Home क्रिकेट IND vs SL: क्या श्रीलंका दौरे पर चुनी गई टीम में हेड...

IND vs SL: क्या श्रीलंका दौरे पर चुनी गई टीम में हेड कोच गौतम गंभीर का रहा दबदबा? ये 3 फैसलें करते हैं गंभीर के प्रभाव का इशारा

458

IND vs SL:  भारतीय क्रिकेट टीम के श्रीलंका दौरे के लिए लंबे इंतजार के बाद आखिरकार टीम का सेलेक्शन हो गया। गुरुवार को टीम इंडिया की सेलेक्शन कमेटी ने श्रीलंका के दौरे पर होने वाली टी20 सीरीज और वनडे सीरीज के लिए स्क्वॉड का चयन कर लिया है। इस दौरे पर चुनी गई दोनों ही टीमों में कुछ चौंकानें वाले फैसले देखने को मिले। वनडे सीरीज के लिए टीम की कमान रोहित शर्मा को सौंपी गई है, तो वहीं टी20 सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव पर भरोसा दिखाया गया है।

IND vs SL
Gautam Gambhir

गौतम गंभीर की टीम सेलेक्शन में चल पड़ी, ये 3 फैसले करते हैं इशारा

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर के साथ ये पहली बार टीम सेलेक्शन था, जिसमें गौतम गंभीर का पूरा दमखम नजर आया। टीम सेलेक्शन के बाद पता चलता है कि गौतम गंभीर ने टीम के सेलेक्शन में अपना दबदबा दिखाया और अपनी पसंद के कुछ फैसले कराए। तो ऐसे में एक सवाल हर किसी के मन में होगा कि क्या गौतम गंभीर ने आते ही अपना दबदबा दिखाना शुरू कर दिया? टीम सेलेक्शन के वो 3 फैसलें जो करते हैं इस बार का इशारा

Team India
Gautam Gambhir

ये भी पढ़े-Team India T20 Captain: कौन बनेगा टीम इंडिया का कप्तान? सुलझने की जगह उलझती जा रही है पहेली, अब क्या बन रही है संभावना?

सूर्यकुमार यादव को टी20 की कमान

टीम इंडिया के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित शर्मा कप्तान थे, तो वहीं उनके साथ हार्दिक पंड्या टी20 टीम के उपकप्तान थे। हार्दिक पंड्या को हर कोई रोहित के बाद टीम इंडिया का अगला टी20 कप्तान मान रहा था। ऐसे में श्रीलंका के दौरे पर भी इसी तरह की उम्मीद थी, लेकिन यहां हार्दिक पंड्या टीम में जरूर हैं, लेकिन सूर्यकुमार यादव को टी20 सीरीज की कमान मिल गई। सूर्या के कप्तान बनने की चर्चा जरूर थी, लेकिन हार्दिक पंड्या के वर्ल्ड कप के शानदार प्रदर्शन और ज्यादा अनुभवी होने के चलते उन्हें ही अगले कप्तान के रूप में देखा जा रहा था। इतना ही नहीं हार्दिक से तो उपकप्तानी भी छिन ली गई। इसमें सूर्या को गौतम गंभीर की पसंद माना जा सकता है।

हर्षित राणा को पहली बार मौका

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए पिछले कुछ सालों में आईपीएल ने कईं सितारें दिए। आईपीएल के हर एक सीजन के बाद कुछ प्लेयर्स टीम इंडिया में अपनी जगह बनाने का दावा ठोकते हैं। ऐसे में कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने भी ऐसा ही किया। हर्षित राणा को जिम्बाब्वे के दौरे पर नहीं चुना गया, लेकिन हैरानी तो ये हो रही है कि हर्षित राणा को श्रीलंका के दौरे पर वनडे सीरीज के लिए चुन लिया गया। इस गेंदबाज का प्रदर्शन जरूर शानदार रहा, जिन्होंने आईपीएल में 19 विकेट झटके, लेकिन इस लीग में आवेश खान, टी. नटराजन, हर्षल पटेल जैसे गेंदबाजों का भी शानदार प्रदर्शन रहा, तो फिर हर्षित राणा को क्या केकेआर में गौतम गंभीर के साथ खेलने का ईनाम मिल गया?

रियान पराग को दोनों फॉर्मेट में मिली जगह

आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज रियान पराग का शानदार प्रदर्शन रहा। असम के इस युवा बल्लेबाज ने पहली बार आईपीएल में अपना दम दिखाया। रियान पराग को आईपीएल के इस प्रदर्शन के साथ ही घरेलू क्रिकेट में उनके कमाल के बूते जिम्बाब्वे दौरे पर टीम इंडिया में मौका मिला। लेकिन जिम्बाब्वे के दौरे पर वो कुछ खास नहीं कर सके। पराग अपने टी20 इंटरनेशन की शुरुआत में 3 मैच की 2 पारी में सिर्फ 24 रन बना सके। लेकिन इसके बावजूद उन्हें श्रीलंका दौरे पर मौका मिला। मौका मिला तो मिला, लेकिन वो इतने भाग्यशाली रहे कि टी20 और वनडे दोनों ही फॉर्मेट में चुने गए। यानी कहीं ना कहीं वो गौतम गंभीर की पसंद में से एक हैं।