IPL 2023: भारत में खेली जा रही इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में एक तरफ तो मैदान में जबरदस्त रोमांच दिखायी दे रहा है, वहीं आईपीएल शुरू हुए कुछ ही दिनों में चोटिल खिलाड़ियों की लिस्ट भी लंबी होने लगी है। चोटिल खिलाड़ियों की लिस्ट में अब एक और नाम जुड़ गया है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के युवा स्टार बल्लेबाज रजत पाटीदार भी चोट के चलते पूरे सीजन से ही बाहर हो गए हैं। मंगलवार को इस धाकड़ युवा बल्लेबाज के बाहर होने की आधिकारिक पुष्टी हो गई हैं।
आरसीबी के लिए बुरी खबर, रजत पाटीदार पूरे सीजन से बाहर
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पिछले साल के सनसनी रहे मध्यप्रदेश के स्टार बल्लेबाज रजत पाटीदार अपनी चोट को लेकर पिछले कईं दिनों से चर्चा में हैं, जिनको लेकर माना जा रहा था कि वो फिट होकर कुछ ही मैचों के बाद लौट आएंगे। लेकिन मंगलवार को खुद आरसीबी फ्रैंचाइजी ने उनके इस पूरे सीजन से बाहर होने की खबर पर मुहर लगा दी है। इसके साथ ही आरसीबी को एक बड़ा झटका लगा है।
रजत पाटीदार के बाहर होने पर फ्रैंचाइजी ने की पुष्टी
रजत पाटीदार की चोट को लेकर आरसीबी फ्रैंचाइजी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि,”दुर्भाग्य से एड़ी की चोट के कारण रजत पाटीदार आईपीएल 2023 से बाहर हो गए हैं। हम रजत के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। उनके साथ पूरी टीम खड़ी है। कोच और प्रबंधन ने अब तक रजत के रिप्लेसमेंट खिलाड़ी को लेकर कोई फैसला नहीं किया है।”
पिछले सीजन रजत पाटीदार ने किया था प्रभावित
आईपीएल के पिछले सीजन रजत पाटीदार को आरसीबी ने रिप्लेसमेंट के तौर पर सीजन के बीच शामिल किया था, जहां उन्होंने अपने प्रदर्शन से खास प्रभावित किया था। उन्होंने 2022 में खेले 8 मैचों की 7 पारियों में 55.50 की शानदार औसत और 152.75 की स्ट्राइक रेट से कुल 333 रन बनाए थे, जिसमें उनके बल्ले से एक शानदार शतक भी निकला था।
फाफ डू प्लेसिस की कप्तानी वाली आरसीबी ने अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस को बुरी तरह से रौंद दिया था। जिसके बाद अब उनका दूसरा मैच गुरुवार 6 अप्रैल को ईडन गार्डन में कोलकाता नाइट राइडर्स से होने वाला है। इस मैच से पहले अब फ्रैंचाइजी की नजरें रजत पाटीदार के रिप्लेसमेंट पर होगी। अभी तक उनके स्थानापन्न खिलाड़ी को लेकर कोई फैसला नहीं किया गया है।