India Tour of West indies: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल मैच में मिली हार के बाद से ही टीम इंडिया आराम फरमा रही है। इसी बीच अब जुलाई के महीनें ने दस्तक देने के साथ ही इसी महीनें से शुरू हो रहे वेस्टइंडीज दौरे के लिए एक बार फिर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी तैयार हैं, जिन्होंने अब वेस्टइंडीज की तरफ कूच करना शुरू कर दिया है। 12 जुलाई से शुरू हो रहे दौरे को लेकर टीम इंडिया के कईं खिलाड़ी कैरेबियाई सजरमीं पर कदम रख चुके हैं।
टीम इंडिया के खिलाड़ियों का कैरेबियाई दौरे पर पहुंचना शुरू
वेस्टइंडीज के दौरे को लेकर एक तस्वीर टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी रवीन्द्र जडेजा ने शेयर की है। जहां वो विंडीज के बारबाडोस में पहुंच गए हैं। रवीन्द्र जडेजा के साथ इस तस्वीर में टीम के दो और अहम खिलाड़ी तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर और स्पिनर आर अश्विन नजर आ रहे हैं। टीम के खिलाड़ी कैरेबियाई द्वीप पर टुकड़ों में रवाना हो रहे हैं। जिसमें इस बार बारी रवीन्द्र जडेजा, आर अश्विन और शार्दुल ठाकुर की थी।
रवीन्द्र जडेजा, शार्दुल और अश्विन भी वेस्टइंडीज पहुंचे
भारत के स्टार हरफमौला खिलाड़ी रवीन्द्र जडेजा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें वो अपने दो और साथी खिलाड़ी अश्विन और शार्दुल के साथ विंडीज के द्वीप बारबाडोर में एयरपोर्ट पर नजर आ रहे हैं। इस फोटो को जबरदस्त रिएक्शन मिल रहे हैं, जहां फैंस एक से एक कमेंट भी कर रहे हैं। एकक फैन ने तो इस फोटो के साथ श्रेयस अय्यर को टैग करते हुए लिखा कि वो उन्हें इस दौरे पर मिल करेंगे। अय्यर पीठ की चोट से जूझ रहे हैं जो इस दौरे से भी टीम से दूर रहेंगे।
विराट और रोहित मना रहे हैं छुट्टी, जल्द ही भरेंगे उड़ान
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी अलग-अलग ग्रुप्स में गुरुवार से ही कैरेबियन दौरे के लिए पहुंच रहे हैं। इसमें कईं खिलाड़ी अब तक वेस्टइंडीज की सरजमीं पर कदम रख चुके हैं, लेकिन अभी तक टीम के दो सबसे बड़े खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा नहीं पहुंचें हैं। बताया जा रहा है कि कप्तान रोहित और पूर्व कप्तान विराट दोनों ही अपने परिवार के साथ छुट्टी मना रहे हैं। रोहित शर्मा जहां पैरिस से सीधे वेस्टइंडीज पहुंचेंगे तो वहीं विराट लंदन से विंडीज इस दौरे के लिए उड़ान भरेंगे।