Home क्रिकेट IPL 2023: लखनऊ सुपरजॉयंट्स के पास है विनिंग कॉम्बिनेशन, इस एकादश के...

IPL 2023: लखनऊ सुपरजॉयंट्स के पास है विनिंग कॉम्बिनेशन, इस एकादश के साथ बढ़ी आगे तो चैंपियन बनने से नहीं रोक सकता है कोई

99

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग(IPL-16) के 16वें सीजन को लेकर अब बहुत ही कम वक्त शेष रह गया है। आईपीएल के इस साल होने वाले सीजन का आगाज होने को ही है, और सभी टीमें अपने-अपने घरेलू मैदानों में तैयारियों में लगी हुई हैं। जिसमें इस बार सभी टीमें कुछ ऐसी दिख रही हैं, कि किसी एक टीम को दावेदार के रूप में पेश नहीं किया जा सकता है। सभी टीमें 31 मार्च से शुरू हो रहे इस मेगा टी20 लीग के सीजन की प्रबल दावेदार मानी जा रही है, जिसमें से लखनऊ सुपरजॉयंट्स(LSG) की टीम भी सबसे बड़ा नाम है, जो इस बार जलवा दिखा सकती है।

IPL 2023
IPL 2023

लखनऊ सुपरजॉयंट्स की मजबूत एकादश

स्टार बल्लेबाज केएल राहुल(KL RAHUL) की कप्तानी में खेलने वाली इस टीम में काफी संतुलन और मजबूती दिख रही है। लखनऊ सुपरजॉयंट्स ने इस साल कुछ ऐसे दांव खेले हैं कि टीम की प्लेइंग-11 में चैंपियन वाली बात नजर आ रही है। आईपीएल के पिछले ही सीजन में इस लीग का हिस्सा बनने वाले लखनऊ को पिछले सीजन अंतिम-4 से आगे बढ़ने में सफलता नहीं मिली, लेकिन इस बार उनकी नजरें खिताब पर हैं, तो चलिए आपको हम बताते हैं उनकी सबसे मजबूत प्लेइंग-11 जिनके दम पर वो कर सकते हैं बड़ा धमाका…

ये भी पढ़े- IPL 2023:सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग-11 दिख रही है काफी मजबूत, ऑरेंज आर्मी कर सकती है दूसरी बार खिताब पर कब्जा

केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक के रूप में खतरनाक सलामी जोड़ी

एलएसजी टीम के लिए सबसे बड़ी ताकत के रूप में उनकी ओपनिंग जोड़ी है। लखनऊ के पास पारी की शुरुआत करने के लिए मौजूदा समय के दो सबसे खतरनाक बैट्समैन हैं। जिसमें एक तरफ कप्तान केएल राहुल होंगे, तो दूसरी तरफ क्विंटन डी कॉक हैं। ये दोनों ही बल्लेबाज पिछले साल भी काफी सफल रहे थे, तो हाल के दिनों में लिमिटेड ओवर्स के फॉर्मेट में फॉर्म में दिख रहे हैं। इनकी गाड़ी चल पड़ी तो अकेले दम पर ही पूरे बैटिंग ऑर्डर का काम कर जाएंगे। ऐसे में लखनऊ सुपरजॉयंट्स की टीम इन पर काफी निर्भर होगी।

IPL 2023
IPL 2023 LSG TEAM

मध्यक्रम में हुड्डा, पूरन पर होगी खास जिम्मेदारी

ओपनिंग जोड़ी के बाद केएल राहुल एंड कंपनी के लिए मध्यक्रम में भी काफी डेफ्थ दिख रही है। इनके लिए नंबर-3 पर दीपक हुड्डा(Deepak Hudda) जिम्मेदारी संभालते दिखेंगे, तो उनके बाद युवा बल्लेबाज आयुष बदोनी को मौका मिले तो ज्यादा बेहतर कर सकते हैं। तो इसके बाद निकोलस पूरन होंगे। पूरन काफी खतरनाक बैट्समैन हैं, जो किसी भी स्थिति से टीम को उबार सकते हैं।

लोअर मिडिल ऑर्डर में हैं स्टोइनिस और क्रुणाल पंड्या

इस टीम की बल्लेबाजी में गहरायी दिख रही है। इनके पास मध्यक्रम के बाद लोअल मिडिल ऑर्डर में मार्कस स्टोइनिस(Marcus Stoinis) सबसे बड़ा फैक्टर होंगे। जो आखिरी के ओवर्स में बड़े शॉट्स खेलने का दमखम रखते हैं। उनके साथ क्रुणाल पंड्या भी टीम में आखिर में फिनिशर्स का रोल अदा कर सकते हैं। ये दोनों ही बल्लेबाज इस टीम के लोअर मिडिल ऑर्डर की जान होंगे। जिनके कंधों पर काफी बड़ी जिम्मेदारी होगी।

गेंदबाजी में मार्क वुड के साथ आवेश, उनादकट और बिश्नोई

लखनऊ सुपरजॉयंट्स की गेंदबाजी में इस बार काफी वैराइटी दिख रही है। उनकी बॉलिंग अटैक में मोहसिन खान इस बार कुछ मैचों से बाहर रहेंगे, जो चोटिल है, लेकिन इनकी गेंदबाजी में फिर भी काफी गहरायी है। जहां मार्क वुड बॉलिंग ब्रिगेड के लीडर हो सकते हैं, तो उनके साथ ही आवेश खान और जयदेव उनादकट जैसे गेंदबाज खेलेंगे। इसके अलावा मार्कस स्टोइनिस भी बॉलिंग कर लेते हैं। वहीं स्पिन पर नजर डाले तो ये काम रवि बिश्नोई, दीपक हुड्डा और क्रुणाल पंड्या करते नजर आएंगे। इसके कप्तान के पास काफी विकल्प होंगे।

देखे लखनऊ सुपरजॉयंट्स की प्लेइंग-11

केएल राहुल(कप्तान), क्विंटन डी कॉक, दीपक हुड्डा, आयुष बदोनी, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, मार्क वुड, आवेश खान, रवि बिश्नोई, जयदेव उनादकट