IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे मैचों में कैसा रहा है आमना-सामना, जानें किस टीम का पलड़ा रहा है भारी

IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर तीनों ही फॉर्मेट की सीरीज खेली जा रही है। जिसमें दोनों ही टीमों के बीच गुरुवार को 3 मैचों की टी20 सीरीज संपन्न होने के बाद अब 17 दिसंबर से भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें 3 मैचों की वनडे सीरीज में खेलने के लिए उतरेंगी। इन दोनों ही टीमों के बीच टी20 सीरीज 1-1 से ड्रॉ पर खत्म हुई, जिसके बाद अब वनडे सीरीज में एक रोचक जंग की उम्मीद है। ऐसे में यहां इस वनडे सीरीज में काफी रोमांच देखने को मिल सकता है।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 17 दिसंबर से वनडे सीरीज का आगाज
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 17 दिसंबर को 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होने जा रहा है। जिसका पहला मैच जॉहानिसबर्ग के वांडरर्स मैदान में होगा। इस सीरीज में दोनों ही टीमों के कईं सीनियर खिलाड़ी लौट रहे हैं, ऐसे में मैच में रोमांच देखने को मिल सकता है। भारत के लिए केएल राहुल कप्तानी करेंगे, तो वहीं दक्षिण अफ्रीका के लिए तो एडेन मार्करम ही कप्तानी तो करेंगे, लेकिन उनके साथ रासी वानडेर डुसेन वापसी करेंगे, लेकिन बाकी टी20 का स्क्वॉड की नजर आने वाला है।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे मैचों में हेड टू हेड
दोनों ही टीमों के बीच वनडे क्रिकेट में अब तक के आपसी मुकाबले पर भी फैंस की नजरें होंगी। जब इनके बीच हेड टू हेड की बात करें तो ये मुकाबला काफी रोचक देखने को मिला है। इनके बीच वनडे क्रिकेट की टक्कर का इतिहास करीब 30 साल पुराना रहा है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहली बार साल 1992 में द्वीपक्षीय वनडे सीरीज खेली गई है। जिनके बीच अब तक कुल 13 वनडे सीरीज खेली जा चुकी है, तो साथ ही आईसीसी इवेंट में भी आमना-सामना हुआ है।
91 वनडे मुकाबलों में दक्षिण अफ्रीका का रहा है पलड़ा भारी
1992 में पहली बार टक्कर के बाद से इन दोनों ही टीमों के बीच काफी मुकाबले खेले जा चुके हैं। अब तक दोनों ही टीमें 91 बार आमने-सामने हो चुकी है। जिसमें दक्षिण अफ्रीका का पलड़ा कुछ भारी रहा है। प्रोटियाज टीम ने इस दौरान 50 मैचों में जीत हासिल की है, तो वहीं भारत के नाम 38 जीत रही है। वहीं अगर दोनों ही टीमों के बीच द्वीपक्षीय वनडे सीरीज की बात करें तो अब तक 13 सीरीज हो चुकी है। इसमें दक्षिण अफ्रीका ने 6 सीरीज अपने नाम की है, तो वहीं भारत ने भी 6 सीरीज जीतने में कामयाबी हासिल की। 1 सीरीज दोनों ही टीमों के बीच बेनतीजा रही।
भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे मैचों का हेड टू हेड
कुल मैच | 91 |
भारत जीता | 38 |
दक्षिण अफ्रीका जीता | 50 |
बेनतीजा/ रद्द | 3 |
भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक खेली गई वनडे सीरीज
कुल सीरीज | 13 |
भारत ने जीती सीरीज | 6 |
दक्षिण अफ्रीका ने जीती सीरीज | 6 |
बेनतीजा/ रद्द | 1 |
वनडे सीरीज का शेड्यूल
मैच | तारीख | वेन्यू |
पहला वनडे मैच | 17 दिसंबर | जॉहानिसबर्ग |
दूसरा वनडे मैच | 19 दिसंबर | केबरा |
तीसरा वनडे मैच | 21 दिसंबर | पार्ल |
Kalp Kalal, एक अनुभवी हिंदी खेल पत्रकार हैं, जिन्होंने 10+ साल क्रिकेट और खेल लेखन में बिताए हैं। उन्होंने Star Sports Network के साथ काम करते हुए हजारों लेख लिखे हैं, जो क्रिकेट की गहरी समझ और दिलचस्प कहानियों को दर्शकों तक पहुंचाते हैं। Kalp का लेखन सरल और प्रभावशाली होता है, जिससे वे क्रिकेट प्रशंसकों को खेल से जोड़ने में माहिर हैं। उनकी expertise में शामिल है match analysis, player profiles, और sports updates. उनकी मेहनत और जुनून ने उन्हें हिंदी खेल पत्रकारिता में एक अलग पहचान दिलाई है।