एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) को लेकर बना हुआ सस्पेंस अब समाप्त हो चुका है। एशिया कप 2025 का आयोजन इसी साल सितम्बर में किया जाएगा। एशिया कप 2025 के होस्टिंग राइट्स भले ही इंडिया के पास है लेकिन ये टूर्नामेंट इंडिया में नहीं आयोजित होगा। टीम इंडिया (Team India) एशिया कप की डिफेंडिंग चैंपियन है और उनका लक्ष्य अपने ताज को डिफेंड करने का है।

[thumbnail]

जिसके लिए टीम ने जोरों शोरों से तैयारी शुरू कर दी है। एशिया कप के लिए भारतीय टीम ने अपने दल को चुन लिया है जिसकी कमान हार्दिक पांड्या को दी गई है। तो चलिए जानते हैं कि एशिया कप के लिए टीम में हार्दिक के नेतृत्व में किन खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।

हार्दिक संभालेंगे Asia Cup 2025 में कमान

एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर को होगी। इस टूर्नामेंट को शुरू होने में ज्यादा दिन नहीं है। ऐसे में टाइम्स नाउ जैसे प्रमुख मीडिया संस्थान ने एशिया कप के लिए भारत की टीम चुनी है, जिसमें उन्होंने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को कप्तान बनाया है। हार्दिक पांड्या इसके पहले भी टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके है। हार्दिक की कप्तानी में टीम इंडिया को सफलता भी मिली है।

हार्दिक को कप्तान बनाने का मुख्य कारण भारतीय टीम के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) चोट से पूरी तरह नहीं उभरे है। सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) के तुरंत बाद सर्जरी कराई थी और वो एशिया कप में हिस्सा लेने के लिए पूरी तरह से फिट नहीं हो पाएंगे, इसलिए उन्हें टीम में जगह नहीं दी गई है। सूर्या की निगाह अगले साल भारत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) पर है, ऐसे में सूर्यकुमार यादव एशिया कप में बिना पूरी तरह से फिट हुए खेलकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहेंगे।

सूर्या की चोट बनी एशिया कप खेलने के लिए रोड़ा

Fastest T20i Century for India
Suryakumar Yadav

सूर्यकुमार यादव की गैरहाजिरी में हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया की कमान सौंपी गई है। वो ही इकलौते ऐसे विकल्प है जिनके पास कप्तानी का अच्छा खास अनुभव है और उनकी कप्तानी में न सिर्फ टीम इंडिया को बल्कि आईपीएल में गुजरात टाइटंस और इस साल मुंबई इंडियंस को भी नतीजे देखने को मिले थे। जब मुंबई की टीम शुरुआती 5 मुकाबलों में हार के बाद भी प्लेऑफ में पहुंचने में सफल हो गई थी।

Shubhman Gill
Shubhman Gill

शुभमन गिल की हुई टी20 टीम में वापसी

टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान और व्हाइट बॉल फॉर्मेट में उपकप्तान शुभमन गिल की भी टी20 टीम में वापसी हो सकती है। गिल ने आखिरी बार पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज खेली थी जिसके बाद से टेस्ट क्रिकेट और उसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी को मद्देनजर रखते हुए उन्हें आराम दिया गया था। लेकिन अब टी20 वर्ल्ड कप जैसे जैसे पास आ रहा है इसलिए उनकी टीम में वापसी हो सकती है।

टाइम्स नाउ द्वारा एशिया कप के लिए चुनी गई टीम इंडिया

हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुबमन गिल, संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा/यश दयाल/प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।