Home क्रिकेट IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स में 10 साल बाद घर वापसी कर...

IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स में 10 साल बाद घर वापसी कर सकता है ये दिग्गज खिलाड़ी, अपनी टीम का रह चुका है सबसे बड़ा मैच विनर

120

IPL 2024:  इंडियन प्रीमियर लीग के कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनकी पहचान किसी एक टीम से ही होती है। एक ही टीम की जर्सी में इस खिलाड़ी को उनका हर एक फैन देखना चाहता है। ऐसा ही कुछ चेन्नई सुपर किंग्स के एक खिलाड़ी के साथ होने जा रहा है। वो खिलाड़ी जिसने अपना आईपीएल करियर जिस टीम के साथ शुरू किया था। वो खिलाड़ी जिन्होंने उस टीम को अपने करियर के लगातार 6 सीजन खेले। जिसे उस टीम का सबसे बड़ा मैच विनर माना जाता था। वो खिलाड़ी करीब 10 साल के बाद फिर से उस टीम में घर वापसी कर सकता है।

IPL 2025
CSK Team (Source_BCCI)

आर अश्विन कर सकते हैं चेन्नई सुपर किंग्स में फिर से वापसी

जी हां…पीली जर्सी में खेलने वाली महेन्द्र सिंह धोनी एंड कंपनी की बात कर रहे हैं, जिनका एक खिलाड़ी अपनी टीम के लिए 2 बार चैंपियन बन चुका है, जिसका चैंपियन बनाने में बहुत ही खास योगदान रहा है, वो अब एक बार फिर से करीब 10 साल के बाद टीम में वापसी कर सकता है। ये खिलाड़ी टीम इंडिया के सबसे बेहतरीन स्पिन गेंदबाज में से एक आर अश्विन हैं। जो येलो आर्मी में एक बार फिर से जुड़ने वाले हैं।

IPL 2025
R Ashwin IPL

ये भी पढ़े-IPL 2025: क्या रोहित शर्मा पर 50 करोड़ रुपये लगाने को तैयार हैं ये 2 फ्रेंचाइजी? हिटमैन बनेंगे आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी!

राजस्थान रॉयल्स के रिलीज करने पर CSK लगा सकती है अश्विन पर दांव

मीडियो रिपोर्ट्स की माने तो आईपीएल में इस वक्त राजस्थान रॉयल्स की टीम से खेल रहे स्टार स्पिन गेंदबाज आर अश्विन को चेन्नई सुपर किंग्स अपने साथ लेना चाहती है। इस रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि अगर राजस्थान रॉयल्स आर अश्विन को रिटेन नहीं करती है तो सीएसके की टीम इस दिग्गज गेंदबाज को लेने की रणनीति तैयार कर चुकी है। क्योंकि वो इस दिग्गज स्पिन गेंदबाज पर बड़ा दांव लगाने के लिए भी तैयार है। लेकिन ये तभी हो पाएगा, जब राजस्थान रॉयल्स उन्हें रिलीज करेगी।

अश्विन के साथ ही मोहम्मद शमी को भी अपने साथ करने को तैयार CSK

आर अश्विन ही नहीं बल्कि चेन्नई सुपर किंग्स तो दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भी अपने पाले में करना चाहती है। चेन्नई सुपर किंग्स के सुत्रों के हवाले से मिली जानकारी की माने तो उनकी फ्रेंचाइजी हर हाल में इन दोनों दिग्गजों को अपने साथ करना चाहती है। फिलहाल मोहम्मद शमी गुजरात टाइटंस की टीम का हिस्सा हैं। और उनके साथ भी वही शर्त होगी कि गुजरात शमी को रिटेन ना करें। आपको बता दें कि अब तक आर अश्विन आईपीएल में 212 मैच में 180 विकेट ले चुके हैं, तो वहीं शमी ने 110 मैच खेले हैं, जिसमें 127 विकेट चटकाएं हैं।