Home क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी को नही मिला...

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी को नही मिला मौका, तो बोर्ड के खिलाफ जाकर इस उठाएगा ऐसा कदम

25

Australia: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (IND VS AUS) के बीच में जल्द ही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) की शुरुआत होने वाली है लेकिन उससे पहले टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. इसी बीच भारत के घरेलू क्रिकेट में देश के सबसे बड़े रेड बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी की शुरुआत हो गई है.

Australia

रणजी ट्रॉफी में 11 अक्टूबर से पहले राउंड के मुकाबले खेले जा रहे है. इसी रणजी (Ranji Trophy) टूर्नामेंट के लिए चुने गए टीम स्क्वॉड में टीम इंडिया के एक युवा बल्लेबाज जिन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे तेज शतक लगाया है उन्हें बोर्ड ने टीम स्क्वॉड में मौका नहीं दिया. जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि अब यह खिलाड़ी अपने क्रिकेटिंग करियर को बचाने के लिए बड़ा फैसला उठा सकते है.

वैभव सूर्यवंशी ने हाल ही में मैदान पर मचाया था कोहराम

Australia

टीम इंडिया (Team India) के लिए अंडर 19 लेवल पर खेलते हुए यूथ टेस्ट मैच में 13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने महज 62 गेंदों पर 104 रनों की पारी खेली थी. इस पारी के दौरान वैभव सूर्यवंशी ने अंडर 19 लेवल पर बतौर बल्लेबाज यूथ टेस्ट मैच में बतौर भारतीय बल्लेबाज सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया.

यह भी पढ़े: न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया के नए कप्तान- उपकप्तान का हुआ ऐलान, अजीत अगरकर ने इन 2 दिग्गजों को सौंपी जिम्मेदारी

बिहार की रणजी टीम में नहीं हुआ वैभव सूर्यवंशी का चयन

बिहार से महज 12 वर्ष की उम्र में अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू करने वाले वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) को बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने रणजी ट्रॉफी के मौजूदा एडिशन के पहले 2 राउंड के मुकाबले के लिए टीम स्क्वॉड में मौका नहीं दिया है. जिस कारण से सोशल मीडिया पर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की खूब आलोचना हो रही है.

दूसरे राज्य से खेलने का फैसला कर सकते है वैभव सूर्यवंशी

वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) जिन्हे बिहार की रणजी टीम में खेलने का मौका नहीं है वो इस एडिशन में रणजी ट्रॉफी समेत अन्य डोमेस्टिक सीजन में बचे हुए टूर्नामेंट खेलने के लिए दूसरे राज्य शिफ्ट होने का फैसला कर सकते है. अगर ऐसा होता है तो वैभव सूर्यवंशी आने वाले दिनों में हमें बंगाल, झारखंड या उत्तर प्रदेश की टीम में जाते हुए नजर आ सकते है.

यह भी पढ़े: IND VS AUS: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले दिग्गज खिलाड़ी ने छोड़ा टीम का साथ, हुआ पूरे दौरे से बाहर