IPL Mega Auction: क्रिकेट जगत के सबसे हाई वॉल्टेज टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें एडिशन के लिए रिटेंशन का वक्त बहुत ही करीब आ गया है। अब कुछ ही घंटों के बाद रिटेंशन की तस्वीर साफ होने वाली है। आईपीएल के रिटेंशन के बाद फैंस की नजरें मेगा ऑक्शन पर होंगी। इस ऑक्शन में कौन का खिलाड़ी किस टीम में शामिल होता है,ये देखना हर किसी के लिए काफी दिलचस्प होने वाला है। इसी बीच आईपीएल में खिलाड़ियों के अलग-अलग टीमों में शामिल होने के दावे किए जा रहे हैं।
वॉशिंगटन सुंदर को लेने के लिए 3 टीमों में मची होड़
आईपीएल में खेलने वाले सुपर स्टार खिलाड़ियों में भारतीय क्रिकेट का यंग स्टार खिलाड़ी वॉशिंगटन सुंदर को लेकर चर्चाएं होने लगी हैं। हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे टेस्ट मैच में अपनी फिरकी से जबरदस्त धमाल मचाने वाले वॉशिंगटन सुंदर किस टीम में जाएंगे इसे लेकर उत्साह बढ़ता जा रहा है। इसी बीच रिपोर्ट्स की माने तो इस युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी को अपने पाले में करने के लिए 3 टीमों के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिल रही है।
चेन्नई सुपर किंग्स के साथ ही मुंबई और गुजरात फ्रेंचाइजी ने जतायी इच्छा
जी हां…वॉशिंगटन सुंदर के हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में लिए गए 11 विकेट के प्रदर्शन के बाद तो उनके नाम को लेकर होड़ मच गई है। जिसमें मीडिया रिपोर्ट्स में आ रही खबरों की माने तो सुंदर को लेने के लिए 3 टीमें कुछ भी कीमत चुकाने के लिए तैयार हैं। जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स का नाम लिस्ट में सबसे आगे माना जा रहा है, तो साथ ही मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस भी इस भारतीय खिलाड़ी को लेने के लिए तैयार हैं। इस रिपोर्ट के अनुसार उनकी मौजूदा टीम सनराइजर्स हैदराबाद रिटेन करने को इच्छुक नहीं हैं।
सुंदर के हालिया प्रदर्शन से प्रभावित हैं फ्रेंचाइजी
वॉशिंगटन सुंदर के ऑरेंज आर्मी के द्वारा रिटेन ना किए जाने पर वो मेगा ऑक्शन में उतरेंगे। यहां पर उन्हें सभी टीमें अपने पाले मे करना चाहेगी। वैसे सनराइजर्स हैदराबाज अगर सुंदर पर राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल करें तो इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता है। लेकिन रिपोर्ट्स में चेन्नई सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी ने इन्हें लेने में पूरी दिलचस्पी दिखायी है। इसका एक बड़ा कारण सुंदर चेन्नई से ही नाता रखते हैं और वो चेपॉक स्टेडियम की पिच पर बहुत खेले हैं।