Home क्रिकेट एक बार फिर PCB के चैयरमैन खुली आंखों से देख रहे हैं...

एक बार फिर PCB के चैयरमैन खुली आंखों से देख रहे हैं हसीन सपने, वॉटसन-सैमी के मना करने के बाद इस वर्ल्ड चैंपियन हेड कोच को किया संपर्क

22488

PCB : पाकिस्तान में हाल ही में पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का 9वां संस्करण समाप्त हुए है और पाकिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर शादाब खान की कप्तानी में इस्लामाबाद यूनाइटेड ने पाकिस्तान सुपर लीग 2024 के सीजन को अपने नाम किया. पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के समाप्त होने के बाद अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए हेड कोच की तलाश कर रहे है.

PCB

हाल के समय में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने शेन वॉटसन समेत डैरेन सैमी को पाकिस्तान का हेड कोच बनने का ऑफर दिया था लेकिन इन दोनों दिग्गज खिलाड़ी के मना करने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने वर्ल्ड चैंपियन हेड कोच को पाकिस्तान का नया हेड कोच बनने का ऑफर प्रदान किया है. जिसके बाद से सोशल मीडिया पर कुछ क्रिकेट समर्थक ऐसा कहते हुए नज़र आ रहे है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन मोहसिन नक़वी (Mohsin Naqvi) खुली आँखों से सपने देख रहे है.

गैरी कर्स्टन को PCB दे रही है हेड कोच बनने का ऑफर

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन मोहसिन नक़वी (Mohsin Naqvi) ने हाल ही मीडिया में यह बयान दिया है। जिसमें उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए विदेशी कोच और सपोर्ट स्टाफ को शामिल करने की बात की कही है. पाकिस्तानी मीडिया में छपी रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने जस्टिन लैंगर, गैरी कर्स्टन, माइक हेसन, मैथ्यू हेडन, इयोन मोर्गन और फिल सिमंस जैसे हाई-प्रोफाइल नामों को पाकिस्तान का हेड कोच बनने का ऑफर प्रदान किया है. इनमें से बात करें गैरी कर्स्टन (Gary Kirsten) की तो उन्होंने साल 2011 में टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच के रूप में टीम को वर्ल्ड चैंपियन भी बनवाया था.

यह भी पढ़े : ऑक्शन में 8.4 करोड़ में शामिल हुआ ये खिलाड़ी CSK के लिए इस सीज़न में निभाएगा बड़ा रोल, खुद टीम के कोच ने किया बड़ा खुलासा

PCB के द्वारा मिले ऑफर को ठुकरा चूके है वॉटसन और सैमी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज़ शेन वॉटसन (Shane Watson) और वेस्टइंडीज के कप्तान डैरेन सैमी (Darren Sammy) को हेड कोच बनने का ऑफर दया था लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के द्वारा पाकिस्तान के पुराने हेड कोच के द्वारा किए गए व्यवहार को देखते हुए कोई भी विदेशी खिलाड़ी पाकिस्तान क्रिकेट टीम का हेड कोच बनने की ख्वाहिश नहीं रखता है.

यह भी पढ़े : आईपीएल शुरू होने से पहले ही बढ़ी केएल राहुल की चिंता, मार्क वुड के बाद टीम के सबसे बड़े मैच विनर हुए शुरुआती मुकाबलों से बाहर