India: टीम इंडिया दुनिया की सबसे शानदार टीम है. भारत के खिलाफ सभी टीमें मैच खेलना चाहती है जिसकी वजह से भारतीय खिलाड़ी दुनिया के अन्य सभी खिलाड़ियों की तुलना में सबसे ज्यादा क्रिकेट खेलती है. कई टीमें सालों से भारत (India) का दौरा कर रही है. जबकि ये टीम पहली बार भारत का दौरा कर रही है. तो चलिए जानते हैं कि कौन सी टीम भारत आयी है और कब तथा कितने मैच खेले जाने है.

[thumbnail]

India के दौरे पर आई है बोत्सवाना टीम

आपको बता दें कि बोत्सवाना की टीम पहली बार भारत के दौरे पर आ रही है. बोत्सवाना की टीम इस समय बैंगलोर में है. बैंगलोर में बोस्तवाना की टीम पहले ट्रेनिंग करेगी और उसके बाद कर्नाटक की टीम मैच खेल सकती है. उनका ये दौरा टी20 वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर के लिए अहम माना जाता है. बोत्सवाना का ये दौरा भारतीय हाई कमिसन के चलते ही संभव हो सका.

अगले महीने बोत्सवाना की टीम ज़िम्बाब्वे में होने वाले टी20 वर्ल्ड क्वालीफ़ायर में हिस्सा लेना है, जिसके लिए जिसकी तैयारी के लिए वो इस भारत में ही प्रैक्टिस करेगी. टी20 वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर ज़िम्बाब्वे के हरारे में 26 सितम्बर से 4 अक्टूबर के बीच खेला जाना है.

ज़िम्बाब्वे में टी20 वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर खेलेगी बोत्सवाना

बोत्सवाना को ग्रुप बी में ज़िम्बाब्वे, यूगांडा और तंज़ानिया के साथ रखा गया है. बोत्सवाना की टीम अपने अभियान की शुरुआत 26 सितम्बर को तंज़ानिया के खिलाफ करनी है. जो भी टीम इस क्वालीफ़ायर में जीतेगी वो 2026 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेगी. भारत और श्रीलंका में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है. भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में 20 टीमें हिस्सा लेंगी। जिसमें से 13 टीमें इस टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करेंगी.

ख़िताब बचाना चेहेगी टीम इंडिया

टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप की डिफेंडिंग चैंपियन है और और उनका लक्ष्य इस बार घर में होने वाले टी 20 वर्ल्ड कप को जीतने पर है. टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी और टी20 वर्ल्ड कप में चैंपियन है और वो इस बार ख़िताब बचाने चाहेगी। टीम इंडिया इस बार अपंने ख़िताब को बचाने के लिए फेवरेट नजर आ रही है. सूर्यकुमार अपनी कप्तानी में टीम को तीसरा खिताब दिलाना चाहेंगे।

Also Read: अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए टीम का हुआ ऐलान, 14 सदस्यीय दल में 6 अविवाहित खिलाड़ियों को मिला मौका