Home क्रिकेट IPL Schedule 2024: आईपीएल शेड्यूल को लेकर आयी बड़ी अपडेट, इस दिन...

IPL Schedule 2024: आईपीएल शेड्यूल को लेकर आयी बड़ी अपडेट, इस दिन से शुरू हो सकता है आईपीएल 2024

1749

IPL Schedule 2024: क्रिकेट की सबसे रोमांचक टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग का अगले साल 17वां सत्र होने जा रहा है। इस ग्रैंड टी20 लीग लीग के 2024 के सीजन से पहले हर किसी का ध्यान इस समय मंगलवार को होने वाले मिनी ऑक्शन पर है। 19 दिसंबर को दुबई में होने वाले मिनी ऑक्शन के बीच आईपीएल के अगले सीजन को लेकर एक बहुत बड़ी अपडेट देखने को मिली है। जिसके बाद अब आईपीएल के फैंस अपनी सीट के बेल्ट बांध लेंगे।

IPL Schedule 2024
IPL Schedule 2024

आईपीएल के अगले सीजन की शुरुआत 22 मार्च 2024 तक होने की संभावना

इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का इंतजार कर रहे फैंस को एक बड़ी खबर मिली है, जहां आईपीएल के इस सत्र के लिए होने वाले ऑक्शन के बीच इस मेगा टी20 लीग के अगले साल होने वाले सीजन का संभावित शेड्यूल (IPL Schedule 2024)  सामने आ गया है। वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे रोचक लीग के 2024 के सत्र की शुरुआत 22 मार्च से हो सकती है। रिपोर्ट्स के अनुसार इस लीग का संभावित शेड्यूल (IPL 2024 tentative window) बताया गया है, जिसमें माना जा रहा है कि ये सत्र 22 मार्च से मई के आखिरी सप्ताह के बीच संपन्न कराया जाएगा।

IPL 2024 Schedule
IPL 2024 Schedule

ये भी पढ़े-IPL 2024 Update:  आईपीएल 2024 में फैंस को मिली खुशखबरी, इन देशों के खिलाड़ी पूरे सीजन रहेंगे उपलब्ध

22 मार्च से मई 2024 के आखिरी सप्ताह के बीच संपन्न होगा 17वां सत्र

क्रिकेट की दो सबसे बड़ी और प्रतिष्ठित वेबसाइट क्रिकइंफो और क्रिकबज दोनों के अनुसार बताया जा रहा है कि इस ब्रांड टी20 लीग के अगले साल होने वाले सीजन की शुरुआत 22 मार्च या इसके आसपास(IPL 2024 tentative window)  होनी बतायी जा रही है। तो साथ ही ये सत्र करीब 2 महीनों चल चलेगा, जिसका समापन मई महीनें के आखिरी सप्ताह में होगा। जिसके बाद अब फैंस इस अगले संस्करण को लेकर और भी ज्यादा उत्साहित होने वाले हैं। क्योंकि इस लीग का रोमांच ही कुछ ऐसा है कि फैंस इसके एक सीजन के खत्म होने के तुरंत बाद से ही अगले एडिशन का इंतजार करने लगते हैं।

ये भी पढ़े- IPL 2024: रोहित शर्मा को हटाने पर मुंबई इंडियंस के गुस्साएं फैंस को आरसीबी पूर्व के दिग्गज खिलाड़ी ने दी सलाह, कहा- ‘आप हो जाए खुश’

टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए आईपीएल को मई के आखिर में खत्म करना जरूरी

बीसीसीआई के सामने आईपीएल के इस सत्र को किसी भी हालात में मई के आखिरी सप्ताह में खत्म करने की चुनौती होगी। क्योंकि अगले साल 4 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन की संभावना है। ऐसे में आईसीसी के नियमों के अनुसार किसी भी टूर्नामेंट को आईसीसी इवेंट के 7 दिन यानी करीब एक सप्ताह पहले खत्म करना होगा। ऐसे में पहले से ही माना जा रहा था कि मई के अंतिम सप्ताह में आईपीएल फाइनल हो जाएगा। इस बार भी 10 टीमें होने की वजह से आईपीएल के कुल 74 मैच खेले जाएंगे। जिसमें 70 लीग मैच के साथ 3 प्लेऑफ और फाइनल मैच शामिल हैं।