Home क्रिकेट IPL 2024: ‘अगर आपको 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करनी है तो नहीं...

IPL 2024: ‘अगर आपको 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करनी है तो नहीं खेले मैच ‘ धोनी के 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने पर भड़का ये दिग्गज

173

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें एडिशन में महेन्द्र सिंह धोनी का अलग ही अवतार नजर आ रहा है। धोनी एक बार फिर से अपने वही पुराने अंदाज में दिख रहे हैं, जो आते ही बॉलर्स की धज्जियां उड़ा रहे हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के इस दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज को अब तक इस सीजन में ज्यादा गेंद खेलने का मौका नहीं मिला है, लेकिन जितना भी खेले हैं, उन्होंने जबरदस्त बैटिंग की है और अपना विंटेज अवतार दिखाया है। माही लगातार लोअर मिडिल ऑर्डर में आकर तेजी से रन बना रहे हैं।

IPL 2024
MS Dhoni

एमएस धोनी के नवें नंबर पर उतरने को लेकर उठे सवाल

चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान और इस दिग्गज बल्लेबाज ने पंजाब किंग्स के खिलाफ रविवार को हैरान करते हुए बैटिंग के लिए 9वें नंबर पर उतरे। धोनी जब खेलने आए तो उस वक्त 18.4 ओवर का खेल हो चुका था और सिर्फ 8 गेंद बची थी। एमएस धोनी इस मैच में कुछ खास नहीं कर सके और गोल्डन डक पर हर्षल पटेल का शिकार बने। सबसे ज्यादा तो ये बात चौंका रही है कि धोनी से पहले मिचेल सेंटनर और शार्दुल ठाकुर बल्लेबाजी के लिए उतरे। ऐसे में धोनी के नवें नंबर पर उतरने को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।

IPL 2024
MS Dhoni

ये भी पढ़े-IPL 2024 Prize Money: आईपीएल के 17वें सीजन की चैंपियन टीम से लेकर रनरअप टीम होगी पैसों की बारिश,जानें किसे मिलेगी कितनी प्राइज

हरभजन सिंह का धोनी पर तीखा हमला

धोनी एक बहुत ही बड़े बल्लेबाज हैं, जो कुछ ही गेंद में स्कोर को कहां से कहां पहुंचा सकते हैं, ऐसे में उनका इतना नीचे खेलना वाकई में हैरानी वाली बात है। उनके इतने नीचे खेलने पर भारत के महान ऑफ स्पिन गेंदबाज रहे हरभजन सिंह ने तीखा हमला बोला है। भज्जी ने दो-टूक अंदाज में ये तक कह दिया कि धोनी को अगर इस नंबर पर बैटिंग करनी है तो उन्हें खेलना ही नहीं चाहिए। उनका मानना है कि वो उनकी टीम में धोनी को इस नंबर पर खेलने पर जगह ही नहीं देंगे।

9वें नंबर पर खेलना है तो खेले ही नहीं धोनी- हरभजन सिंह

भारत के पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज रहे हरभजन सिंह ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए एमएस धोनी के इस फैसले की जमकर खिंचाई की। हरभजन सिंह ने कहा कि, अगर एमएस धोनी 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करना चाहते हैं तो उन्हें नहीं खेलना चाहिए। उनके स्थान पर तेज गेंदबाज को टीम में शामिल करना बेहतर होगा. वह टीम के फैसले लेने वाले खिलाड़ी हैं और उन्होंने बल्लेबाजी के लिए जल्दी ना आकर टीम को निराश किया है।”

धोनी खुद की मर्जी से इतना नीचे उतरे- हरभजन सिंह

भज्जी ने आगे कहा कि, शार्दुल ठाकुर उनसे पहले बल्लेबाजी करने आए। ठाकुर कभी भी धोनी की तरह छक्के नहीं लगा सकते और मुझे समझ नहीं आता कि धोनी ने ये गलती क्यों की। उनकी मंजूरी के बिना कुछ नहीं होता है और मैं यह मानने के लिए तैयार नहीं हूं कि उन्हें नंबर 9 पर खिलाने का फैसला किसी और ने लिया हो। चेन्नई सुपर किंग्स को तेज रनों की जरूरत थी और धोनी ने पिछले मैचों में ऐसा ही किया है। यह चौंकाने वाली बात थी कि वह पंजाब किंग्स के खिलाफ अहम मुकाबले में देर से बल्लेबाजी करने आए। भले ही चेन्नई आज जीत जाए, मैं फिर भी धोनी को बाहर निकाल दूंगा। लोग कुछ भी कहें। मैं वही कहूंगा जो सही है।”