Prithvi Shaw: स्टार बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) जो लंबे समय से टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे है. वो इस समय इंग्लैंड में जाकर डोमेस्टिक वनडे कप खेलते हुए नजर आ रहे है. इंग्लैंड के मैदान पर हाल ही में पृथ्वी शॉ ने अपने बल्ले का कमाल दिखाते हुए क्रिकेट फील्ड पर आंधी मचा दी है.
पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने इंग्लैंड में मात्र 58 गेंदों पर इतने रन ठोक दिए. जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि उन्हें जल्द ही टीम इंडिया (Team India) के लिए कमबैक करने का मौका मिल सकता है.
58 गेंदों पर 76 रन बना पृथ्वी शॉ ने मचाई खलबली
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने हाल ही में अपनी काउंटी टीम नॉर्थहैम्पटनशायर के साथ काउंटी क्रिकेट के कुछ मुक़ाबले खेलने के बाद वनडे कप में खेलना शुरू किया है. मिड्डलसेक्स के खिलाफ हुए वनडे मुक़ाबले में पृथ्वी शॉ ने 58 गेंदों पर 12 चौके और 1 छक्के की मदद से 76 रनों की पारी खेली.
पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की इस पारी में उन्होंने कई दर्शनीय शॉट लगाए. उनकी इसी पारी की वजह से नॉर्थहैम्पटनशायर (Northamptonshire) की टीम ने अपने पारी के निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 317 रन बनाए.
यह भी पढ़े: रोहित, कोहली या धोनी नही, जसप्रीत बुमराह ने इस शख्स को बताया अपना फेवरेट कप्तान
पृथ्वी शॉ को मिल सकता है कमबैक का मौका
पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) अगर इंग्लैंड में जारी डोमेस्टिक वनडे कप में इस तरह का प्रदर्शन करना कायम रखते है तो सिलेक्शन कमेटी बांग्लादेश टी20 सीरीज के चयन के समय उनके नाम पर विचार कर सकती है और अगर कोई ओपनर बल्लेबाज़ रेस्ट लेता है या चोटिल हो जाता है पृथ्वी शॉ को टीम इंडिया (Team India) के लिए खेलने का भी मौका मिल सकता है.