Team India: टीम इंडिया (Team India) को इस साल ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है. ऑस्ट्रेलिया का दौरा किसी भी टीम के लिए काफी अहम होता है. पिछले एक दशक से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच काफी कड़ी टक्कर देखने को मिली है. जिसकी वजह से इस राइवलरी के ऊपर सबकी नजर रहती है.

[thumbnail]

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय सेलेक्टर्स ने टीम का ऐलान कर दिया है. इस सीरीज के लिए बीसीसीआई ने रोहित शर्मा और शुभमन गिल को नहीं बल्कि चेन्नई के इस युवा खिलाड़ी को कप्तान बनाया है. तो चलिए जानते हैं कि उनके अलावा और किसे टीम में जगह दी गयी है.

आयुष म्हात्रे को बनाया गया Team India का कप्तान

दरअसल इस साल न सिर्फ टीम इंडिया की सीनियर टीम को ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है बल्कि अंडर 19 टीम भी ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगी. साल 2026 की शुरुआत में ही अंडर 19 वर्ल्ड कप होना है जिसके लिए टीम इंडिया तैयार हो सकें इसलिए टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया का दौरा कर रही है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम को वनडे और मल्टीडे फॉर्मेट की सीरीज खेलनी है.

इसके लिए चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के स्टार बल्लेबाज आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre) को कप्तान बनाया गया है. आयुष म्हात्रे ने आईपीएल में काफी शानदार प्रदर्शन किया था. जिसके बाद उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ भी शानदार फॉर्म दिखाई थी. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने वनडे सीरीज जीती थी जबकि मल्टी डे फॉर्मेट सीरीज ड्रा रही थी. आयुष म्हात्रे, इंग्लैंड के खिलाफ हुए दो टेस्ट सीरीज हाईएस्ट स्कोरर थे. उन्होंने इस सीरीज में 340 रन बनाये थे.

वैभव भी है टीम का हिस्सा

वहीँ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में वैभव सूर्यवंशी को भी मौका दिया गया है. वैभव ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से सभी को हैरान करके रख दिया था. वो वनडे फॉर्मेट में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए थे. वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में 355 रन बनाये थे.

कब है सीरीज?

S.No.Date (From)Date (To)MatchVenue
1Sun21-Sep  One Day 1Norths
2Wed24-Sep  One Day 2Norths
3Fri26-Sep  One Day 3Norths
4Tue30-SepFri3-Oct Multi Day 1Norths
5Tue07-OctFri 10-OctMulti Day 2Mackay

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की टीम

आयुष म्हात्रे (कप्तान), विहान मल्होत्रा (उपकप्तान), वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, नमन पुष्पक, हेनिल पटेल, डी दीपेश, किशन कुमार, अनमोलजीत सिंह, खिलान पटेल, उधव मोहन, अमन चौहान

स्टैंडबाई प्लेयर्स- युधाजीत गुहा, लक्ष्मण, बी.के. किशोर, अलंकृत रापोल, और अर्नव बुग्गा।

Also Read: https://hindi.icccricketschedule.com/cricket/news/team-announced-for-africa-t20-series-6-unmarried-players-got-a-chance-in-the-14-member-squad/