Australia Tour: ऑस्ट्रेलिया का समर सीजन शुरू होने वाला है. इस बार ऑस्ट्रेलिया का होम सीजन बहुत अहम होने वाला है. क्योंकि इस साल क्रिकेट की सबसे पुरानी और बड़ी राइवलरी एशेज भी होनी है. लेकिन उसके पहले भारतीय टीम भी ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए बोर्ड ने टीम का ऐलान कर दिया है.

[thumbnail]

ऑस्ट्रेलिया दौरे (Australia Tour) के लिए टीम में मैथिल ब्राह्मण को भी टीम में डेब्यू करने का मौका दिया गया है. तो चलिए जानते हैं कि कौन है वो मैथिल ब्राह्मण खिलाड़ी जिसे ऑस्ट्रेलिया दौरे में डेब्यू करने का मौका मिलेगा और टीम में किसे मौका दिया गया है.

टॉप एन्ड टी20 टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी नेपाल की टीम

आपको बता दें, कि इस साल नेपाल की टीम भी ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी. लेकिंन वो टॉप एन्ड टी20 टूर्नामेंट में पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी. ये पहली बार है जब नेपाल की टीम इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही है. ये टूर्नामेंट 14 अगस्त से लेकर 24 अगस्त तक खेला जायेगा. जिसमें 11 टीमें शिरकत कर रही होंगी. इस टूर्नामेंट के लिए नेपाल ने अपनी मजबूत टीम भेजी है जबकि बांग्लादेश और पाकिस्तान ने अपनी ए टीमों को ऑस्ट्रेलिया भेजा है.

Australia Tour पर अपना जोहर दिखाएँगे गुलशन

बताते चलें, कि नेपाल की टीम में जिस मैथिल ब्राह्मण को जगह दी गयी है वो कोई और नहीं बल्कि गुलशन कुमार झा है. गुलशन कुमार का जन्म नेपाल के सरलाही में हुआ था. गुलशन ऑलराउंडर खिलाड़ी है और उनके टीम में रहने से टीम का बैलेंस काफी अच्छा हो जाता है. गुलशन का ये पहला ऑस्ट्रेलिया दौरा है और वो इसमें अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेंगे.

उन्होंने इसके पहले ही नेपाल की टीम के लिए डेब्यू कर लिया है लेकिन ऑस्ट्रेलिया में वो किसी टूर्नामेंट में पहली बार खेल रहे होंगे. गुलशन ने भारत के खिलाफ एशिया कप 2023 एशिया कप में छोटी लेकिन तेज पारी खेली थी और अपने टैलेंट की झलक दिखाई थी. गुलशन मात्र 19 साल के है.

शानदार है गुलशन का प्रदर्शन

गुलशन ने अभी तक नेपाल के लिए इतनी कम उम्र में ही काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. उनके रिकॉर्ड भी अच्छे है. गुलशन ने वनडे क्रिकेट में 37 मुकाबलों में 29.91 की औसत से 718 रन बनाये है जबकि वनडे में गेंदबाजी में उन्होंने 31.63 की औसत से 33 विकेट लिए है. वहीँ उन्होंने 42 टी20 अंतराष्ट्रीय मुकाबलों में 22.50 की औसत और 141 के स्ट्राइक रेट से 495 रन बनाये है जबकि गेंदबाजी में उन्होंने 24.21 की औसत से 23 विकेट लिए है.

टॉप एन्ड टी20 टूर्नामेंट के लिए नेपाल की टीम

रोहित कुमार पौडेल (कप्तान), दीपेंद्र सिंह ऐरी, आसिफ शेख, संदीप लामिछाने, कुशल भुर्टेल, कुशल मल्ला, गुलशन कुमार झा, आरिफ शेख, भीम शर्की, रूपेश सिंह, सोमपाल कामी, नंदन यादव, करण केसी, रिजन ढकाल, लोकेश बम और ललित नारायण राजबंशी।

Also Read: https://hindi.icccricketschedule.com/cricket/news/team-announced-for-africa-t20-series-6-unmarried-players-got-a-chance-in-the-14-member-squad/