IPL 2025: क्रिकेट जगत के सबसे एक्साइटिंग टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें एडिशन का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है। इस ब्लॉकबस्टर टी20 लीग के इस साल के सीजन का पहला मैच शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच खेला जाएगा। इस मेगा सीजन को लेकर पूरा क्रिकेट जगत टकटकी लगाए बैठा है। जो बेसब्री के साथ इस सीजन की पहली गेंद का इंतजार कर रहा है।
आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से
आईपीएल के इस सत्र में 10 टीमें शिरकत करने जा रही है। जो पिछले कुछ दिनों से जबरदस्त तैयारी में व्यस्त हैं। जहां हर एक टीम की नजर 25 मई को होने वाली खिताबी जंग में जगह बनाकर टाइटल अपने नाम करने पर है। सभी टीमें काफी संतुलित नजर आ रही है। जहां किसी भी टीम को कम नहीं आंका जा सकता है। ऐसे में इस बार के सत्र में एक रोमांचक टक्कर की उम्मीद रहेगी।
ये भी पढ़े-IPL Mega Auction 2025: 3 अनकैप्ड खिलाड़ी जिन पर आईपीएल नीलामी के पहले दिन लगी सबसे बड़ी बोली
स्पिन गेंदबाजी के मामले सभी टीमें दिख रही हैं मजबूत
इस हाई प्रोफाइल टी20 लीग के इस सीजन के लिए टीमें काफी संतुलित दिख रही है। जहां भारतीय कंडीशन में स्पिनर्स का अहम रोल होने वाला है। यहां की ट्रेक पर स्पिन बॉलिंग का दबदबा देखने को मिल सकता है। जो अहम भूमिका अदा कर सकते हैं। वैसे तो हर एक टीम में स्पिनर्स का कुनबा पूरी तरह से तैयार नजर आ रहा है। लेकिन कुछ ऐसी टीमें हैं जिनके पास फिरकी बॉलिंग की काफी खतरनाक जोड़ी नजर आ रही है। जो अपने बेस्ट से टीम को आसानी से जीत दिला सकती है।
स्पिन बॉलिंग जोड़ी की रेटिंग में कौन है मजबूत, कौन है कमजोर
तो चलिए इस आर्टिकल में हम जानते हैं आईपीएल 2025 में खेल रही सभी 10 टीमों में से किसकी स्पिन बॉलिंग जोड़ी सबसे मजूबत। किन टीमों की स्पिन जोड़ी एवरेज और किन-किन टीमों की स्पिन गेंदबाजी जोड़ी कमजोर नजर आ रही है। चलिए स्पिन बॉलिंग जोड़ी को रैटिंग के हिसाब से देखते हैं।
10.रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू- क्रुणाल पंड्या और स्वप्निल सिंह
9. मुंबई इंडियंस- मिचेल सेंटनर और कर्ण शर्मा
8 लखनऊ सुपरजायंट्स- रवि बिश्नोई और शाहबाज अहमद
7. पंजाब किंग्स- युजवेंद्र चहल और हरप्रीत बरार
6. सनराईडर्स हैदराबाद- राहुल चाहर और एडम जाम्पा
5 गुजरात टाइटंस- राशिद खान और वॉशिंगटन सुंदर
4. राजस्थान रॉयल्स- वानिन्दु हसरंगा और महीश तीक्षणा
3. चेन्नई सुपर किंग्स- आर अश्विन और रवींद्र जडेजा
2. दिल्ली कैपिटल्स- कुलदीप यादव और अक्षर पटेल
1.कोलकाता नाइट राइडर्स- सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती