ODI Cricket:भारत के लिए वनडे फॉर्मेट में 99 पर आउट होने वाले दिग्गज बल्लेबाज, इस लीजेंड को 3 बार होना पड़ा आउट

ODI Cricket: क्रिकेट के खेल में किसी भी बल्लेबाज के लिए शतक बनाना बहुत ही खास अहसास होता है। बल्लेबाज के लिए 3 आंकड़ों तक पहुंचने की उपलब्धि का अहसासा कितना बड़ा होता है, ये तो वो ही बता सकता है। जब से इंटरनेशनल क्रिकेट का आगाज हुआ है, उसके बाद से इंटरनेशनल क्रिकेट में सैकड़ों शतक लग चुके हैं। टेस्ट फॉर्मेट हो या वनडे फॉर्मेट या फिर टी20 फॉर्मेट तीनों ही फॉर्मेट में खूब शतक लगे हैं। लेकिन साथ ही शतक बनाने से 1 रन से चूकने वाले अभागे बल्लेबाजों की लिस्ट भी लंबी है।
वनडे में भारत के 99 रन पर आउट होने वाले दिग्गज बल्लेबाज
भारत के लिए वैसे तो शतक बनाने वाले बल्लेबाजों की लंबी फेहरिस्त है, लेकिन भारत के लिए वनडे क्रिकेट फॉर्मेट में ऐसे कुछ बल्लेबाज हैं, जो 99 रन के स्कोर पर आउट होने का दुर्भाग्यशाली रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं। भारत के कईं दिग्गज बल्लेबाज 99 रन के स्कोर पर आउट हुए हैं। तो चलिए इनमें से ही आपको इस आर्टिकल में बताते हैं भारतीय क्रिकेट टीम के वो दिग्गज बल्लेबाज जो वनडे फॉर्मेट में 99 रन के स्कोर पर हुए हैं आउट

कृष्णमाचारी श्रीकांत
भारत के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज कृष्णमाचारी श्रीकांत अपने आक्रमण खेल के लिए फैंस के बीच चर्चित थे। एस श्रीकांत ने भारतीय टीम के लिए लंबे समय तक क्रिकेट खेला है। जिसमें वो भारत की तरफ से वनडे इतिहास में 99 रन के स्कोर पर आउट होने वाले पहले बल्लेबाज हैं। एस श्रीकांत ने 1984 में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैच में 111 गेंद में 99 रन पर आउट हुए थे। वो वनडे में भारत के लिए 1 रन से शतक चूकने वाले पहले बल्लेबाज बने थे।
वीवीएस लक्ष्मण
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण अपने कलात्मक खेल के लिए जाने जाते थे। वीवीएस लक्ष्ण ने भारत की जर्सी में सालों तक टेस्ट क्रिकेट खेला, साथ ही वो कुछ साल वनडे में भी एक्टिव रहे। इस दौरान वीवीएस लक्ष्मण को भी शतक से सिर्फ एक रन चूकना पड़ा है। लक्ष्मण 2002 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 99 रन के स्कोर पर आउट हो चुके हैं। उन्होंने इस मैच में 110 गेंद में 99 रन बनाए थे।
राहुल द्रविड़
भारतीय क्रिकेट इतिहास में मिस्टर भरोसेमंद और द वॉल के नाम से मशहूर रहे दिग्गज पूर्व बल्लेबाज राहुल द्रविड़ का कद किसी से छुपा नहीं है। राहुल द्रविड़ भारत के सबसे महान बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। इस दिग्गज बल्लेबाज के करियर में एक बार 99 रन पर आउट होने का रिकॉर्ड है। राहुल द्रविड़ वनडे में 2004 में पाकिस्तान के खिलाफ शतक से 1 रन से दूर रहे हैं। उन्होंने इस मैच में 104 गेंद में 99 रन बनाए थे।
सचिन तेंदुलकर
क्रिकेट के भगवान, रिकॉर्ड के शहंशाह और ना जाने कितने की नामों से पहचाने जाने वाले भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की बात ही कुछ और थी। सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में शतकों के शिखर को हासिल किया है, लेकिन वो कईं बार शतक से चूके हैं। वनडे में सबसे ज्यादा बार नर्वस नाइटिज का शिकार बने सचिन तेंदुलकर 3 बार तो 99 के स्कोर पर आउट हो चुके हैं। सचिन ने सचिन पहली बार 2007 में 99 के स्कोर पर आउट हुए। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 143 गेंद में 99 रन बनाए थे। इसके बाद इसी साल सचिन पाकिस्तान के खिलाफ 91 गेंद में 99 रन पर आउट हुए और इसी साल सचिन एक बार फिर इंग्लैंड के खिलाफ 112 गेंद में 99 रन पर आउट हुए।
विराट कोहली
विश्व क्रिकेट में रिकॉर्ड किंग बन चुके विराट कोहली के नाम वनडे करियर में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड है। वनडे फॉर्मेट में 50 शतक लगा चुके विराट कोहली के नाम ना जानें कितने ही कीर्तिमान दर्ज है, लेकिन साथ ही इस फॉर्मेट में वो 99 रन पर आउट भी हो चुके हैं। विराट कोहली को वनडे करियर में 1 बार 99 के स्कोर पर आउट होना पड़ा है, जब उन्होंने 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 100 गेंदों का सामना करते हुए 99 रन बनाए थे।
रोहित शर्मा
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा का वनडे फॉर्मेट में खास नाम है। हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा एक अलग ही पहचान बना चुके हैं। रोहित शर्मा अपने वनडे करियर में एक बार 99 का शिकार हो चुके हैं। भारतीय टीम के दिग्गज सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 99 के स्कोर पर आउट होना पड़ा था। जहां उन्होंने 108 गेंदों का सामना किया था।
Kalp Kalal, एक अनुभवी हिंदी खेल पत्रकार हैं, जिन्होंने 10+ साल क्रिकेट और खेल लेखन में बिताए हैं। उन्होंने Star Sports Network के साथ काम करते हुए हजारों लेख लिखे हैं, जो क्रिकेट की गहरी समझ और दिलचस्प कहानियों को दर्शकों तक पहुंचाते हैं। Kalp का लेखन सरल और प्रभावशाली होता है, जिससे वे क्रिकेट प्रशंसकों को खेल से जोड़ने में माहिर हैं। उनकी expertise में शामिल है match analysis, player profiles, और sports updates. उनकी मेहनत और जुनून ने उन्हें हिंदी खेल पत्रकारिता में एक अलग पहचान दिलाई है।