Home क्रिकेट IPL 2024 : पैट कमिंस के कप्तान बनने के बाद SRH में...

IPL 2024 : पैट कमिंस के कप्तान बनने के बाद SRH में हो सकते है बड़े बदलाव, मार्करम की जगह वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी को मिल सकता है प्लेइंग 11 में खेलने का मौका

301

Pat Cummins : आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन शुरू होने में अब केवल चंद दिनों का समय बाकि है. ऐसे में सभी आईपीएल फ्रैंचाइज़ी आईपीएल 2024 के सीजन के लिए अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे रही है. इसी कड़ी में सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) की फ्रैंचाइज़ी ने भी आईपीएल 2024 के सीजन शुरू होने से पहले अपनी टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी एडन मार्करम से छिनकर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) को प्रदान कर दी है.

IPL 2024: After Pat Cummins becomes the captain, there can be big changes in SRH, in place of Markram, world champion player can get a chance to play in the playing 11

ऐसे में यह तय माना जा रहा है कि अब आईपीएल 2024 में सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) की प्लेइंग 11 में बड़े बदलाव देखने को मिल सकता है. मीडिया में आई रिपोर्ट्स के अनुसार सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम मैनेजमेंट और कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) अब प्लेइंग 11 में टीम के पूर्व कप्तान एडन मार्करम (Aiden Markram) की जगह वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी को शामिल होने का मौका दे सकती है.

एडन मार्करम की जगह ट्रेविस हेड को मिल सकता है खेलने का मौका

Pat Cummins

साउथ अफ्रीकन बैटर एडन मार्करम (Aiden Markram) ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत साल 2021 में पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए की थी लेकिन साल 2022 में सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) की फ्रैंचाइज़ी ने उन्हें अपने टीम स्क्वाड में शामिल किया था और आईपीएल 2023 के सीजन से पहले उन्हें फ्रैंचाइज़ी के कप्तान के रूप में भी नियुक्त कर दिया गया था लेकिंन उनकी एडन मार्करम की कप्तानी में सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) की फ्रैंचाइज़ी का प्रदर्शन बेहद ही खराब था. जिसके चलते आईपीएल 2024 के सीजन से पहले उनसे कप्तानी छिनकर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज़ पैट कमिंस (Pat Cummins) को प्रदान कर दी है.

ऐसे में अब यह माना जा रहा है कि पैट कमिंस सनराइज़र्स हैदराबाद के कप्तान बनने के बाद आईपीएल 2024 के सीजन के शुरूआती कुछ मुक़ाबलों में एडन मार्करम की जगह ऑस्ट्रेलिया को अपने प्रदर्शन से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल और वर्ल्ड कप जितवाने वाले ट्रेविस हेड को प्लेइंग 11 में शामिल होने का मौका दे सकते है.

यह भी पढ़े : भारतीय क्रिकेट को मिल गया भविष्य का आर अश्विन, रणजी में अपने प्रदर्शन से टीम को जीता रहा हर एक मुकाबला

इन खिलाड़ियों को भी मिल सकता है प्लेइंग 11 में मौका

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) अपने अलावा विदेशी खिलाड़ी के तौर पर प्लेइंग 11 में टॉप ऑर्डर बैटर के तौर पर ट्रेविस हेड, विकेटकीपर बैटर के तौर पर हेनरिक क्लासेन, टीम के स्पिनर और ऑलराउंडर के तौर पर वानिंदु हसरंगा को मौका देते हुए नज़र आ सकते है. वहीं भारतीय तेज गेंदबाज़ो के रूप में भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) और उमरान मलिक को मौका दे सकते है. भारतीय ऑलराउंडर के रूप में वाशिंगटन सुंदर को भी शामिल होने का मौका दे सकते है.

IPL 2024 में कुछ ऐसी नज़र आ सकती है SRH की प्लेइंग 11

अभिषेक शर्मा, मयंक अग्रवाल, ट्रेविस हेड, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अब्दुल समद, वानिंदु हसरंगा, पैट कमिंस, शाहबाज़ अहमद, भुवनेश्वर कुमार और उमरान मलिक

यह भी पढ़े : IND VS ENG : धर्मशाला के मैदान पर उतरते ही टीम इंडिया तोड़ सकती 24 साल पुराना रिकॉर्ड, बस प्लेइंग 11 में करना होगा यह जरूरी बदलाव