The team was announced before the Asia Cup, the board handed over the command to Ayush Mhatre

Ayush Mhatre: टीम इंडिया (Team India) को इस साल एशिया कप में हिस्सा लेना है। एशिया कप (Asia Cup) की शुरुआत अगले माह की शुरुआत में होनी है। एशिया कप के लिए टीम इंडिया इस टूर्नामेंट की तैयारियां कर रही है।

इस टूर्नामेंट के पहले बोर्ड ने टीम का ऐलान कर दिया है जिसकी अगुवाई चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के स्टार बल्लेबाज आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre) कर रहे है। तो चलिए जानते हैं कि किस टूर्नामेंट के लिए टीम का ऐलान किया गया है और आयुष के साथ साथ किन खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।

बुची बाबू में मुंबई की टीम लेगी हिस्सा

आपको बता दें, कि भारत में अब घरेलू क्रिकेट का सीजन शुरू होने वाला है। घरेलू क्रिकेट का बड़ा टूर्नामेंट बुची बाबू टूर्नामेंट (Buchi Babu Tournament) की शुरुआत होने वाली है। जिसकी शुरुआत 18 अगस्त से होने वाली है और फाइनल मुकाबला 9 सितम्बर से खेला जाएगा। बुची बाबू टूर्नामेंट में 16 टीमें हिस्सा लेंगी जिसमें मुंबई की टीम भी शामिल है।

Ayush Mhatre को दी गई मुंबई की कमान

मुंबई ने बुची बाबू टूर्नामेंट के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। इस टूर्नामेंट के लिए मुंबई की टीम की टीम की कमान युवा बल्लेबाज आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre) संभालेंगे। आयुष म्हात्रे ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) और अंडर 19 में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है जिसके चलते उनका कद भी काफी बढ़ रहा है और यही वजह है कि उन्हें टीम का कप्तान भी बनाया गया है।

आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre) ने जो भी मौके मिले है उसमें काफी शानदार प्रदर्शन किया है। हाल ही में हुए इंग्लैंड के खिलाफ अंडर 19 टूर में आयुष ने काफी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाए थे और मल्टी डे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाए थे।

सरफराज और मुशीर को भी मिला मौका

आयुष की कप्तानी में मुंबई की टीम के कुछ दिग्गज खिलाड़ी भी खेल रहे होंगे। टीम इंडिया से बाहर चल रहे सरफराज खान (Sarfaraj Khan) और उनके छोटे भाई मुशीर खान (Musheer Khan) को भी टीम में मौका दिया गया है। मुशीर ने हाल ही में इंग्लैंड में काउंटी में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और लगातार बल्लेबाजी और गेंदबाजी के साथ प्रभावित किया था। सरफराज भी इस टूर्नामेंट में रन बनाकर टीम इंडिया में अपनी वापसी की दावेदारी ठोकना चाहेंगे।

ग्रुप ए– टीएनसीए अध्यक्ष एकादश, हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र।

ग्रुप बी– रेलवे, जम्मू और कश्मीर, ओडिशा और बड़ौदा।

ग्रुप सी– टीएनसीए इलेवन, मुंबई, हरियाणा, बंगाल।

ग्रुप डी– हैदराबाद, पंजाब, मध्य प्रदेश और झारखंड।

मुंबई टीम

आयुष म्हात्रे (कप्तान), मुशीर खान, दिव्यांश सक्सेना, सरफराज खान, सुवेद पार्कर (उप-कप्तान), प्रग्नेश कनपिल्लेवार, हर्ष अघव, साईराज पाटिल, आकाश पारकर, आकाश आनंद (विकेटकीपर), हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), श्रेयस गुरव, यश डिचोलकर, हिमांशु सिंह, रॉयस्टन डायस, सिल्वेस्टर डिसूजा और इरफान उमैर।

Also Read: क्रिकेट जगत में पसरा मातम, दिग्गज खिलाड़ी के पिता की मौत से सदमे में पूरी टीम