IPL Mega Auction 2025: विश्व क्रिकेट की सबसे बड़ी और हॉट फेवरेट टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें एडिशन से पहले मेगा ऑक्शन के लिए जोरदार तैयारी चल रही है। इस आईपीएल मेगा ऑक्शन का सेट पूरी तरह से सज चुका है, जहां सऊदी अरब के जेद्दाह शहर में 24 और 25 नवंबर को देश-विदेश के सैकड़ों खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी। आईपीएल के मेगा ऑक्शन से ठीक कुछ ही दिन पहले एक खतरनाक खिलाड़ी की अचानक ही नीलामी में एन्ट्री हो चुकी है।
जोफ्रा आर्चर को मिली मेगा ऑक्शन की लिस्ट में जगह
जी हां… आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 के लिए शॉर्ट लिस्ट किए गए 574 खिलाड़ियों में इस धाकड़ खिलाड़ी का नाम नहीं था, लेकिन अचानक ही अब ऑक्शन के लिए इस मैच विनर खिलाड़ी की एन्ट्री हो गई है। यहां पर हम इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की बात कर रहे हैं। जिन्हें फाइनली नीलामी में जगह मिल गई है। आर्चर को शॉर्ट लिस्ट में शामिल नहीं किया गया था, जिसके बाद वो निराश हो गए थे, लेकिन अब उन्हें लिस्ट में शामिल कर लिया गया है।
ईसीबी से आर्चर को मिला एनओसी, मेगा ऑक्शन में होंगी नजरें
इंग्लैंड के इस स्टार तेज गेंदबाज को पहले तो मेगा ऑक्शन में शॉर्ट लिस्ट नहीं किया गया था, क्योंकि ईसीबी के साथ एनओसी का इश्यू था। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ईसीबी से उन्होंने एनओसी हासिल कर लिया है और वो भी बोली में उतरने के लिए तैयार हैं। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि, जोफ्रा आर्चर इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड से एनओसी न मिलने से नाखुश थे। खास तौर पर बीसीसीआई द्वारा तय नियमों के बाद एक खिलाड़ी जो पहले आईपीएल में खेल चुका है और उसने मेगा नीलामी में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया है तो उसे अगले कुछ सालों तक आईपीएल के आगामी सीजन में हिस्सा लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी। लेकिन अब वो तैयार हैं और उन्हें टारगेट करने के लिए कई टीमें भी तैयार हैं।
आर्चर का कैसा रहा है आईपीएल करियर?
आईपीएल में पिछले कुछ सालों में जोफ्रा आर्चर कुछ खास मैच नहीं खेल सके हैं। उन्होंने पूरा सीजन 2020 में खेला था। इसके बाद 2023 में मुंबई इंडियंस की टीम से खेले। लेकिन वहां भी उन्हें सिर्फ 5 मैच खेलने का ही मौका मिल सका। आर्चर ने अब तक आईपीएल में 40 मैच खेले हैं, जिसमें वो 48 विकेट लेने में सफल रहे हैं।