Home क्रिकेट इंडियन प्रीमियर लीग 2022 TATA IPL 2022 चेन्नई सुपर किंग्स फुल स्कवाइड, कितने खिलाड़ी खरीदे...

TATA IPL 2022 चेन्नई सुपर किंग्स फुल स्कवाइड, कितने खिलाड़ी खरीदे और किसे किया रीटेन ?

447

चेन्नई सुपर किंग्स पीछले चार बार आई पी एल जीत चुकी है । और महेंद्र सिंह धोनी के अगुवाई में इस बार भी चेन्नई आई पी एल जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी और अगर ये सीजन चेन्नइ जीतती है तो यह उसकी आई पी एल की 5 वीं जित होगी । महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई और पीछले सीजन की जित के कारण टीम का मनोबल बढ़ा हुआ है और टीम भी काफी मजबुत नजर आ रही है ।

chennai-super-kings
chennai-super-kings full squid


चेन्नई सुपर किंग्स ने आई पी एल 2022 अॅक्शन में कुल 21 खिलाड़ी खरीदे जबकि 4 खिलाड़ीयों को रिटेन किया था । चेन्नई के स्कवाइड की बात करें तो उसमें कुल 8 विदेशी खिलाड़ी है तथा 17 इंडियन प्लेयर को साइन किया गया है । टीम में धोनी के अलावा दो और विकेट कीपर हैं । तथा टीम नें 9 आॅलराउडर खरीदे है वहीं टीम में 8 गेंदबाज और 8 बल्लेबाज है ।


चेन्नई सुपर किंग्स कि टीम आई पी एल 2022 में इस प्रकार है ।
एम एस धोनी (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, अंबती रायडू, राॅबिन उथप्पा, डेवोन काॅनवे, मोईन अली, रविन्द्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, क्रिस जाॅर्डन, शिवम दुबे, दीपक चाहर, सिमरजीत सिंह, ड्वन प्रिटोरियस, मिचेल सैंटनर, एडम मिल्ने, राजवर्धन हंगरगेकर, प्रशांत सोलंकी, महेश तीक्षणा, मुकेश चैधरी, शुभांशु सेनापति, के एम असिफ,तुषार देश पांडे, सी हरि निशांत, एन जगदीशन, के भगत वर्मा ।


चार बार की चैंपियन चैन्नई सुपर किंग्स आई पी एल इतीहास की दुसरी सबसे सफल टीम है । और महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में सिर्फ एक बार(2020) को छोड़ कर जिसमें टीम 7वें पायदान पर रही थी , हर साल उमदा प्रर्दशन किया है । और टीम सेलेक्शन को देखते हुए इस बार भी चेन्नई हर लेवल से एक बैलेंस टीम लग रही है । बौलिंग, बैटिंग, किपिंग, आॅलराउंडरस हर सेक्टर के टाॅप खिलाड़ी चेन्न्ई के पास मौजुद है । और उम्मीद है कि इस बार भी धोनी के अगुवाई में टीम दमदार प्रर्दर्शन करेगी । सबसे बड़ा फैक्टर यह है कि धोनी इस टीम के साथ अभी बने हुए है ।

चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा अॅक्शन में खरीदा गया प्लेयर
अंबती रायडू, राॅबिन उथप्पा, डेवोन काॅनवे, ड्वेन ब्रावो, क्रिस जाॅर्डन, शिवम दुबे, दीपक चाहर, सिमरजीत सिंह, ड्वन प्रिटोरियस, मिचेल सैंटनर, एडम मिल्ने, राजवर्धन हंगरगेकर, प्रशांत सोलंकी, महेश तीक्षणा, मुकेश चैधरी, शुभांशु सेनापति, के एम असिफ,तुषार देश पांडे, सी हरि निशांत, एन जगदीशन, के भगत वर्मा ।

चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा रीटेन किया गया प्लेयर
ऋतुराज गायकवाड़, एम एस धोनी (कप्तान), रविन्द्र जडेजा, मोईन अली


चेन्नई सुपर किंग्स की शंभावित प्लेईग एलेवन
ऋतुराज गायकवाड़, एन जगदीशन, राॅबिन उथप्पा, अंबती रायडू, एम एस धोनी (कप्तान), रविन्द्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शिवम दुबे, मोईन अली, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर