IND VS SA 2nd T20: दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर मेजबान दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच सीरीज का आगाज बारिश से रद्द मैच के साथ हुआ। 3 मैचों की टी20 सीरीज का रविवार को होने वाला पहला मैच बारिश से धुलने के बाद अब दोनों ही टीमें मंगलवार को खेले जाने वाले दूसरे टी20 मैच में खेलने के लिए तैयार हैं। 12 दिसंबर को दूसरा मैच गकेबरहा के सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में दोनों ही टीमों की नजरें जीत पर होंगी, जो सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाने के इरादें से मैदान में उतरने वाली हैं।
IND VS SA 2nd T20: भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच गकेबरहा में खेला जाएगा दूसरा मैच
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही इस 3 मैचों की टी20 सीरीज का डरबन में खेला जाने वाला पहला मैच रद्द होने से फैंस को निराशा हाथ लगी, लेकिन दूसरे मैच में वो एक अच्छे मुकाबले की उम्मीद कर रहे हैं। जहां दोनों ही टीमें एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार हैं। भारत की टीम सूर्यकुमार यादव की कमान में अपनी लय को बनाए रखना चाहेगी। तो वहीं दक्षिण अफ्रीका मार्करम की कप्तानी में अपने घर में कोई मौका नहीं देना चाहेगी। तो चलिए इस आर्टिकल में जानते हैं दोनों टीमों का अनुमानित प्लेइंग-11, कहां देखें, ड्रीम11 की भविष्यवाणी, पिच और मौसम रिपोर्ट
IND VS SA 2nd T20:कब और कहां पर देखे मैच– Where to Watch
भारत के इस दक्षिण अफ्रीका के दौरे के लिए एक बार फिर से आपको अपना लाइव टेलिकास्ट के लिए प्लेटफॉर्म बदलना पड़ेगा। आपको इस सीरीज के मैच फिर से अपने वही पुराने प्लेटफॉर्म स्टार स्पोर्ट्स पर मिलेंगे। स्टार स्पोर्ट्स के चैनल स्टार स्पोर्ट्स हिंदी-1 पर हिंदी कमेन्ट्री में टेलिकास्ट किया जाएगा। तो वहीं अंग्रेजी में कमेन्ट्री के लिए आपको स्टार स्पोर्ट्स-2 पर देखना होगा। साथ ही मोबाइल पर आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर मैच का मजा ले सकते हैं। इसके अलावा नेशनल स्पोर्ट्स चैनल डीडी स्पोर्ट्स पर भी मैच का लाइव प्रसारण किया जाएगा।
IND VS SA 2nd T20:पिच एवं मौसम रिपोर्ट
Pitch Report:- दक्षिण अफ्रीका के गकेबरहा शहर में स्थित सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम की पिच को देखे तो ये पिच काफी हद तक तेज गेंदबाजों के लिए अच्छी मानी जाती है। इस पिच पर तेज गेंदबाजों को बेहतरीन स्विंग प्राप्त होती है। यहां वो शुरुआत में नई गेंद से साथ अच्छा फायदा उठा सकते हैं। बल्लेबाजों की बात करें तो एक बार सेट होने के बाद वो भी गेंदबाजों पर हावी हो सकते हैं। ऐसे में एक बढ़िया क्रिकेटिंग पिच कहा जाए तो गलत नहीं होगा।
Weather Report:- सीरीज का पहला मैच बारिश से धुलने के बाद फैंस उम्मीद कर रहे हैं, कि अब उन्हें दोनों ही मैचों में बिना खलल के मजा लेने को मिले। लेकिन गकेबरहा में मंगलवार को बारिश के खलल की पूरी आशंका है। यहां इस दिन आसमान में बादल छाए रहेंगे। तो वहीं बारिश की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। मंगलवार को तापमान की बात करें तो इस दिन अधिकतम 21 डिग्री सेल्शियस तापमान रहेगा, तो वहीं न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्शियस तक रहने का अनुमान है।
IND VS SA 2nd T20: दोनों टीमों का कैसा हो सकता है अनुमानित प्लेइंग-11
भारत:- ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, रवीन्द्र जडेजा,रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार
दक्षिण अफ्रीका:- ओटनीएल बार्टमैन, रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन(विकेटकीपर), डेविड मिलर, मार्को जानसेन, ट्रिस्टन स्टब्स, गेराल्ड कोएट्जी, केशव महाराज, लिजार्ड विलियम्स, तबरेज शम्सी
IND VS SA 2nd T20:ड्रीम-11 भविष्यवाणी और कप्तान-उपकप्तान
Dream-11 Team:- रीजा हेंड्रिक्स, शुभमन गिल, एडेन मार्करम, सूर्यकुमार यादव, हेनरिक क्लासेन, रिंकू सिंह, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, तबरेज शम्सी, मुकेश कुमार
Captain:- डेविड मिलर, सूर्यकुमार यादव
Vice Captain:- रवि बिश्नोई, मार्को यानसेन
भारत और दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज का फुल स्क्वॉड
भारत:- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रवीन्द्र जडेजा (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवड़, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, दीपक चाहर
दक्षिण अफ्रीका:- एडेन मार्कराम (कप्तान), गेराल्ड कोएट्जी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यानसेन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, ओटनीएल बार्टमैन, मैथ्यू ब्रेट्जके, नंद्रे बर्गर, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, लिजार्ड विलियम्स एंडिल फेलुकवायो, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स