Home क्रिकेट साउथ अफ्रीका छोड़ इंग्लैंड के लिए खेलते दिखाई दिए जैक कैलिस, टेस्ट...

साउथ अफ्रीका छोड़ इंग्लैंड के लिए खेलते दिखाई दिए जैक कैलिस, टेस्ट में जड़ा टी20 स्टाइल शतक

154

England Team: क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन आलराउंडर्स में शीर्ष पर आने वाले साउथ अफ्रीकन जैक कैलिस ने साल 2014 में ही क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। लेकिन अचानक 10 सालों बाद क्रिकेट के मैदान पर उनकी चर्चा तेज हो गई है और इसका कारण इंग्लैंड बनाम श्रीलंका के बीच खेले जा रहे तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच है। चूंकि इस मुकाबले में इंग्लैंड के एक खिलाड़ी ने उन्हीं के अंदाज में खेलते हुए टेस्ट क्रिकेट में टी20 स्टाइल शतक जड़ दिया है। इस शतक के बाद से ही हर जगह सिर्फ एक ही बात चल रही है कि जैक कैलिस साउथ अफ्रीका छोड़ इंग्लैंड के लिए खेल रहे हैं। ऐसे में आइए इस पुरे मामले को समझते हैं और उस खिलाड़ी के बारे में जानते हैं, जिसने यह कारनामा किया है।

england vs sri lanka test match

England Team के इस खिलाड़ी ने मचाया तहलका

दरअसल, इस समय इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है, जिसके दूसरे दिन इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज गस एटकिंसन ने 115 गेंदों में 118 रन की शानदार शतकीय पारी खेलकर कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। उनकी इस पारी को देखने के बाद से सभी फैंस उन्हें जैक कैलिस कह रहे हैं, क्योंकि जैक कैलिस एक बेहतरीन गेंदबाज होने के साथ ही साथ बेहतरीन बल्लेबाज भी थे।

एटकिंसन को जैक कैलिस कहने की बात जो रूट ने शुरू की, रूट ने कहा कि एटकिंसन को खेलते हुए देखना कैलिस जैसे खिलाड़ी को खेलते हुए देखने जैसा है। रूट की इस बात और एटकिंसन की पारी ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है और हर तरफ से लोग उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश सीरीज से पहले टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, दिग्गज तेज गेंदबाज हुआ चोटिल

इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच हो रहे मैच का हाल

इस मुकाबले की बात करें तो इस समय इंग्लैंड की टीम एक अच्छी सिचुएशन में दिखाई दे रही है और सीरीज को 2- 0 से अपने नाम करने की ओर अग्रसर हो रही है। इस मुकाबले में इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 427 रन बनाए हैं, जिसका पीछा कर रही श्रीलंकाई टीम 195 रनों के स्कोर पर 9 विकेट गंवा बैठी है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि श्रीलंकाई टीम जल्द ही ऑल आउट हो सकती है और ऑल आउट होने के साथ ही मुकाबले को हारने के कगार पर पहुंच सकती है।

यह भी पढ़ें: भारत पहुंची अफगानिस्तान क्रिकेट टीम, 19 तारिख को बांग्लादेश से नहीं बल्कि 9 सितम्बर से होगा मैच