Home क्रिकेट IPL 2024: केकेआर और गुजरात की जीत के बाद Points Table में...

IPL 2024: केकेआर और गुजरात की जीत के बाद Points Table में मचा उथल-पुथल, जानें अब कैसी है सभी टीमों की स्थिति

1176

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग का रोमांच हर दिन के साथ बहुत ही रोचक होता जा रहा है। आईपीएल के 17वें एडिशन का लगभग आधा सफर पूरा हो चुका है, जिसके बाद अब अंतिम-4 में जगह बनाने के लिए रेस बहुत ही दिलचस्प होती जा रही है। इस मेगा इवेंट में एक के बाद एक सांसे रोक देने वाले मैच देखने को मिल रहे हैं, जहां 10 टीमों के बीच प्लेऑफ के लिए कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। इसी बीच रविवार को डबल हेडर का डबल डॉज देखने को मिला, जहां एक ही दिन में पॉइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव देखने को मिला है।

IPL 2024
Points Table

सुपर संडे के डबल डॉज के बाद Points Table में हुआ बदलाव

आईपीएल के इस सीजन का सफर अपने 37वें मैच को पूरा कर चुका है, जिसके बाद पॉइंट्स टेबल भी अब रोचक मोड़ लेने लगा है। रविवार को खेले गए 2 मुकाबलों के बाद पॉइंट्स टेबल में उलटफेर देखने को मिला है, जहां कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस ने अपने-अपने मैचों को जीतने के साथ ही पॉइंट्स टेबल में छलांग लगाई है। तो वहीं इन मैचों में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और पंजाब किंग्स अपने-अपने मैच में मिली हार ने आगे की राह को काफी मुश्किल कर दिया है, जिनके लिए अब प्लेऑफ की डगर काफी मुश्किल नजर आ रही है।

IPL 2024
RR vs KKR

ये भी पढ़े-IPL 2024: अगली बार 300 पार करने के मूड में है सनराइजर्स हैदराबाद, ऑरेंज आर्मी ने जारी किया अलर्ट

राजस्थान का राज बरकरार, केकेआर दूसरे और ऑरेंज आर्मी तीसरे पर

आईपीएल के 37वें मैच के बाद अब पॉइंट्स टेबल में राजस्थान रॉयल्स का राज बरकरार है, जो अभी भी बहुत ही मजबूती के साथ 7 मैचों में 6 मैच जीतकर 12 अंकों के साथ नंबर-1 की पोजिशन पर बने हुए हैं। तो वहीं अब कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम सनराइजर्स हैदराबाद को हटाकर दूसरे स्थान पर आ चुकी है। केकेआर के अब 7 मैच में 5 जीत के साथ 10 अंक हैं, और वो ऑरेंज आर्मी से बेहतर नेट रनरेट के आधार पर दूसरे स्थान पर हैं। वहीं ऑरेंज आर्मी 7 मैच में 5 जीत के साथ 10 अंक लेकर तीसरे स्थान पर मौजूद है।

चेन्नई, लखनऊ और गुजरात के हैं बराबर 8-8 अंक, आरसीबी बॉटम पर

पॉइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स की टीम है। चेन्नई सुपर किंग्स के 7 मैचों में 4 जीत के साथ 8 अंक हैं। 8 अंक पर लखनऊ सुपरजॉयंट्स और गुजरात टाइटंस भी मौजूद हैं। गुजरात ने पंजाब को मात देकर 2 अहम अंक के साथ 7वें से छठे पायदान को हासिल कर लिया है। तो वहीं लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम 5वें स्थान पर है। वहीं अंक तालिका में 7वें नंबर पर मुंबई इंडियंस की टीम है, जो 7 मैचों में 3 जीत लेकर 6 अंक हासिल कर चुकी है। आखिरी 3 स्थानों पर दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू है। दिल्ली ने 3 मैच जीते हैं जिनके 6 अंक हैं। तो वहीं पंजाब किंग्स के 2 जीत के साथ 4 अंक और आरसीबी ने 8 मैचों में केवल 1 जीत हासिल की है।

पॉइंट्स टेबल पर एक नजर

क्रं.सं.टीममैचजीतहारअंकनेट रनरेट
1राजस्थान रॉयल्स761120.677
2कोलकाता नाइट राइडर्स752101.206
3    सनराइजर्स हैदराबाद752100.914
4चेन्नई सुपर किंग्स74380.529
5लखनऊ सुपर जायंट्स74380.123
6गुजरात टाइटंस84381.055
7मुंबई इंड़ियंस73460.133
8दिल्ली कैपिटल्स8356-0.477
9पंजाब किंग्स8264-0.292
10रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू81721.046