IPL 2025: आईपीएल का 18वां सीजन ब्लॉकबस्टर साबित हो रहा है। जहां अब तक के पहले दो हफ्तों में ही इस सीजन ने जबरदस्त रोमांच पैदा किया है। जहां हर दिन हर मैच में रोमांच को डोज दोगुना होता जा रहा है। इस सीजन कुछ युवा छिपी प्रतिभाएं निखर रही हैं। जहां हर मैच में कोई ना कोई युवा खिलाड़ी अपनी चमक बिखेर रहा है। लेकिन वहीं दूसरी तरफ कई स्टार खिलाड़ियों की चमक इस सीजन फिकी नजर आ रही है। जिसमें एक नाम लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत साबित हो रहे हैं।
ऋषभ पंत एक फिर हुए फ्लॉप
जी हां… 27 करोड़ी ऋषभ पंत फ्रेंचाइजी को जबरदस्त तरीके से चूना लगा रहे हैं। इस लीग में इतनी बड़ी रकम में आज तक किसी को नहीं खरीदा गया था। लेकिन पंत को इतना भारी पैसा मिला है। लेकिन वो फ्रैंचाइजी का ये पैसा पानी में मिला रहे हैं। मुंबई इंडियंस के खिलाफ एक बार फिर से ऋषभ पंत नाकाम साबित हुए और सिर्फ 2 रन बनाकर हार्दिक पंड्या का शिकार बने। एक बार फिर से पंत के बल्ले से रन नहीं निकल सके और उनकी फ्रेंचाइजी इस बात से निराश हो गई।
ये भी पढ़े-IPL 2025: आईपीएल के इतिहास की वो 3 टीमें जिन्होंने अब तक बनाए हैं सबसे ज्यादा कप्तान
27 करोड़ी ऋषभ पंत रनों को तरसे
लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत का फ्लॉप होने का सिलसिला लगातार जारी है। इस सीजन में पंत पूरी तरह से फुस्स रहे हैं। वो पहले ही मैच में खाता तक नहीं खोल सके थे। इसके बाद ऋषभ पंत सनराइजर्स हैदराबाद के सामने सिर्फ 15 रन बना सके थे। तो वहीं इसके बाद पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में भी 2 रन बना सके थे। इस तरह से वो इस सीजन अब तक खेले गए 4 मैचों में सिर्फ 19 रन बना सके हैं। अब वो फ्रेंचाइजी के लिए आफत बनते जा रहे हैं।
4 मैच में पंत के बल्ले से निकले सिर्फ 19 रन
इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को लखनऊ सुपरजायंट्स ने मेगा ऑक्शन 2025 के दौरान 27 करोड़ रुपये की भारी भरकम राशि देकर अपने पाले में किया। जिसके बाद उसने इस सीजन ना सिर्फ फ्रेंचाइजी बल्कि फैंस को भी काफी उम्मीदें थी। लेकिन पंत का बल्ला पूरी तरह से खामोश चल रहा है। जो इस सीजन के अब तक के 4 मैचों में रनों को तरसते दिख रहे हैं। अब वो कब फॉर्म में वापसी करते हैं ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।