LLC-2: आज से होने जा रही है लीजेंड्स लीग क्रिकेट-2 की शुरुआत, पहले दिन खेला जाएगा ये खास मैच, जानें दोनों टीमों का स्क्वॉड, लाइव स्ट्रिमिंग और टाइमिंग

LLC-2: विश्व क्रिकेट के पूर्व सितारें एक बार फिर से जमीं पर उतरें हैं। एक तरफ रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का बिगुल बज चुका है, जहां क्रिकेट जगत के दिग्गज अपना जलवा दिखा रहे हैं, वहीं आज से एक और टूर्नामेंट की शुरुआत होने जा रही है, जिसमें दुनियाभर के कई रिटायरमेंट खिलाड़ी मैदान में एक बार फिर से अपने पुराने अवतार में नजर आने वाले हैं।

लीजेंड्स लीग क्रिकेट-2 की शुरुआत आज से, खेला जाएगा स्पेशल मैच

भारत के सबसे ऐतिहासिक मैदान कोलकाता ईडन गार्डन में आज से लीजेंड्स लीग क्रिकेट सीजन-2 की शुरूआत होने जा रही है। इस टूर्नामेंट में क्रिकेट जगत के हाल फिलहाल और कुछ साल पहले संन्यास लेने वाले कई बड़े खिलाड़ी खेलते हुए दिखेंगे।

इस इवेंट के दूसरे सीजन की शुरुआत आज से एक स्पेशल मैच के साथ होने जा रही हैं, जिसमें एक तरफ इंडिया महाराजा की टीम होगी, तो वहीं दूसरी तरफ वर्ल्ड जॉयंट्स की टीम होगी। इसके बाद 17 सितंबर से इस टूर्नामेंट की वास्तविक शुरुआत होगी, जहां 4 टीमों के बीच जंग होगी।

इंडिया महाराजा और वर्ल्ड जॉयंट्स के बीच खेला जाएगा मैच

इंडिया महाराजा और वर्ल्ड जॉयंट्स के बीच खेले जाने वाले मैच में एक तरफ इंडिया की कप्तानी वीरेन्द्र सहवाग कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीकाके पूर्व महान ऑलराउंडर जैक कालिस कमान संभालेंगे। इस मैच में क्रिकेट जगत के कई महान खिलाड़ी मैदान में उतरेंगे। लंबे समय के बाद एक बार फिर से अपने कौशल को पेश करेंगे।

मैच की लाइव स्ट्रिमिंग और टाइमिंग

इस खास मैच की बात करें तो ये मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में आज शाम 7.30 बजे से शुरू होगा। इस मैच के साथ ही पूरे टूर्नामेंट का ब्रॉडकास्टिंग पार्टनर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क है। ऐसे में स्टार स्पोर्ट्स के तमाम चैनलों पर मैच का सीधा प्रसारण किया जाएगा।

दोनों टीमों का स्क्वॉड

इंडिया महाराजा:  वीरेन्द्र सहवाग(कप्तान), इरफान पठान, युसुफ पठान, मोहम्मद कैफ, सुब्रमण्यम बद्रीनाथ, पार्थिव पटेल(विकेटकीपर), स्टुअर्ट बिन्नी, एस श्रीसंत, हरभजन सिंह, नमन ओझा(विकेटकीपर), अशोक डिंडा, प्रज्ञान ओझा, अजय जडेजा, आरपी सिंह, जोगिंदर शर्मा, रितिंदर सिंह सोढ़ी

वर्ल्ड जायंट्स: जैक्स कैलिस(कप्तान), , सनथ जयसूर्या, लेंडल सिमंस, हर्शल गिब्स, मैट प्रायर(विकेटकीपर), नाथन मैकुलम, दिनेश रामदीन(विकेटकीपर) जोंटी रोड्स, मुथैया मुरलीधरन, डेल स्टेन, हैमिल्टन मसाकाद्जा, मशरफे मुर्तजा, असगर अफगान, मिशेल जॉनसन, ब्रेट ली , केविन ओब्रायन,

17 अगस्त से होगी 4 टीमों के टूर्नामेंट की शुरुआत

स्पेशल मैच के बाद सभी खिलाड़ियों को 4 टीमों में बांटा गया है, जिसमें गुजराज जॉयंट्स, इंडिया कैपिटल्स, भीलवाड़ा किंग्स और मणिपाल टाइगर्स की टीम खेलेंगी। जिसकी अगुवायी क्रमशः वीरेन्द्र सहवाग, गौतम गंभीर, इरफान पठान और हरभजन सिंह करेंगे।

पूरे लेख को पढ़ें

क्रिकेट की हर खबर हिंदी में पढ़ते रहें। ताज़ा अपडेट, विश्लेषण और विशेषज्ञ राय के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाएं।

पूरा लेख पढ़ें
ब्रेकिंग

Breaking News Today

Kalp Kalal

Kalp Kalal, एक अनुभवी हिंदी खेल पत्रकार हैं, जिन्होंने 10+ साल क्रिकेट और खेल लेखन में बिताए हैं। उन्होंने Star Sports Network के साथ काम करते हुए हजारों लेख लिखे हैं, जो क्रिकेट की गहरी समझ और दिलचस्प कहानियों को दर्शकों तक पहुंचाते हैं। Kalp का लेखन सरल और प्रभावशाली होता है, जिससे वे क्रिकेट प्रशंसकों को खेल से जोड़ने में माहिर हैं। उनकी expertise में शामिल है match analysis, player profiles, और sports updates. उनकी मेहनत और जुनून ने उन्हें हिंदी खेल पत्रकारिता में एक अलग पहचान दिलाई है।