Home क्रिकेट IPL Auction 2024: आईपीएल ऑक्शन में शामिल होने वाले खिलाड़ियों पर लगी...

IPL Auction 2024: आईपीएल ऑक्शन में शामिल होने वाले खिलाड़ियों पर लगी अंतिम मुहर, ये 333 खिलाड़ी होंगे ऑक्शन का हिस्सा

1156

IPL Auction 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सत्र से पहले मिनी ऑक्शन होने जा रहा है। करीब एक हफ्ते बाद यानी 19 दिसंबर को लगने वाले खिलाड़ियों की नीलामी के बाजार के लिए बीसीसीआई ने सोमवार रात को खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट कर दिया है। जिसमें 333 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। 19 दिसंबर को दुबई में होने वाले इस मिनी ऑक्शन में इन 333 खिलाड़ियों के आईपीएल भाग्य का फैसला होने वाला है। आईपीएल के इतिहास में पहली बार नीलामी भारत से बाहर होने जा रही है।

IPL Auction 2024
IPL Auction 2024

ऑक्शन के लिए 333 खिलाड़ी हुए शॉर्टलिस्ट, 214 भारतीय, 119 विदेशी खिलाड़ी शामिल

क्रिकेट जगत की सबसे चहेती टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने के लिए 30 नवंबर को देश-विदेश के 1166 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करने की लिस्ट जारी की थी। जिसके बाद बीसीसीआई ने इन 1166 खिलाड़ियों में 333 खिलाड़ियों को शॉर्ट लिस्ट किया है। इसमें 214 भारतीय खिलाड़ियों को जगह मिली है, तो वहीं 119 विदेशी खिलाड़ी शामिल किए गए हैं। जिसमें से 111 कैप्ड खिलाड़ी हैं, तो वहीं 215 अनकैप्ड खिलाड़ी इस ऑक्शन में उतरने का मौका दिया गया है। ऑक्शन भारतीय समयानुसार 19 दिसंबर को दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगा।

IPL Auction 2024
IPL Auction 2024

ये भी पढ़े-IPL Auction 2024: आईपीएल ऑक्शन के इतिहास में सबसे 5 कम उम्र के खिलाड़ी जिन पर लगी बोली

77 खाली स्लॉट, 2 करोड़ की बेस प्राइज वाले 23 खिलाड़ी शामिल

आईपीएल के मिनी ऑक्शन में इस बार इतने ज्यादा नाम शामिल नहीं हैं। लेकिन बड़े सितारों में कुछ नाम ऐसे हैं जिन पर ऑक्शन में फ्रेंचाइजी बड़ा दांव लगाने को तैयार रहेंगी। इन 333 खिलाड़ियों में से 77 खिलाड़ियों पर ही बोली लगेगी, क्योंकि सभी 10 फ्रेंचाइजी के पास कुल 77 स्लॉट ही खाली हैं। इनमें से 30 विदेशी खिलाड़ियों की जगह बची हुई है। ऐसे में बाकी खिलाड़ियों को निराश होना पड़ेगा। शॉर्ट लिस्ट खिलाड़ियों में 2 करोड़ रुपये की बेस प्राइज की श्रेणी में कुल 23 खिलाड़ी शामिल किए गए हैं।  

कुल 263 करोड़ का पर्स शेष, गुजरात टाइटंस के पास हैं सबसे ज्यादा पर्स

इसके अलावा 1.5 करोड़ रुपये की बेस प्राइज वाले 13 खिलाड़ी ऑक्शन में नजर आएंगे। ऑक्शन के लिए बेस प्राइज की बात करें तो खिलाड़ियों को 1 करोड़ रुपये, 75 लाख रुपये, 50 लाख रुपये, 40 लाख रुपये, 30 लाख रुपये और 20 लाख रुपये की अलग-अलग श्रेणियों में विभाजित किए गए हैं। ऑक्शन के लिए सभी टीमों के पास कुल शेष पर्स की बात करें तो 262.95 करोड़ रुपये का पर्स बचा हुआ है, जिसमें सबसे ज्यादा पर्स गुजरात टाइटंस के पास है। गुजरात के पास 38.15 करोड़ रुपये बचे हुए हैं, तो दूसरे नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद है, जिनके पास 34 करोड़ रुपये बचे हैं।