नामीबिया T20I के लिए टीम का हुआ ऐलान, बोर्ड ने 39 वर्षीय दिग्गज को बनाया कप्तान

Namibia T20I: एक तरफ जहां टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ी यूएई में एशिया कप 2025 के एडिशन में अपना पहला मुकाबला खेलने से पहले टूर्नामेंट के लिए अपनी तैयारियों को पुख्ता कर रही है. वहीं दूसरी तरफ हाल ही में बोर्ड ने सितंबर के महीने में नामीबिया (Namibia T20I) के साथ होने वाले टी20I सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया है. जिसमें सेलेक्शन कमेटी ने कप्तानी की जिम्मेदारी 39 वर्षीय दिग्गज को सौंपी है.

नामीबिया के साथ होगी 3 टी20 मैचों की सीरीज

नामीबिया और ज़िम्बाब्वे (NAM VS ZIM) के बीच में 15, 16 और 18 सितंबर को क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. जिसके लिए ज़िम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में हेड कोच जस्टिन सिमंस (Justin Simmons) की अगुवाई में 15 सदस्यीय टीम का चयन किया है जो नामीबिया के साथ 4 दिनों के अंतराल में 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी.

यह भी पढ़े: टीम इंडिया के दिग्गज ने हेड कोच के पद से दिया इस्तीफा

बोर्ड ने सिकंदर रजा को बनाया टीम का कप्तान

ज़िम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने अपने घरेलू मैदान पर नामीबिया (Namibia T20I) के साथ होने वाले 3 टी20 मैचों की सीरीज के लिए कप्तान के तौर पर सिकंदर रज़ा (Sikandar Raza) को ही चुना है. सिकंदर रज़ा की बात करें तो वो ज़िम्बाब्वे के लिए खेलने वाले एक ऐसे ग्लोबल स्टार है जो इस समय दुनिया भर में हो रही है लगभग सभी टी20 लीग में खेल रहे है. सिकंदर रज़ा की बात करें तो उन्हें बोर्ड ने 39 की उम्र में भी ज़िम्बाब्वे की टीम की कप्तानी प्रदान की है.

नामीबिया टी20I सीरीज के लिए ज़िम्बाब्वे का टीम स्क्वॉड

सिकंदर रज़ा (कप्तान), ब्रायन बेनेट, रयान बर्ल, ब्रैड इवांस, ट्रेवर ग्वांडू, टिनोटेंडा मापोसा, तदिवानाशे मारुमनी, वेलिंगटन मसाकाद्जा, टोनी मुनयोंगा, ताशिंगा मुसेकिवा, ब्लेसिंग मुज़ारबानी, डायोन मायर्स, रिचर्ड नगारवा, ब्रेंडन टेलर और सीन विलियम्स

यह भी पढ़े: ZIM VS SL SECOND ODI LIVE: श्रीलंका रचेगी इतिहास या ज़िम्बाब्वे करेगी पलटवार, जानें एक क्लिक में फुल मैच डिटेल्स

पूरे लेख को पढ़ें

क्रिकेट की हर खबर हिंदी में पढ़ते रहें। ताज़ा अपडेट, विश्लेषण और विशेषज्ञ राय के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाएं।

पूरा लेख पढ़ें
ब्रेकिंग

Breaking News Today

Prem Kant Jha

मेरा नाम प्रेम कांत झा है. मैं पीछे 4 वर्षों से खेल पत्रकारिकता के फील्ड से जुड़ा हुआ है. मेरे द्वारा लिखे गए कुछ स्टोरी ने हाल के समय में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काफी सारा ट्रैफिक हासिल किया है. ऐसे में अब मैं icccricketschedule के साथ बतौर राइटर और कंटेंट मैनेजर अपने करियर को आगे बढ़ा रहा हूँ. अगर आप मुझसे कांटेक्ट करना चाहते है तो आप jhaa8954@gmail.com पर मेल पर सकते है.