IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग का रोमांच आज हर एक क्रिकेट फैंस के दिलों में बसा है। क्रिकेट जगत में कईं टी20 लीग खेली जाती है, लेकिन जैसा रोमांच और जैसा क्रेज आईपीएल का होता है, वो किसी दूसरी लीग में नजर नहीं आता। इस टी20 लीग ने एक के बाद एक अपने 15 साल पूरे कर लिए हैं, जिसमें इसकी लोकप्रियता बढ़ती ही जा रही है। इस साल लीग का 16वां सत्र होने जा रहा है, इसे लेकर भी फैंस बहुत ही उत्सुक नजर आ रहे हैं, जो 31 मार्च का इंतजार कर रहे हैं।
आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाली 3 टीमें
आईपीएल में हिस्सा लेने वाली टीमों की बात करें तो 2008 से लेकर अब तक 15 अलग-अलग टीमें आ चुकी हैं। जिनमें से कुछ टीमें कुछ सीजन खेली, जो कुछ टीमें पिछले ही सीजन नई जुड़ी हैं, तो इसमें कुछ ऐसी टीमें हैं, जो शुरुआत खेल रही हैं। इन सभी टीमों में से हम उन 3 टीमों पर नजर डालने जा रहे हैं, जो इस लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच खेलने में कामयाब रही हैं। तो हम इस आर्टिकल में जानते हैं सबसे ज्यादा मैच खेलने वाली 3 टीमें के बारे में…
ये भी पढ़े- IPL 2023:आईपीएल से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की बढ़ गई टेंशन, ये स्टार खिलाड़ी हुआ चोटिल
#3. दिल्ली कैपिटल्स- 224 मैच
दिल्ली फ्रैंचाइजी आईपीएल के सफर में नाम से लेकर खिलाड़ियों में खूब बदलाव कर चुकी हैं, लेकिन इनका हाथ अब तक खिताब तक नहीं पहुंच सका है। दिल्ली फ्रैंचाइजी पहले डेयरडेविल्स के नाम से खेलती रही, जिसके बाद पिछले कुछ साल से इस टीम का नाम दिल्ली कैपिटल्स हो गया है। दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक इस मेगा टी20 लीग में 224 मैच खेले हैं। जो लीग के इतिहास में तीसरे सबसे ज्यादा मैच खेलने वाली टीम बनी। इन्होंने अब तक इसमें से 100 मैच जीते हैं वहीं 118 मैचों में हार का सामना किया है। इसके अलावा 3 मैच टाई में जीते तो वहीं 1 मैच टाई में हारा। साथ ही 2 मैचों की परिणाम नहीं निकल सका।
#2. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- 227 मैच
इस मेगा टी20 लीग की सबसे पसंदीदा टीमों में से एक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सफर भी पहले ही सीजन से चल रहा है। आईपीएल में आरसीबी को अब लतक खिताब जीतने में कामयाबी नहीं मिली है, लेकिन इस टीम ने 2 बार फाइनल तक का सफर पूरा किया है। जिसमें इस टीम ने 15 सीजन के इतिहास में 227 मैच खेले हैं। वो सबसे ज्यादा मैच खेलने वाली दूसरी टीम रही है। आरसीबी ने अपने इस 227 मैचों में 107 मैच जीते और 113 मैच हारे। इसके अलावा 2 टाई मैचों में जीत मिली और 1 टाई मैच हारा। 4 मैचों में नतीजा नहीं निकल सका।
#1. मुंबई इंडियंस- 231 मैच
आईपीएल में सबसे कामयाब टीम मुंबई इंडियंस का नाम जेहन में आते ही उनकी चैंपियन वाली टीम नजर आती है। आईपीएल के पहले ही सीजन से खेल रही मुंबई इंडियंस ने गजब की सफलता हासिल की है। इस टीम ने सबसे ज्यादा खिताब जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम कर रखा है, तो साथ ही सबसे ज्यादा मैच खेलने वाली भी टीम है। मुंबई ने अब तक के 15 सीजन में सबसे ज्यादा 231 मैच खेले हैं। इनमें से उन्होंने 129 मैचों में जीत हासिल की है, वहीं 98 मैच हारे हैं, उनके 2 टाई मैचों जीत मिली और 2 टाई मैच में हार मिली। मुंबई ने 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 तक कुल मिलाकर 5 खिताब भी जीते हैं।