Home क्रिकेट New Zealand Cricket: 17 साल का करियर, 30 शतक और 87 अर्धशतक,...

New Zealand Cricket: 17 साल का करियर, 30 शतक और 87 अर्धशतक, कीवी खिलाड़ी ने नौकरी लगते ही क्रिकेट को कह दिया अलविदा

154

New Zealand Cricket: क्रिकेट जगत में कुछ खिलाड़ी ऐसे होते हैं, जो उम्र के आखिरी पड़ाव तक रिटायमेंट का फैसला नहीं कर पाते हैं, तो कुछ ऐसे खिलाड़ी भी होते हैं, जो अपने खेलने की सही उम्र में अचानक ही क्रिकेट छोड़ने का मन बना लेते हैं। दुनिया में ऐसे कईं क्रिकेटर्स हैं, जिनके संन्यास लेने की उम्र ने हैरान किया है, लेकिन कुछ ही ऐसे क्रिकेटर्स रहे हैं, जिनके संन्यास लेने की वजह ने हर किसी को सोचने पर मजबूर कर डाला हो। ऐसे ही क्रिकेटर्स में एक नया नाम जुड़ गया है, जिन्होंने 17 साल के एक लंबे करियर को अलविदा कह दिया।

New Zealand Cricket
George Worker

न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज जॉर्ज वर्कर ने क्रिकेट को कहा अलविदा

इस क्रिकेटर ने अपनी उम्र के 17 साल क्रिकेट फील्ड में गुजार दिए। जिन्होंने अपने करियर में 30 शतक लगाए तो वहीं 87 अर्धशतक लगाने मे कामयाब रहे और ऐसे खिलाड़ी ने अचानक ही अपनी नौकरी लगने के चलते क्रिकेट करियर को बाय-बाय कह दिया। यहां पर हम न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज रहे जॉर्ज वर्कर की बात कर रहे हैं, जिन्होंने भले ही न्यूजीलैंड के लिए ज्यादा इंटरनेशनल मैच नहीं खेले हैं, लेकिन डोमेस्टिक क्रिकेट में वो बड़ा नाम रहे हैं।

New Zealand Cricket
George Worker

ये भी पढ़े-Team India: बीसीसीआई ने आखिरकार मान ली गौतम गंभीर की बात, गंभीर के दोस्त को मिली टीम इंडिया में बड़ी जिम्मेदारी

जॉर्ज वर्कर ने न्यूजीलैंड के लिए खेले 10 वनडे और 2 टी20 मैच

न्यूजीलैंड के 34 साल के स्टार बल्लेबाज जॉर्ज वर्कर ने क्रिकेट को पूरी तरह से अलविदा कहने का फैसला कर लिया है। जॉर्ज वर्कर पिछले करीब 17 साल से क्रिकेट में एक्टिव रहे हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड की टीम की जर्सी में 10 वनडे और 2 टी20 मैच खेले हैं। जॉर्ज वर्कर ने 2015 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था। जहां उन्होंने पहले ही मैच में जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 फॉर्मेट में 38 गेंद में 62 रन की पारी खेली थी। इसके बाद जॉर्ज को लगातार मौके नहीं मिल सके। वर्कर को आखिरी बार 2022 में वनडे में मौका मिला था।

एक कंपनी में नौकरी लगने के बाद छोड़ा क्रिकेट का साथ

जॉर्ज वर्कर ने क्रिकेट को छोड़ने का फैसला करने के बाद बताया कि “17 सालों तक प्रोफेशनल क्रिकेट खेलने के बाद मैं इस खेल से अपने संन्यास का एलान करता हूं। इस फैसले के साथ मेरे जीवन का एक अध्याय समाप्त होता है और एक नए अध्याय की शुरुआत होती है।” जॉर्ज वर्कर की एक इन्वेस्टमेंट कंपनी ‘फोरसिद बार’ में जॉब लग गई है। उन्होंने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस कंपनी ने उन्हें एक बहुत बढ़िया ऑफर दिया है। वो उसी जुनून के साथ अपनी नौकरी करेंगे, जिस तरह क्रिकेट खेलते आए हैं. ‘फोरसिद बार’ कंपनी में फाइनेंशियल सर्विस, वेल्थ मैनेजमेंट, पोर्टफोलियो मैनेजमेंट और शेयर ब्रोकिंग जैसा काम किया जाता है।

जॉर्ज वर्कर ने 17 साल के करियर में 30 शतक और 87 अर्धशतक जड़े

जॉर्ज वर्कर की बात करें तो वो उन्हें न्यूजीलैंड की टीम के लिए 10 वनडे मैच खेलने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने 34 की औसत से 272 रन बनाए। वहीं 2 टी20 इंटरनेशनल मैच में वर्कर ने 2 मैच में 90 रन बनाए। उन्होंने अपने पूरे करियर का डेब्यू 2007 में टी20 फॉर्मेट मे किया। जिसके बाद उन्होंने 126 प्रथम श्रेणी मैच, 169 लिस्ट ए मैच और 154 टी20 मैच खेले। इस दौरान उन्होंने अपने करियर में तीनों ही फॉर्मेट में मिलाकर कुल 30 शतक लगाए तो वहीं 87 अर्धशतक अपने नाम किए।