Home क्रिकेट IPL 2023:सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग-11 दिख रही है काफी मजबूत, ऑरेंज आर्मी...

IPL 2023:सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग-11 दिख रही है काफी मजबूत, ऑरेंज आर्मी कर सकती है दूसरी बार खिताब पर कब्जा

586

IPL 2023: क्रिकेट जगत की सबसे पसंदीदा टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन की शुरुआत होने में अब महज कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। इस मेगा टी20 लीग की शुरुआत 31 मार्च से होने जा रही है, जिसे लेकर सभी टीमें तैयार खड़ी हैं। इन दिनों तो तमाम टीमें मैदान में खूब पसीना बहा रही हैं, जिनकी नजरें 28 मई को होने वाले खिताबी जंग पर टिकी हैं। इस रेस में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम भी दिख रही है, जो इस बार एक नए कप्तान और कईं नए चेहरों के साथ तैयार है।

IPL 2023
IPL 2023

ऑरेंज आर्मी की मजबूत अंतिम एकादश

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए इस सीजन एडेन मार्करम कप्तानी कर रहे हैं, तो टीम में कईं स्टार खिलाड़ी शामिल हुए हैं, ऐसे में ऑरेंज आर्मी इस बाद काफी दमदार दिख रही है। इसी कारण से ये प्रबल दावेदार टीमों में शुमार है। 2016 के बाद से दूसरी बार खिताब जीतने का इंतजार कर रही सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इस बार अपना इंतजार खत्म कर सकती है। इस टीम की प्लेइंग-11 की काफी जबरदस्त बन रही है, तो चलिए आपको दिखाते हैं इस टीम के वो 11 खिलाड़ी जो खेले एक साथ तो कोई नहीं रख पाएगा जीत से दूर

IPL 2023
IPL 2023

मयंक अग्रवाल के साथ अभिषेक शर्मा करेंगे पारी की शुरुआत

आईपीएल के इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी लेफ्ट-राइट हैंड कॉम्बिनेशन के साथ अभिषेक शर्मा और मयंक अग्रवाल को देना तय दिख रहा है। मयंक अग्रवाल एक बहुत ही अनुभवी बल्लेबाज हैं, वहीं अभिषेक शर्मा युवा हैं, लेकिन काफी टैलेंटेड हैं। ये जोड़ी इस टीम को एक बेहतरीन शुरुआत देकर आने वाले बैट्समैन के लिए राह को आसान कर सकता है। इस जोड़ी पर पावर-प्ले में अच्छी शुरुआत देने का दारोमदार रहने वाला है।

ये भी पढ़े- IPL 2023:आईपीएल के 16वें सीजन में इस घातक गेंदबाज की एन्ट्री, राजस्थान रॉयल्स ने प्रसिद्ध कृष्णा के रिप्लेसमेंट के तौर पर चुना

मध्यक्रम में राहुल त्रिपाठी, हैरी ब्रूक, मार्करम जैसा मजबूत बैटिंग ऑर्डर

ऑरेंज आर्मी का ओपनिंग पेयर से भी ज्यादा दिलचस्प मिडिल ऑर्डर है। इनके मिडिल ऑर्डर में वो नाम हैं, जो इस सीजन में सबसे खतरनाक साबित हो सकते हैं। इनके लिए नंबर-3 पर राहुल त्रिपाठी होंगे। जिनकी बैटिंग हर विरोधी टीम जानती है। इसके बाद कप्तान एडेन मार्करम खुद को नंबर-4 पर ला सकते हैं। जिनमें तेजी के साथ बल्लेबाजी करने के अलावा पारी संभालने का भी माद्दा है। इसके बाद युवा सनसनी हैरी ब्रूक की बारी आएगी। जिन्हें देखने का हर कोई इंतजार कर रहा है। ब्रूक पिछले एक साल में सबसे बड़े आकर्षण का केन्द्र रहे हैं।

लोअर मिडिल ऑर्डर में समद, सुंदर और यानसेन दिखाएंगे दम

एडेन एंड कंपनी के लिए मध्यक्रम की मजबूत ताकत के बाद लोअर मिडिल ऑर्डर में भी मजबूती नजर आ रही है। इनके निचले मध्यक्रम में अब्दुल समद होंगे। समद इस टीम के साथ कुछ साल से लगातार जुड़े हैं। इसके बाद वॉशिंगटन सुंदर और मार्को यानसेन हैं। ये कहने को तो गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं, लेकिन इन दोनों ही बल्लेबाजों में अपने बैट से उपयोगी योगदान देने की क्षमता है। जिससे ऑरेंज आर्मी की बैटिंग में काफी गहरायी दिखती है।

बॉलिंग अटैक में जबरदस्त दमखम

सनराइजर्स हैदराबाद पिछले कुछ सालों से एक ऐसी टीम रही है, जिसका बॉलिंग अटैक बहुत ही जबरदस्त रहा है। खासकर इनके पास पेस अटैक शानदार रहा है। इस सीजन में भी गेंदबाजी में दमखम नजर आ रहा है, जिसमें इस बॉलिंग अटैक को भुवनेश्वर कुमार लीड करने वाले हैं, उनके साथ मार्को यानसेन और उमरान मलिक जैसे खतरनाक पेसर्स हैं, इसके अलावा स्पिन विभाग में आदिल रशीद और वॉशिंगटन सुंदर रहेंगे। विकल्प के तौर पर कप्तान एडेन मार्करम भी स्पिन गेंदबाजी कर लेते हैं।

देखे सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग-11

मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम, हैरी ब्रूक, अब्दुल समद,, वॉशिंगटन सुंदर, मार्के यानसेन, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, आदिल रशीद

इसे भी पढ़ें:IPL 2023:आईपीएल के 16वें सीजन में इस घातक गेंदबाज की एन्ट्री, राजस्थान रॉयल्स ने प्रसिद्ध कृष्णा के रिप्लेसमेंट के तौर पर चुना