Home क्रिकेट IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज बराबरी के बावजूद हार्दिक पंड्या...

IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज बराबरी के बावजूद हार्दिक पंड्या नहीं है खुश, बल्लेबाजों को जिम्मेदारी उठाने की कह दी बात

609

IND vs WI: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में जबरदस्त वापसी कर ली है। इस सीरीज के पहले दोनों ही मैचों में हार का सामना कर 0-2 से पिछड़ने के बाद टीम इंडिया (Team India) ने जोरदार वापसी करते हुए तीसरे मैच के बाद चौथा मैच भी शानदार अंदाज में जीत कर सीरीज को 2-2 से बराबर करवा दिया। अमेरिका के फ्लोरिडा में खेले गए चौथे टी20 मैच में हार्दिक पंड्या एंड कंपनी ने वेस्टइंडीज को 18 गेंद शेष रहते 9 विकेट से करारी मात दी है। जिसके बाद अब 5वां और अंतिम टी20 मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है।

IND VS WI
Hardik Pandya

भारत की चौथे टी20 मैच में 9 विकेट की धमाकेदार जीत

इस चौथे टी20 इंटरेशनल मैच में भारतीय टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। इस मैच में मेजबान टीम वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शिमरोन हेटमायर की 61 रन की पारी की मदद से 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 178 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में भारत ने पूरी तरह से डोमिनेट किया। जहां टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubhman Gill) ने 77 और यशस्वी जायसवाल(Yashasvi Jaiswal) ने नाबाद 84 रन की पारी खेल पहले विकेट के लिए 165 रन जोड़कर टीम इंडिया को 17 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर ही लक्ष्य तक पहुंच गए।

IND VS WI
IND VS WI

ये भी पढ़े-Team India: रोहित शर्मा और विराट कोहली 2022 के टी20 वर्ल्ड कप के बाद से ही क्यों नहीं हैं टी20 टीम का हिस्सा, खुद कप्तान ने बतायी वजह

जीत के बाद भी हार्दिक पंड्या ने बल्लेबाजों को दी ज्यादा जिम्मेदारी से खेलने की सलाह

मैच खत्म होने के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कहा कि, “गिल और जायसवाल शानदार थे। उनकी काबिलियत को लेकर कोई शक नहीं है। उन्हें पिच पर समय गुजारने की जरूरत थी। आगे चलकर हमें बैटिंग ग्रुप के तौर पर ज्यादा जिम्मेदारी लेनी होगी और गेंदबाजों की मदद करनी होगी। मैं हमेशा से मानता हूं कि गेंदबाज मैच जिताते हैं।“

ये भी पढ़े- ICC WC 2023: पीसीबी की भारत में खेलने की आनाकानी के बीच पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का चौंकानें वाला बयान

सीरीज में बराबरी से कप्तान हार्दिक हुए खुश

इसके बाद इस सीरीज में 0-2 से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करने को लेकर कप्तान ने कहा कि, हम पहले दो मैच हार गए थे लेकिन पहले मुकाबले में अपनी गलतियों के चलते हारे। हम तेजी से आगे जा रहे थे और आखिरी चार ओवर में फिसल गए। हमने बात की थी कि किस तरह इस तरह के मैचों से हमारा चरित्र पता लगता है। हमारे खिलाड़ियों ने हार से सीखा। पिछले दो मैचों ने दिखाया कि हमने कमर कसी और अच्छा क्रिकेट खेला। टी20 क्रिकेट में कोई फेवरेट नहीं होता है। आपको अच्छा क्रिकेट खेलना होता है। आपको विरोधी टीम का सम्मान करना होता है। वे 2-0 से आगे थे क्योंकि उन्होंने हमसे बेहतर क्रिकेट खेली। कल हम फिर से आएंगे और जैसे आज खेले वैसा ही करेंगे।