Home क्रिकेट IND vs SL: श्रीलंका को करारा झटका, पहले मैच में दमदार प्रदर्शन...

IND vs SL: श्रीलंका को करारा झटका, पहले मैच में दमदार प्रदर्शन करने वाला स्टार खिलाड़ी सीरीज से बाहर

313

IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच आज कोलंबो में खेला जाएगा। इस दूसरे वनडे मैच के लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयार हैं, जहां श्रीलंका की टीम पहले मैच में भारत के जबड़े से जीत छिनकर टाई कराने के बाद काफी उत्साहित थी, लेकिन श्रीलंकाई टीम को दूसरे वनडे मैच से पहले एक बड़ा झटका लगा है, जहां उनकी टीम का एक स्टार खिलाड़ी जो सीरीज के बाकी बचे मैचों से ही बाहर हो गया है। जिससे श्रीलंका की टीम मुश्किल में फंस गई है।

IND vs SL
Wanindu Hasaranga

श्रीलंका को लगा झटका, हैमस्ट्रिंग की चोट से वानिन्दु हसरंगा सीरीज से बाहर

जी हां… पहले वनडे मैच में टाई खेलकर आत्मविश्वास से लबरेज मानी जा रही श्रीलंका की टीम के स्टार खिलाड़ी वानिन्दु हसरंगा चोटिल हो गए हैं। हसरंगा के चोटिल होने की वजह से वो सीरीज के अगले दोनों ही मैचों से बाहर हो गए हैं। इस श्रीलंकाई ऑलराउंडर खिलाड़ी को हैमस्ट्रिंग में चोट लगने की खबर है। उन्हें ये चोट पहले वनडे मैच के दौरान ही लगी थी। जिसकी बाद में एमआरआई कराया गया और चोट की पुष्टी हुई है। हसरंगा के बाहर होने से श्रीलंकाई टीम को एक बहुत ही बड़ा और करारा झटका लगा है।

IND vs SL
Wanindu Hasaranga

ये भी पढ़े-Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने वनडे में उतरते ही रच दिया इतिहास, बन गए इस रिकॉर्ड में नंबर-1 कप्तान

वानिन्दु हसरंगा की जगह जेफरी वांडरसे को किया शामिल

वानिन्दु हसरंगा की चोट को लेकर श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने पुष्टी की है। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की तरफ से एक बयान जारी किया गया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि, “वानिन्दु हसरंगा वनडे सीरीज के बाकी मैच नहीं खेल पाएंगे, क्योंकि खिलाड़ी के बाएं हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई है। पहले वनडे के दौरान अपने 10वें ओवर की आखिरी गेंद फेंकते वक़्त उन्हें लेफ्ट हैमस्ट्रिंग में दर्द महसूस हुआ था। इसके बाद खिलाड़ी के एमआरआई से चोट की पुष्टि हुई।” इनकी चोट के बाद श्रीलंका ने उनका रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है। अगले 2 मैच के लिए जेफरी वांडरसे को शामिल किया गया है।

पहले वनडे मैच में वानिन्दु हसरंगा ने दिखाया था ऑलराउंडर खेल

भारत के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच में श्रीलंका के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी वानिन्दु हसरंगा ने कमाल का खेल दिखाया था। उन्होंने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों से योगदान दिया। हसरंगा ने इस पहले मैच में बल्लेबाजी में 24 रन की उपयोगी पारी खेली थी। इसके बाद उन्होंने गेंदबाजी में भी गजब का कहर ढाया और भारतीय बल्लेबाजों के सामने मुश्किल पैदा की। इस श्रीलंका खिलाड़ी ने अपने 10 ओवर में 58 रन देकर विराट कोहली और केएल राहुल सहित 3 विकेट झटके थे।