Home क्रिकेट IPL Retention 2025: आईपीएल रिटेंशन लिस्ट, प्लेयर्स की प्राइज और टीमों के...

IPL Retention 2025: आईपीएल रिटेंशन लिस्ट, प्लेयर्स की प्राइज और टीमों के पास बची पर्स वेल्यू, जानें सबकुछ एक क्लिक में

0

IPL Retention 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें एडिशन को लेकर टीमों सभी टीमों का एक-एक कोर तैयार हो चुका है। 31 अक्टूबर डेडलाइन के दिन आईपीएल की सभी 10 फ्रेंचाइजी ने अपने रिटेंशन प्लेयर की लिस्ट बोर्ड को सौंप दी है। जिसके बाद सभी टीमों के रिटेन खिलाड़ियों के नाम सामने आ चुके हैं। इस मेगा टी20 लीग के अगले साल होने वाले सत्र से पहले मेगा ऑक्शन में भी कईं बड़े नाम देखने को मिलेंगे, जिन्हें उनकी टीमों ने रिलीज कर दिया है।

जानें आईपीएल रिटेंशन लिस्ट और पर्स वेल्यू

इस रिटेंशन में कुल 46 खिलाड़ी रिटेन किए गए हैं, जिसमें 36 भारतीय और 10 ओवरसीज खिलाड़ी हैं। इस टी20 लीग में कुछ टीमें ऐसी हैं, जिन्होंने एक लंबा पर्स बचाए रखा है, तो कुछ टीमों के पास अपने रिटेन खिलाड़ियों को लेकर काफी ज्यादा पर्स खर्च कर दिया गया है। जिसमें हेनरिक क्लासेन, विराट कोहली और निकोलस पूरन ऐसे खिलाड़ी रहे, जिन्होंने 20 करोड़ की रकम को पार कर लिया।

ये भी पढ़े-IPL Mega Auction: आईपीएल 2025 के लिए सभी 10 टीमों के वो 3 खिलाड़ी, जो हर हाल में होंगे रिटेन

तो चलिए आपको अब एक क्लिक में बताते हैं आईपीएल की सभी टीमों की रिटेंशन लिस्ट, प्लेयर्स और उनकी प्राइज के साथ ही फ्रेंचाइजी के पास बची राशि के बारे में….

#1.चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)

  1. ऋतुराज गायकवाड़ (18 करोड़ रूपये)
  2. रवीन्द्र जडेजा (18 करोड़ रूपये)
  3. मथीसा पथिराना (13 करोड़ रूपये)
  4. शिवम दुबे (12 करोड़ रूपये)
  5. महेन्द्र सिंह धोनी (4 करोड़ रुपये, अनकैप्ड)

बची राशि- 55 करोड़ रूपये

#2.दिल्ली कैपिटल्स (DC)

  1. अक्षर पटेल (16.50 करोड़ रूपये)
  2. कुलदीप यादव (13.50 करोड़ रूपये)
  3. ट्रिस्टन स्टब्स (10 करोड़ रूपये)
  4. अभिषेक पोरेल (4 करोड़ रूपये, अनकैप्ड)

बची राशि- 73 करोड़ रूपये

#3. गुजरात टाइटंस (GT)

  1. राशिद खान (18 करोड़ रूपये)
  2. शुभमन गिल (16.50 करोड़ रूपये)
  3. साई सुदर्शन (8.50 करोड़ रूपये)
  4. राहुल तेवटिया (4 करोड़ रूपये, अनकैप्ड)
  5. शाहरूख खान (4 करोड़ रुपये, अनकैप्ड)

बची राशि- 69 करोड़ रूपये

#4. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)

  1. रिंकू सिंह (13 करोड़ रूपये)
  2. आन्द्रे रसेल (12 करोड़ रूपये)
  3. सुनील नरेन (12 करोड़ रूपये)
  4. वरुण चक्रवर्ती (12 करोड़ रूपये)
  5. हर्षित राणा (4 करोड़ रुपये, अनकैप्ड)
  6. रमनदीप सिंह (4 करोड़ रुपये, अनकैप्ड)

बची राशि- 63 करोड़ रूपये

#5.लखनऊ सुपरजॉयंट्स (LSG)

  1. निकोलस पूरन (21 करोड़ रूपये)
  2. रवि बिश्नोई (11 करोड़ रूपये)
  3. मयंक यादव (11 करोड़ रूपये)
  4. मोहसिन खान (4 करोड़ रुपये, अनकैप्ड)
  5. आयुष बडोनी (4 करोड़ रुपये, अनकैप्ड)

बची राशि- 69 करोड़ रूपये

#6. मुंबई इंडियंस (MI)

  1. जसप्रीत बुमराह (18 करोड़ रूपये)
  2. हार्दिक पंड्या (16.35 करोड़ रूपये)
  3. सूर्यकुमार यादव (16.35 करोड़ रूपये)
  4. रोहित शर्मा (16.30 करोड़ रुपये)
  5. तिलक वर्मा (8 करोड़ रुपये)

बची राशि- 45 करोड़ रूपये

#7.पंजाब किंग्स (PKBS)

  1. शशांक सिंह (5.5 करोड़ रूपये, अनकैप्ड)
  2. प्रभसिमरन सिंह (4 करोड़ रूपये, अनकैप्ड)

बची राशि- 110.5 करोड़ रूपये

#8.रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू(RCB)

  1. विराट कोहली (21 करोड़ रूपये)
  2. रजत पाटीदार (11 करोड़ रूपये)
  3. यश दयाल (5 करोड़ रुपये, अनकैप्ड)

बची राशि- 83 करोड़ रूपये

#9.राजस्थान रॉयल्स (RR)

  • संजू सैमसन (18 करोड़ रूपये)
  • यशस्वी जायसवाल (18 करोड़ रूपये)
  • रियान पराग (14 करोड़ रूपये)
  • ध्रुव जुरेल (14 करोड़ रूपये)
  • संदीप शर्मा (4 करोड़ रुपये, अनकैप्ड)

बची राशि- 42 करोड़ रूपये

#10सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)

  • 1) हेनरिक क्लासेन (23 करोड़ रूपये)
  • 2) पैट कमिंस (18 करोड़ रुपये)
  • 3) अभिषेक शर्मा (14 करोड़ रूपये)
  • 4) ट्रेविस हेड (14 करोड़ रुपये)
  • 5) नीतिश कुमार रेड्डी- 6 करोड़ रुपये

बची राशि- 41 करोड़ रूपये