Home क्रिकेट टाॅप चार भारतीये बल्लेबाज जिन्होंने वन डे क्रिकेट में एक ओवर...

टाॅप चार भारतीये बल्लेबाज जिन्होंने वन डे क्रिकेट में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाये हैं ।

135

विश्व क्रिकेट में भारतीय बल्लेबाजी का हमेशा से दब-दबा रहा है । और भरतीय बल्लेबाजों के दुनिया भर में प्रशंसक हैं । चाहे टेस्ट क्रिकेट हो या वन डे या फिर टी 20 भारतीय बल्लेबाजों ने हर फाॅर्मेट में शानदार प्रर्दशन किया हैं । भारत ने अब तक दो बार वन डे वल्र्ड कप जिता है जबकि एक बार टी 20 वल्र्ड कप ।

Top Four Scorer
one over Top Four Scorer


आज हम आपको बता रहें हैं भारतीय टाॅप चार बल्लेबाज जिन्होंने वन डे क्रिकेट में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाये हैं । इस लिस्ट में एक भारतीय गेंदबाज भी शामिल है । जो कि वल्र्ड क्रिकेट में अपने गेंदबाजि के लिए जाने जाते है । उन्होंने गेंदबाजि में भारत का बहुत दिनो तक अगुवाई किया है ।


1. श्रेयस अय्यर

श्रेयस अय्यर ने बिते कुछ वर्षो में विश्व क्रिकेट में अपनी एक अलग पहचान बनायी हैं । अब वो भारत के एक महत्वपूर्ण बल्लेबाज हैं । उन्होंने भारत के लिए एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाये हैं । श्रेयस अय्यर ने यह कारनामा 2019 में विशाखापत्तनम में वेस्टइंडिज के खिलाफ किया था । अय्यर ने रोस्टन चेज के एक ओवर में 31 रन बनाये जिसमें उन्होंने चार छक्के और एक चैका लगाया ।


2. सचिन तेंदुलकर

विश्व क्रिकेट में सचिन तेेंदुलकर को कौन नहीं जानता, उन्हें क्रिकेट का भगवान कहा जाता है । उनके नाम विश्व क्रिकेट में सबसे ज्यादा रीकाॅर्ड दर्ज हैं । और उनके नाम भारतीय बल्लेबाजों में एक ओवर में दुसरा सबसे ज्यादा रन बनाने का रीकाॅर्ड भी दर्ज है । सचिन तेेंदुलकर ने 1999 में हैदराबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ क्रिस ड्रम के ओवर में 28 रनों कि पारी खेली थी ।


3. जहीर खान


इस लिस्ट में मात्र एक गेंदबाज जहीर खान का नाम भी शामिल है । जहिर ने भारतीय क्रिकेट में गेंदबाजि में बड़े-बड़े कारनामें किये हैं । मगर बल्लेबाजि में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वो तीसरे भारतीय हैं । उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ जोधपुर में हेनरी ओलंगा के एक ओवर में 27 रन बनाये थे । जिसमें उन्होंने चार छक्के लगाये थे ।


4. विरेंद्र सहवाग


विरेंद्र सहवाग दुनिया में विस्फोटक बल्लेबाज के रूप में जाने जाते हैं । तो उनका नाम इस लिस्ट में आना स्वभाविक हो जाता है । इन्होंने भी विश्व क्रिकेट में ताबड़-तोड़ बैटिंग करते हुए बहुत सारे रिकाॅर्ड अपने नाम किया है । इन्होंने ताबड़-तोड़ बैटिंग करते हुए 2005 में श्रिलंका के खिलाफ एक ओवर में 26 रन बनाए जिसमें उन्होंने 5 चैके और एक छक्का लगाया ।


ये चारो भारतीय बल्लेबाज भारत के लिए एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाये हैं । जो कि अभि तक एक रीकाॅर्ड है ।