IND VS SL: अगले साल की शुरुआत में श्रीलंका से भिड़ेगी टीम इंडिया, जानें वनडे और टी20 सीरीज का शेड्यूल और प्रेडिक्टेड स्क्वॉड

IND VS SL: बांग्लादेश दौरे पर टीम इंडिया ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप कर लिया है। रविवार को बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच को भारत ने 3 विकेट से अपने नाम कर सीरीज को 2-0 से अपनी झोली में कर लिया। अब बांग्लादेश दौरे के खत्म होने के बाद भारतीय टीम अगले महीनें की शुरुआत अपने घर में करने जा रही है।

भारत और श्रीलंका के बीच खेली जाएगी 3-3 मैचों की टी20 और वनडे सीरीज

रोहित शर्मा एंड कंपनी 2023 में जनवरी की शुरुआत में ही श्रीलंका क्रिकेट टीम की मेजबानी करेगी। जहां मेहमान टीम के साथ भारत को 3 मैचों की टी20 सीरीज के साथ ही 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। इन दोनों ही लिमिटेड ओवर्स की सीरीज का शेड्यूल जारी कर दिया गया है।

3 जनवरी से 15 जनवरी के बीच खेली जाएंगी सीरीज

भारत और श्रीलंका के बीच इस जंग का आगाज 3 मैचों की टी20 सीरीज के साथ 3 जनवरी से  वानखेड़े स्टेडियम में होगा। वहीं श्रीलंका के इस भारत दौरे का अंत 15 जनवरी को 3 मैचों की वनडे सीरीज के अंतिम वनडे मैच के साथ होगा। जो तिरूवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में खेला जाएगा।

पिछले ही दिनों बीसीसीआई ने श्रीलंका के खिलाफ होने वाली इन दोनों ही सीरीज का शेड्यूल और वेन्यू जारी कर दिया है। तो चलिए देखते हैं टी20 सीरीज का पूरा शेड्यूल

टी20 सीरीज

मैचतारीखवेन्यूसमय
पहला टी203 जनवरीमुंबईशाम 7 बजे
दूसरा टी205 जनवरीपुणे शाम 7 बजे
तीसरा टी207 जनवरीराजकोटशाम 7 बजे

दोनों ही टीमों के बीच इस टी20 सीरीज के खत्म होने के 3 दिन बाद वनडे सीरीज स्टार्ट होगी। जिसका पहला मैच 10 जनवरी से खेला जाएगा। देखे वनडे सीरीज का पूरा शेड्यूल

वनडे सीरीज

मैचतारीखवेन्यूसमय
पहला वनडे10 जनवरीगुवहाटीदोपहर 2 बजे
दूसरा वनडे12 जनवरीकोलकातादोपहर 2 बजे
तीसरा वनडे15 जनवरीतिरुवनंतपुरमदोपहर 2 बजे

टी20 और वनडे सीरीज के लिए भारत का प्रेडिक्टेड स्क्वॉड

श्रीलंका की मेजबानी करने जा रही टीम इंडिया का इस सीरीज के लिए चयन अभी तक नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का सेलेक्शन मंगलवार को कर दिया जाएगा। जिसमें बताया जा रहा है कि चोट से जूझ रहे कप्तान रोहित शर्मा, रवीन्द्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह की वनडे सीरीज में वापसी हो जाएगी। वहीं टी20 सीरीज के लिए रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में हार्दिक पंड्या को कप्तानी देना तय है।  आपको बताते हैं वनडे और टी20 सीरीज में क्या हो सकती है भारत का स्क्वॉड

टी20 सीरीज

हार्दिक पंड्या(कप्तान), ऋषभ पंत(उपकप्तान), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, ऋतुराज गायकवड़, ईशान किशन अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, युजवेन्द्र चहल, उमरान मलिक, रवि बिश्नोई

वनडे सीरीज

रोहित शर्मा(कप्तान), हार्दिक पंड्या(उपकप्तान), सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, विराट कोहली, शिखर धवन, ऋषभ पंत, ईशान किशन, रवीन्द्र जडेजा, युजवेन्द्र चहल, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा

पूरे लेख को पढ़ें

क्रिकेट की हर खबर हिंदी में पढ़ते रहें। ताज़ा अपडेट, विश्लेषण और विशेषज्ञ राय के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाएं।

पूरा लेख पढ़ें
ब्रेकिंग

Breaking News Today

Kalp Kalal

Kalp Kalal, एक अनुभवी हिंदी खेल पत्रकार हैं, जिन्होंने 10+ साल क्रिकेट और खेल लेखन में बिताए हैं। उन्होंने Star Sports Network के साथ काम करते हुए हजारों लेख लिखे हैं, जो क्रिकेट की गहरी समझ और दिलचस्प कहानियों को दर्शकों तक पहुंचाते हैं। Kalp का लेखन सरल और प्रभावशाली होता है, जिससे वे क्रिकेट प्रशंसकों को खेल से जोड़ने में माहिर हैं। उनकी expertise में शामिल है match analysis, player profiles, और sports updates. उनकी मेहनत और जुनून ने उन्हें हिंदी खेल पत्रकारिता में एक अलग पहचान दिलाई है।