Home क्रिकेट Team India: रोहित शर्मा को कप्तानी देने वाले शख्स का छलका दर्द,...

Team India: रोहित शर्मा को कप्तानी देने वाले शख्स का छलका दर्द, कहा- ‘टीम इंडिया के वर्ल्ड चैंपियन बनते ही लोगों ने कर दिया गाली देना बंद’

320

Team India: रोहित शर्मा (Rohit Sharma)… वो कप्तान जिन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket team) और फैंस के उस सपने को पूरा किया, जो पिछले 11 साल से आंखों में संजोए था। उस सूखे को खत्म किया, जो हर भारतीय इंतजार कर रहा था। ये सपना है आईसीसी इवेंट जीताने का… भारतीय क्रिकेट टीम ने 2013  से 2024 तक महेन्द्र सिंह धोनी और विराट कोहली ने लंबे समय तक टीम की कमान संभाली, लेकिन टीम इंडिया को कामयाबी नहीं मिल सकी, लेकिन वो इंतजार रोहित शर्मा ने खत्म करते हुए खिताब दिलाया।

Team India
Rohit Sharma Trophy

रोहित शर्मा ने खत्म किया 11 साल का इंतजार, विराट की जगह बने थे कप्तान

भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के खिताब को रोहित शर्मा की कप्तानी में अपने नाम किया। जिसके बाद रोहित शर्मा हर किसी की आंखों के तारे बन गए हैं। हिटमैन को टीम इंडिया की कमान साल 2021 में भारतीय टीम के टी20 वर्ल्ड कप में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद मिली। तब विराट कोहली को हटाकर टीम की कप्तानी रोहित शर्मा को सौंप दी गई। जिसके बाद रोहित शर्मा धीरे-धीरे भारतीय टीम के तीनों ही फॉर्मेट के कप्तान बन गए।

Team India
Rohit Sharma Trophy

ये भी पढ़े-  IND vs PAK:टीम इंडिया 15 दिन के अंदर दूसरी बार बनी चैंपियन, युवराज की सेना ने पाक को पस्त कर जीता खिताब

सौरव गांगुली ने बनाया था रोहित को कप्तान, अब दादा को छलक पड़ा दर्द

रोहित शर्मा को कप्तानी देने का विचार किसका था, कौन है वो शख्स जिसने हिटमैन को टीम इंडिया का कप्तान बनाया… क्या जानते हैं आप? रोहित शर्मा को टीम इंडिया की कप्तानी देने के पीछे पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली थे। गांगुली ने ही बीसीसीआई के अध्यक्ष रहते हुए रोहित शर्मा को कप्तान बनाया। तब सौरव गांगुली को इस फैसले के लिए आलोचना का शिकार बनना पड़ा था, लेकिन अब जब रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने टी20 वर्ल्ड कप जीत लिया है, तो दादा का दर्द छलक पड़ा है। सौरव गांगुली ने इसे लेकर बड़ी बात कही है, जहां उन्होंने दो-टूक अंदाज में कहा कि रोहित ने टीमं इंडिया को चैंपियन बनाया तो अब उन्हें लोगों ने गाली देना बंद कर दिया है।

दादा ने कहा- अब लोगों ने गाली देना कर दिया है बंद

पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि, जब मैंने रोहित शर्मा को भारतीय टीम की कप्तानी सौंपी तो सभी ने मेरी आलोचना की। अब जब भारत ने टी20 वर्ल्ड कप जीत लिया है, तो सभी ने इसके लिए मुझे गाली देना बंद कर दिया है। सच कहूं तो मुझे लगता है कि हर कोई भूल गया है कि वह मैं ही था जिसने रोहित शर्मा को भारतीय टीम का कप्तान नियुक्त किया था।”