IPL 2023: रनों और विकेट दिलचस्प रेस जारी, जानें 19वें मैच के बाद किन-किन खिलाड़ियों के सिर पर सजा है ऑरेंज-पर्पल कैप का ताज

IPL 2023: विश्व क्रिकेट की सबसे बड़ी टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सत्र की रोमांच प्रशंसकों के मन में छाया हुआ है। इस मेगा टी20 लीग में एक के बाद एक बहुत ही सांसे रोक देने वाले मैच खेले जा रहे हैं। इस टूर्नामेंट में शामिल 10 टीमों में हर किसी की नजरें  28 मई को होने वाले फाइनल मैच पर टिकी हैं। इसे लेकर टीमों के बीच तो कड़ा संघर्ष चल ही रहा है, तो दूसरी तरफ सभी टीमों के खिलाड़ियों के बीच भी श्रेष्ठता की जंग साफ तौर देखी जा सकती है। हर दिन के साथ कभी कोई दिग्गज खिलाड़ी दम दिखा रहा है, तो कभी कोई युवा स्टार खिलाड़ी चमक बिखेर रहा है।

ऑरेंज और पर्पल कैप की दिलचस्प जंग

आईपीएल के इस सीजन में हर मैच के बाद जहां पॉइंट टेबल में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। तो वहीं दूसरी ओर इस एडिशन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की भी कड़ी टक्कर चल रही है। एक के बाद एक मैच में गेंदबाजों के कईं नाम चमक रहे हैं, तो इन मैचों में बल्लेबाजों का भी खूब जलवा देखने को मिल रहा है। बल्लेबाजों की नजरें जहां सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप की होड़ में बने रहना है, तो गेंदबाज भी पर्पल कैप की रेस में बने रहने के लिए जी-जान लगा रहे हैं।

IPL 2023
IPL 2023

तो चलिए हम इस संस्करण के गुरुवार को खेले गए 19वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बाद ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में शामिल खिलाड़ियों की चर्चा कर लेते हैं, जानते हैं कौन से खिलाड़ी हैं इस रेस में…..

ये भी पढ़े- IPL 2023: PBKS वर्सेज GT मैच में DREAM-11  पर इन खिलाड़ियों को बनाए अपनी टीम का हिस्सा, आप बना सकते हैं बेस्ट रैंक

सबसे ज्यादा रनों की दौड़ में ये टॉप-5 बल्लेबाज

आईपीएल के इस बार के सीजन में ऑरेंज कैप को लेकर जंग काफी दिलचस्प हो रही है। बीच रनों की रेस में जबरदस्त कशमकश दिख रही हैं, अब तक के इस सीजन में काफी शानदार और मजेदार जंग नजर आ रही है। गुरुवार को खेले गए इस सत्र के 19वें मैच के बाद भी पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन सबसे आगे चल रहे हैं, जो 4 मैच में 233 रन बनाकर ऑरेंज कैप के सरताज बने हुए हैं। इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वार्नर 4 मैच में 209 रन के साथ दूसरे पर चल रही हैं, तो वहीं रॉयल्स के जोस बटलर 4 मैच में 204 रन बनाकर कुछ ही दूर खड़े हैं। इसके बाद ऋतुराज का नंबर आता है, जो चौथे पर फिसल गए हैं जिनके नाम 4 मैच में 197 रन है तो 5वें पायदान पर अब शुभमन गिल ने अपना स्थान तय कर लिया है, जो 4 मैचों में 183 रन बना चुके हैं।

क्र.सं.बल्लेबाजमैचरन
1.शिखर धवन(PBKS)4233
2.डेविड वार्नर(DC)4209
3.जोस बटलर(RR)4204
4.ऋतुराज गायकवड़(CSK)4197
5.शुभमन गिल(GT)4183

विकेट लेने की होड़ इन 5 गेंदबाजों के बीच

इसी तरह से जब गेंदबाजी में बात करें तो पर्पल कैप को अपने सिर सजाने के लिए काफी टफ फाइट चल रही है। इस मामले में फिलहाल राजस्थान रॉयल्स के चतुर स्पिन गेंदबाज युजवेन्द्र चहल फिर से नंबर वन पर आ पहुंचे हैं, जहां वो अब तक 4 मैच में सबसे ज्यादा 10 विकेट ले चुके हैं, दूसरे नंबर पर इसके बाद गुजरात टाइटंस के राशिद खान ने आज के मैच में अपना नाम स्थापित कर लिया है जो 4 मैच में 9 विकेट हासिल किए हैं, तो वहीं लखनऊ के मार्क वुड चल रहे तीसरे स्थान पर आ गए हैं जिन्होंने 4 मैच में 9 विकेट झटके हैं। वहीं आज के मैच में गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ ने भी अपनी जगह बना ली है और वो 4 मैच में 7 विकेट के साथ चौथे पर आ गए हैं, इसके बाद अब पंजाब किंग्स के अर्शदीप सिंह ने 5वें नंबर पर जगह बना ली है जो 4 मैच में 7 विकेट ले चुके हैं।

क्र.सं.गेंदबाजमैचविकेट
1.युजवेन्द्र चहल(RR)410
2.राशिद खान(GT)49
3.मार्क वुड(LSG)49
4.अल्जारी जोसेफ(GT)47
5.अर्शदीप सिंह(PBKS)47