिफर्ट, जेम्स विंस, हसन अली, मीर हमजा, तबरेज शमीस, मोहम्मद आमिर खान, अनवर अली, अराफात मिन्हास, मुहम्मद अखलाक, सिराजुद्दीन, साद बेग, जेमी ओवरटन, मुहम्मद इरफान नियाजी

मुल्तान सुल्तांस

मोहम्मद रिजवान, इफ्तिखार अहमद, डेविड मालन, उसामा मीर, रीजा हेंड्रिक्स, रीस टॉपली, अब्बास अफरीदी, तैयब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहनवाज दहानी, मोहम्मद अली, उस्मान खान, इहसानुल्लाह, फैसल अकरम, यासिर खान, क्रिस जॉर्डन, आफताब इब्राहिम

क्वेटा ग्लैडियेटर्स

सरफराज अहमद, सऊद शकील, मोहम्मद आमिर, जेसन रॉय, वानिंदु हसरंगा, राइली रोसौ, शेरफेन रदरफोर्ड, मोहम्मद वसीम जूनियर, मोहम्मद हसनैन, अबरार अहमद, ओमैर बिन यूसुफ, विल स्मीड, ख्वाजा नफे , आदिल नाज़, अकील हुसैन, सोहेल खान, सज्जाद अली जूनियर, उस्मान कादिर

इस्लामाबाद यूनाइटेड

शादाब खान, नसीम शाह, फहीम अशरफ, एलेक्स हेल्स, कॉलिन मुनरो, जॉर्डन कॉक्स, शहाब खान, टाइमल मिल्स, आजम खान, इमाद वसीम, मैथ्यू फोर्ड, सलमान अली आगा, कासिम अकरम, रुम्मन रईस, हुनैन शाह, उबैद शाह, शमील हुसैन, टॉम कुरेन

Kalp Kalal
Kalp Kalal

Kalp Kalal, एक अनुभवी हिंदी खेल पत्रकार हैं, जिन्होंने 10+ साल क्रिकेट और खेल लेखन में बिताए हैं। उन्होंने Star Sports Network के साथ काम करते हुए हजारों लेख लिखे हैं, जो क्रिकेट की गहरी समझ और दिलचस्प कहानियों को दर्शकों तक पहुंचाते हैं। Kalp का लेखन सरल और प्रभावशाली होता है, जिससे वे क्रिकेट प्रशंसकों को खेल से जोड़ने में माहिर हैं। उनकी expertise में शामिल है match analysis, player profiles, और sports updates. उनकी मेहनत और जुनून ने उन्हें हिंदी खेल पत्रकारिता में एक अलग पहचान दिलाई है।