MS Dhoni Brother: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी आज उस मुकाम पर खड़े हैं जहां वर्ल्ड क्रिकेट में उन्हें बड़े भाई जैसा प्यार मिलता है। क्रिकेट जगत के आज के दौर के छोटे से बड़े हर एक क्रिकेटर जब माही से मिलता है तो उनके पास टिप्स लेने पहुंच जाता है। एमएस धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से तो संन्यास ले लिया है, लेकिन आईपीएल के दौरान जब धोनी की टीम के सामने कोई विरोधी टीम होती है, तो उस टीम के कईं खिलाड़ी इस दिग्गज से मेंटॉर की तरह सलाह लेते हैं।
क्या धोनी के बड़े भाई नरेन्द्र सिंह धोनी को जानते हैं आप?
मेंटॉर को एक बड़े भाई की तरह कहा जा सकता है। अब धोनी ने कईं क्रिकेटर्स के बड़े भाई हैं, तो धोनी का अपना बड़ा भाई कौन है? कौन है जो इस लीजेंड प्लेयर के साथ पूरा बचपन गुजारा था? आज धोनी के बड़े भाई के बारे में बात करते हैं, जिससे लगता है कि कईं लोग अनजान होंगे। महेन्द्र सिंह धोनी के भी बड़े भाई हैं और वो माही से करीब 10 साल बड़े हैं, नरेन्द्र सिंह धोनी… भले ही धोनी के करियर में इस शख्स का ज्यादा जिक्र नहीं होता है, लेकिन छोटे भाई के करियर में बड़े भाई का योगदान किसी से अनजान नहीं है।
धोनी के बड़े भाई ने मूवी में रोल ना होने को लेकर कही बड़ी बात
सालों बाद एमएस धोनी के बड़े भाई नरेन्द्र सिंह धोनी का एक इंटरव्यू सामने आया है, जिसमें उन्होंने अपने छोटे भाई माही से रिश्तों से लेकर कईं बातों का जिक्र किया। महेन्द्र सिंह धोनी के बड़े भाई नरेन्द्र सिंह धोनी का अपने भाई पर बनी फिल्म में रोल नहीं दिखाया। एमएस धोनी ‘द अनटोल्ड स्टोरी’ में माही के माता-पिता का रोल दिखाया गया, लेकिन उनके बड़े भाई का रोल इसमें नहीं रहा। इसे लेकर नरेन्द्र सिंह धोनी ने इंटरव्यू में कहा कि, “मैं इस पर क्या ही कह सकता हूं। ये निर्देशक की मर्जी थी। मेरा माही की जिंदगी में ऐसा कोई योगदान भी नहीं था कि मेरा रोल मूवी में हो। मूवी वो माही के बारे में थी, उसके परिवार को लेकर नहीं थी।“
बड़े भाई ने बताया कैसे हैं उनके छोटे माही के साथ कैसे है रिश्तें
नरेन्द्रव सिंह धोनी ने सबसे बड़ी बात एमएस धोनी के साथ रिश्तें को लेकर कही, जिसमें उन्होंने दिल छू लेने वाली बात कहते हुए कहा कि, “मैं धोनी से 10 साल बड़ा हूं। इस वजह से भी हम थोड़ा दूर हैं। जब उसने क्रिकेट खेलना शुरू किया था, तब मैं पढ़ाई के लिए जा चुका था। मैं कुमाऊं यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहा था। मैं हमेशा माही के साथ हूं। मेरा लगाव उसके साथ है और उसे फिल्म में दिखाना मुश्किल है।“
कब देखते हैं माही के मैच, भाई ने किया खुलासा
इसके बाद धोनी के बड़े भाई ने अपने छोटे भाई माही के मैच देखने जाने को लेकर कहा कि, “मैं जब छुटियों में वापस आता था तो माही को खेलते हुए देखता था। मैंने उसके कई मैच देखें हैं। एक बार उसने लोकल टूर्नामेंट में एक ही ओवर में 5 चौके मारे थे। मैंने वो मैच भी देखा था। वो बहुत अच्छा खेला था। मेरे और उसके बीच कोई भी मनमुटाव नहीं है। हमारे रिश्ते अच्छे हैं और मुझे उस पर गर्व है। उसने अपनी मेहनत से ये सब हासिल किया है।“