Marufa Akther:  महिला क्रिकेट में हुई बुमराह-स्टार्क से भी खतरनाक बॉलर की एन्ट्री, इनस्विंग से बल्लेबाजों के उड़े होश

Marufa Akther:  क्रिकेट जगत में मौजूदा वक्त में टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ऑस्ट्रेलिया के स्टार फास्ट बॉलर मिचेल स्टार्क किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं, ये दो वो गेंदबाज हैं, जो इस वक्त क्रिकेट के सबसे खतरनाक और बल्लेबाजों का खौफ माने जाते हैं। इन दोनों ही दिग्गज गेंदबाजों की गेंदबाजी ऐसी धार है कि बल्लेबाजों के होश तक उड़ जाते हैं और ये किसी डरावने सपनें से कम नहीं माने जाते हैं।

बुमराह-स्टार्क जैसी खतरनाक बॉलर की महिला क्रिकेट में एन्ट्री

इंटरनेशनल क्रिकेट से लेकर आईपीएल तक जसप्रीत बुमराह और मिचेल स्टार्क का जबरदस्त बोलबाला देखने को मिल रहा है। इनकी स्विंग इतनी खतरनाक होती है कि बल्लेबाज के पसीने निकल जाते हैं। लेकिन अब वुमेंस क्रिकेट में भी जसप्रीत बुमराह और मिचेल स्टार्क जैसी खतरनाक स्विंग गेंदबाज की एन्ट्री हो चुकी है, जिसमें इन दोनों खूंखार गेंदबाजों जैसी पैनी धार नजर आयी है।

यह भी पढ़े- बोर्ड ने किया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान, इन 2 स्टार खिलाड़ी को पहली बार किया गया शामिल

बांग्लादेश की महिला खिलाड़ी मारूफा अख्तर की खतकनाक स्विंग गेंदबाजी

जी हां…. आपने सही पढ़ा। आईसीसी वुमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 में एक 20 साल की बॉलर ने अपनी बॉलिंग से बैटर्स के होश उड़ा दिए। जिसकी स्विंग इतनी जबरदस्त है कि बल्लेबाज के लिए बचने का कोई मौका नहीं है। यहां पर बांग्लादेश की युवा फास्ट बॉलर मारूफा अख्तर की बात कर रहे हैं। जिसने पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ खतरनाक बॉलिंग के उनकी बैटर के होश फिके कर दिए।

पाकिस्तान के खिलाफ मारूफा की स्विंग से हैरान क्रिकेट जगत

बांग्लादेश की अनजान 20 साल की गेंदबाज मारुफा अख्तर ने अपनी घातक गेंदबाजी से पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए इस मैच के पहले ही ओवर में दो बल्लेबाजों को गोल्डन डक पर पवेलियन की राह दिखा दी। ओपनर ओमैमा सोहेल उनकी स्विंग के आगे हैरान रह गई और अपना विकेट गंवा बैठी। मारूफा की यह गेंद ऑफ स्टंप से काफी बाहर टप्पा लेकर अंदर की ओर तेजी आकर लेग स्टंप से उड़ा देती है। इस विकेट के बाद नंबर-3 पर पाकिस्तान के लिए सिदरा अमीन खेलने आती है, लेकिन पहली ही गेंद पर सिदरा के भी होश हवा हो जाते हैं और वो भी ओमैमा की तरह ही बोल्ड हो जाती है। मुरूफा अपने पहले ही ओवर की लगातार दो गेंद में दो खतरनाक इनस्विंग से दो बल्लेबाजों को आउट कर चर्चा का केन्द्र बन चुकी है।  

बांग्लादेश की 20 साल की गेंदबाज मारुफा अख्तर की इस बेहतरीन इनस्विंग गेंदबाजी ने हर किसी आश्चर्य में डाल दिया है। क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने तो इसकी तुलना पुरुष क्रिकेट के मौजूदा समय के दो सबसे धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मिचेल स्टार्क से करते हुए मारूफा की गेंद की धार इन दोनों खूंखार गेंदबाजों जैसी बता डाली है।