
IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें एडिशन की शुरुआत में राजस्थान रॉयल्स ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। संजू सैमसन की कप्तानी वाली इस टीम का शुरुआती 9 मैचों में कमाल का प्रदर्शन रहा, लेकिन इसके बाद वो अपनी रिदम खो बैठे और लगातार 4 मैच हारने के बाद उन्होंने एलिमिनेटर मैच में आरसीबी को जरूर मात दी, लेकिन इसके बाद वो क्वालिफायर-2 मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपना मैच गंवानें के साथ ही फाइनल खेलने से चूक गए। राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी और फैंस हर कोई अपनी टीम के फाइनल में ना पहुंच पाने से दुखी हैं।
राजस्थान की हार की निराशा में संदीप शर्मा ने जीता दिल
राजस्थान रॉयल्स इस सीजन में एक बार फिर से चूक गया, लेकिन इस रॉयल्स के रजवाड़ों में से कुछ ने बहुत ही प्रभावशाली प्रदर्शन किया। राजस्थान के लिए कप्तान संजू सैमसन के साथ ही रियान पराग, अश्विन, चहल और बोल्ट का भी कमाल का प्रदर्शन रहा, लेकिन सबसे ज्यादा जिस खिलाड़ी ने हैरान किया वो हैं संदीप शर्मा…. राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने इस सीजन काफी प्रभावित किया। संदीप शर्मा ने क्वालिफायर-2 मैच में जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 25 रन देकर हेड और क्लासेन के 2 बड़े विकेट हासिल किए।
संदीप शर्मा ने अपने प्रदर्शन से कप्तान संजू सैमसन को बनाया मुरीद
संदीप शर्मा ने अपने प्रदर्शन से अपनी टीम के फैंस से लेकर अपनी टीम के कप्तान संजू सैमसन का भी दिल जीत लिया। वो खिलाड़ी जो 2023 के ऑक्शन में अनसोल्ड रहा था, उसे बाद मे राजस्थान रॉयल्स ने प्रसिद्ध कृष्णा की जगह रिप्लेसमेंट के तौर पर चुना, जिसके बाद संदीप शर्मा ने काफी प्रभावित किया। संजू सैमसन के इस जबरदस्त प्रदर्शन से रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने खूब तारीफ की। भले ही राजस्थान हार गया, लेकिन संदीप शर्मा ने कप्तान को दिल जीत लिया।
संदीप शर्मा को संजू ने बताया बुमराह के बाद सबसे बेस्ट बॉलर
राजस्थान रॉयल्स को क्वालिफायर-2 में सनराइजर्स हैदराबाद से मिली हार के बाद रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने कहा कि, “मैं संदीप के लिए बहुत ही खुश हूं। वह ऑक्शन में नहीं बिके थे, लेकिन वह विकल्प के रूप में वापस आए, लेकिन जिस तरह उन्होंने गेंदबाजी की, वह बहुत ही शानदार रहा है। और अगर हम आंकड़ों पर गौर फरमाएंगे, तो पिछले दो सालों में वह बुमराह के बाद दूसरे सर्वश्रेष्ठ बॉलर रहे हैं। निश्चित तौर पर उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की है।“
संदीप शर्मा के लिए बढ़िया रहा आईपीएल 2024
आपको बता दें कि तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने आईपीएल के इस सीजन में बेहतरीन गेंदबाजी की। वो इस सीजन राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए 11 मैचों में 13 विकेट लेने में सफल रहे। उन्होंने इस दौरान 8.18 की इकॉनोमी से रन खर्च किए। संदीप शर्मा इस सीजन एक पारी में सबसे बेस्ट बॉलिंग करने वाले खिलाड़ी रहे। उन्होंने जयपुर में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मैच में जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 18 रन देकर 5 विकेट झटके थे।
पूरे लेख को पढ़ें
क्रिकेट की हर खबर हिंदी में पढ़ते रहें। ताज़ा अपडेट, विश्लेषण और विशेषज्ञ राय के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाएं।
पूरा लेख पढ़ें