Team India: करुण नायर (Karun Nair) जिन्हें टीम इंडिया के लिए इंग्लैंड दौरे पर लगभग 8 साल के बाद प्लेइंग 11 में खेलने का मौका मिला लेकिन वापसी करते हुए स्टार बल्लेबाज करुण नायर का प्रदर्शन काफी साधारण रहा और उन्होंने पूरे दौरे पर सिर्फ 1 अर्धशतकीय पारी खेली.
वहीं दूसरी ओर भारतीय क्रिकेट में एक और ऐसा खिलाड़ी है जो करुण नायर की तरह ही अपने इंटरनेशनल करियर में सेकंड चांस डिज़र्व करता है लेकिन कोच गंभीर (Gautam Gambhir) शायद ही उन्हें कभी टीम इंडिया (Team India) में वापसी करने का मौका दे. अगर आप भी जानना चाहते है कि वो कौन सा खिलाड़ी है तो आप नीचे दिए गए सेक्शन को देख सकते है.
युजवेंद्र चहल डिज़र्व करते है सेकंड चांस
एक समय पर वर्ल्ड क्रिकेट नंबर 1 लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मुकाबला साल 2023 में वेस्टइंडीज दौरे (West Indies Tour) पर खेलने को मिला था. उसके बाद से लेकर अब तक युजवेंद्र चहल को टीम इंडिया (Team India) के लिए एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है. ऐसे में आईपीएल (IPL) क्रिकेट में जिस तरह से युजवेंद्र चहल का प्रदर्शन है उसको देखते हुए क्रिकेट समर्थकों का मानना है कि चहल अपने करियर में एक और चांस डिज़र्व करते है.
यह भी पढ़े: एशिया कप से पहले भारतीय क्रिकेट में मची हलचल, इन 2 सेलेक्टर्स की BCCI ने की छुट्टी
टी20 क्रिकेट में शानदार है चहल के आंकड़े
युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने टी20 क्रिकेट में अब तक 80 मुकाबले खेले है, इन 80 टी20 मुकाबले में चहल ने 25.09 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 96 विकेट झटके है. चहल ने इस दौरान अपने करियर में 2 मौके पर 4 विकेट और 1 मौके पर 5 विकेट झटके है. युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के इतने शानदार प्रदर्शन होने के बावजूद उन्हें टी20 क्रिकेट में खेलने का मौका नहीं मिला.
यह भी पढ़े: टीम इंडिया में नहीं मिला मौका, तो स्टार बल्लेबाज ने एशिया कप में हांगकांग से खेलने का किया फैसला