The board announced the new coach for the ODI series starting on 21 September, handed over the command to the veteran wicketkeeper batsman

new coach: टीम इंडिया (Team India) का इंग्लैंड दौरा समाप्त हो गया है. भारतीय टीम ने इंग्लैंड में लगातार दूसरी बार सीरीज ड्रा कराने में सफल हुई है. इस दौरे में भले ही भारतीय टीम के लिए नतीजे आये हो लेकिन पिछले कुछ समय से जब से गंभीर ने कोचिंग संभाली है तब से टीम इंडिया को टेस्ट में नतीजे नहीं मिले है जो एक चिंता का विषय है.

21 सितम्बर से शुरू होने वाली वनडे सीरीज के पहले बोर्ड ने कोच बदल दिया है और इस दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज को कोचिंग की जिम्मेदारी सौंपी है. तो चलिए जानते है कौन दिग्गज विकेटकीपर नया कोच (new coach) बना है.

टिम नीलसन को बनाया गया ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 का new coach

आपको बता दें, कि भारत की अंडर 19 (India U-19) टीम इस साल सितम्बर में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगी. जहाँ पर इंडिया अंडर 19 और ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 (IND U-19 vs AUS U-19) के बीच वनडे और मल्टी डे फॉर्मेट की सीरीज खेली जाएगी. जिसके लिए बोर्ड ने तारीखों का ऐलान भी कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) ने नए कोच का ऐलान किया है.

ऑस्ट्रेलिया ने इंडिया अंडर 19 के लिए पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज टिम नीलसन (Tim Nielsen) को कोच बनाया है. टिम नीलसन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज है और उनके पास कोचिंग का भी अच्छा ख़ासा अनुभव है. वो साल 2007 से 2011 तक ऑस्ट्रेलिया के कई बार अस्सिटेंट कोच बने रहे थे.

पाकिस्तान के रेड बॉल हाई परफॉरमेंस सेण्टर के भी थे कोच

वो कई सालों तक क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के हाई परफॉरमेंस सेण्टर के हेड भी रहे थे. जिसके बाद साल 2024 की फरवरी में उन्होंने अपने मैनेजर पद से इस्तीफा दे दिया था. वो कुछ समय तक तो जेसन गिलस्पी (Jason Gillispee) के साथ पाकिस्तान के रेड बॉल क्रिकेट हाई परफॉरमेंस कोच भी रहे थे.

ऐसा रहा है टिम नीलसन का प्रदर्शन

टिम नीलसन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए कभी नहीं खेला लेकिन घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. टिम नीलसन ने 101 मैचों में 26.06 की औसत से 3805 रन बनाये है. जबकि फर्स्ट क्लास में उन्होंने 51 मैचों में 18.25 की औसत से 639 रन बनाये थे.

इंडिया अंडर 19 के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम

साइमन बज, एलेक्स टर्नर, स्टीव होगन, विल मालजचुक, यश देशमुख, टॉम होगन, आर्यन शर्मा, जॉन जेम्स, हेडन शिलर, चार्ल्स लैचमंड, बेन गॉर्डन, विल बायरोम, केसी बार्टन, एलेक्स ली यंग, जेडन ड्रेपर

रिजर्व: जेड हॉलिक, टॉम पैडिंगटन, जूलियन ओसबोर्न

Also Read: यौन उत्पीड़न के आरोप में पाकिस्तानी खिलाड़ी हुआ गिरफ्तार, बोर्ड ने किया निलंबित