IPL Mega Auction 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें एडिशन से पहले रिटेंशन की प्रक्रिया खत्म हुई। 31 अक्टूबर को सभी टीमों ने बोर्ड को अपनी रिटेंशन लिस्ट सौंप दी है। इस रिटेंशन में एक दिग्गज इंग्लिश खिलाड़ी को रिटेन नहीं किया गया है। अपनी फ्रेंचाइजी के द्वारा रिटेन नहीं किए जाने के बाद इंग्लैंड के खतरनाक टी20 खिलाड़ी को लेकर बड़ी अपडेट आ रही है कि वो खिलाड़ी अब आईपीएल के मेगा ऑक्शन में नहीं उतरेगा। जिससे फैंस को निराशा हो सकती है।
बेन स्टोक्स मेगा ऑक्शन में नहीं देंगे अपना नाम
जी हां… एक इंग्लिश खिलाड़ी मेगा ऑक्शन में शायद ही नजर आएगा। हम यहां पर इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर और टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स की बात कर रहे हैं। स्टोक्स ने आईपीएल का ऑक्शन छोड़ने का फैसला किया है। उन्होंने मन बना लिया है कि वो इस हाई केशरिच लीग की इसी महीने होने वाली नीलामी में अपना नाम नहीं देंगे। और इंग्लैंड के आने वाले बिजी शेड्यूल की तैयारी जारी रखेंगे। स्टोक्स के लिए बीसीसीआई का एक नियम रोड़ा बनता हुआ नजर आ रहा है।
स्टोक्स इंग्लैंड के लिए बिजी शेड्यूल के चलने नहीं देंगे नाम
द टेलिग्राफ पर छपी खबर की माने तो बेन स्टोक्स इंग्लैंड क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान हैं और वो अपनी टीम के आगामी बिजी टेस्ट शेड्यूल को देखते हुए अपना नाम नहीं देने के बारे में सोच रहे हैं। बताया जा रहा है कि इंग्लैंड के इस स्टार खिलाड़ी के नाम मेगा ऑक्शन में नहीं देने के पीछे बीसीसीआई का एक नियम भी हो सकता है। क्योंकि बोर्ड ने जुलाई के आखिर में हुई मीटिंग के बाद एक नया नियम बनाया, जिसमें किसी विदेशी खिलाड़ी के मेगा ऑक्शन में बिकने के बाद वापस नाम लेने की स्थिति में 2 साल का बैन लगाया जाएगा।
2024 सीजन में भी नहीं खेला था ये इंग्लिश खिलाड़ी
अब स्टोक्स के इस फैसले को भी बीसीसीआई के नियम के साथ जोड़ा जा रहा है। वैसे अभी ये कहना काफी मुश्किल होगा कि स्टोक्स अपना नाम नहीं देंगे। क्योंकि इसे लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आयी है। इस इंग्लिश खिलाड़ी की बात करें तो ये 2023 में आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स टीम से खेले हैं, इसके बाद 2024 यानी पिछले सत्र से अपना नाम वापस ले लिया था। स्टोक्स ने अब तक इस लीग में 45 मैचों में 955 रन बनाए हैं और 28 विकेट हासिल किए हैं।