Home क्रिकेट आईपीएल शुरू होने से पहले ही बढ़ी केएल राहुल की चिंता, मार्क...

आईपीएल शुरू होने से पहले ही बढ़ी केएल राहुल की चिंता, मार्क वुड के बाद टीम के सबसे बड़े मैच विनर हुए शुरुआती मुकाबलों से बाहर

2605

IPL : आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन शुरू होने में अब चंद दिनों का समय बाकि है. ऐसे में सभी आईपीएल फ्रैंचाइज़ी सीजन में होने वाले अपने पहले मुक़ाबले के लिए प्लेइंग 11 को तय करने की प्रक्रिया से गुज़र रही है.

IPL

इसी बीच लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) को आईपीएल सीजन शुरू होने से पहले ही बड़ा झटका लग गया है. जिसके अनुसार लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज़ मार्क वुड के बाद फ्रैंचाइज़ी के लिए आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में साबित होने वाले सबसे बड़े मैच विनर भी सीजन में होने में शुरूआती कुछ मुक़ाबलों से बाहर हो गए है.

डेविड विली सीजन के शुरूआती कुछ मुक़ाबलों से कुछ बाहर

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज डेविड विली (David Willey) लेफ़्ट आर्म तेज गेंदबाज़ होने के साथ बल्ले से भी कमाल करते है लेकिन आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में यह मैच विनर खिलाड़ीलखनऊ सुपर जायंट्स के लिए शुरुआती कुछ मुक़ाबलों में भाग नहीं ले पाएगा.

मीडिया में आई रिपोर्ट्स के अनुसार डेविड विली ने निज़ी कारणों के चलते आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में होने वाले शुरुआती कुछ मुक़ाबलों में भाग न लेने का फैसला किया है. डेविड विली (David Willey) जैसे स्टार टी20 खिलाड़ी के टीम स्क्वाड में न होने से लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल के लिए यह एक चिंता करने का बड़ा कारण बन गया है.

यह भी पढ़े : ऑक्शन में 8.4 करोड़ में शामिल हुआ ये खिलाड़ी CSK के लिए इस सीज़न में निभाएगा बड़ा रोल, खुद टीम के कोच ने किया बड़ा खुलासा

मार्क वुड के बाहर होने पर शमर जोसेफ को मिला है मौका

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज़ मार्क वुड (Mark Wood) ने भी आईपीएल 2024 सीजन में खेलने से मना कर दिया था. जिसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स की फ्रैंचाइज़ी ने उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम स्क्वाड में शमर जोसेफ को जोड़ा है. शमर जोसेफ (Shamar Joseph) की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज के बाद शमर जोसेफ को दुनिया भर में मौजूद सभी फ्रैंचाइज़ी अपनी टीम में खिलाना चाहती है लेकिन यह पहला मौका जब शमर जोसेफ (Shamar Joseph) आईपीएल जैसे बड़े टी20 लीग में अपनी गेंदबाज़ी का कमाल दिखाते हुए नज़र आएंगे.

IPL 2024 के लिए अपडेटेड LSG टीम स्क्वाड

केएल राहुल, क्विंटन डी कॉक, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, काइल मेयर्स, मार्कस स्‍टोइनिस, दीपक हुड्डा, रवि बिश्‍नोई, नवीन उल हक, कृणाल पांड्या, युद्धवीर सिंह, प्रेरक मांकड, यश ठाकुर, अमित मिश्रा, मार्क वुड, मयंक यादव और मोहसिन खान, शिवम मावी, एम सिद्दार्थ, डेविड विली, एश्टन टर्नर, अर्शिन कुलकर्णी और अरशद खान

यह भी पढ़े : मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने सीजन शुरू होने से पहले टीम में किया बड़ा फेरबदल, अपने आप को बुमराह से बेहतर बताने वाले गेंदबाज दिया टीम में मौका