Home क्रिकेट IND VS SA 1st T20: भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले मैच की...

IND VS SA 1st T20: भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले मैच की टक्कर, जानें अनुमानित प्लेइंग-11, कहां देखें मैच, ड्रीम-11 की भविष्यवाणी, कैसा होगा पिच और मौसम का हाल

1756

IND VS SA 1st T20: भारतीय क्रिकेट टीम ने पिछले ही दिनों ऑस्ट्रेलिया को घरेलू टी20 सीरीज में शानदार अंदाज में मात दी, जिसके बाद अब टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका दौरे पर पहुंच गई है, जहां दोनों ही टीमों के बीच रविवार से 3 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है। इस सीरीज के लिए दोनों ही टीमें तैयार हैं, जो पहले टी20 मैच में डरबन के किंग्समीड मैदान में उतरेंगी। इस सीरीज में भारत की युवा टीम है, तो दक्षिण अफ्रीका में भी कुछ सीनियर खिलाड़ी शामिल नहीं हैं। ऐसे में मैच बराबरी का माना जा रहा है।  

IND vs SA
IND vs SA

IND VS SA 1st T20: भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच डरबन में होगा पहला मैच

भारत और दक्षिण अफ्रीका की इस टी20 सीरीज में दोनों ही टीमें जीत के लिए पूरा जोर लगाती हुई नजर आएंगी। एक तरफ सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में युवा टीम बहुत ही अच्छी दिख रही है। तो दूसरी तरफ एडेन मार्करम की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका की टीम में भी कईं नए चेहरे हैं। जिनके बीच एक कड़ी टक्कर की उम्मीद की जा सकती है। तो चलिए इस आर्टिकल में जानते हैं दोनों टीमों का अनुमानित प्लेइंग-11, कहां देखें, ड्रीम11 की भविष्यवाणी, पिच और मौसम रिपोर्ट

IND VS SA
IND VS SA

ये भी पढ़े-IPL Auction 2024: वर्ल्ड कप के नायक ट्रेविस हेड पर होंगी इन 5 फ्रेंचाइजी की नजरें

IND VS SA 1st  T20:कब और कहां पर देखे मैच– Where to Watch

भारत के इस दक्षिण अफ्रीका के दौरे के लिए एक बार फिर से आपको अपना लाइव टेलिकास्ट के लिए प्लेटफॉर्म बदलना पड़ेगा। आपको इस सीरीज के मैच फिर से अपने वही पुराने प्लेटफॉर्म स्टार स्पोर्ट्स पर मिलेंगे। स्टार स्पोर्ट्स के चैनल स्टार स्पोर्ट्स हिंदी-1 पर हिंदी कमेन्ट्री में टेलिकास्ट किया जाएगा। तो वहीं अंग्रेजी में कमेन्ट्री के लिए आपको स्टार स्पोर्ट्स-2 पर देखना होगा। साथ ही मोबाइल पर आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर मैच का मजा ले सकते हैं। इसके अलावा नेशनल स्पोर्ट्स चैनल डीडी स्पोर्ट्स पर भी मैच का लाइव प्रसारण किया जाएगा।

IND VS SA 1st  T20:पिच एवं मौसम रिपोर्ट

Pitch Report:- दक्षिण अफ्रीका के डरबन में स्थित किंग्समीड की पिच आमतौर पर गेंदबाजों को मदद करती है। इस पिच पर तेज गेंदबाजों को जबरदस्त बाउंस और स्विंग मिलता है। इस पिच पर नई गेंद के साथ तेज गेंदबाज बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं, लेकिन बाद में बल्लेबाजी कुछ आसान हो जाती है। जिससे रन बन सकते हैं। यहां पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीतने के लिए कम से कम 180 तक का स्कोर बनाना होगा। वैसे बाद में बैटिंग करने वाली टीम लक्ष्य का पीछा कर सकती है।

Weather Report:-  दक्षिण अफ्रीका में भी कुछ शहरों में बारिश का दौर देखने को मिल रहा है, जिसका असर डरबन में भी देखने को मिलेगा। रविवार को मैच के दिन यहां पर बारिश की पूरी संभावना है। ऐसे में मैच में खलल पड़ सकता है। रविवार को यहां के तापमान की बात करें तो इस दिन अधिकतम 20 डिग्री सेल्शियस तापमान रहेगा, तो वहीं न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्शियस तक रहने का अनुमान है।

IND VS SA 1st  T20: दोनों टीमों का कैसा हो सकता है अनुमानित प्लेइंग-11

भारत:- ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल,  ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, रवीन्द्र जडेजा,रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार

दक्षिण अफ्रीका:- ओटनीएल बार्टमैन, रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन(विकेटकीपर), डेविड मिलर, मार्को जानसेन, ट्रिस्टन स्टब्स, गेराल्ड कोएट्जी, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, तबरेज शम्सी

IND VS SA 1st  T20:ड्रीम-11 भविष्यवाणी और कप्तान-उपकप्तान

Dream-11 Team:- रीजा हेंड्रिक्स, शुभमन गिल, एडेन मार्करम, सूर्यकुमार यादव, हेनरिक क्लासेन, रिंकू सिंह, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, केशव महाराज, मुकेश कुमार

Captain:- डेविड मिलर, सूर्यकुमार यादव

Vice Captain:-  एडेन मार्करम, शुभमन गिल

भारत और दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज का फुल स्क्वॉड

भारत:- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रवीन्द्र जडेजा (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवड़, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज,  रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, दीपक चाहर

दक्षिण अफ्रीका:- एडेन मार्कराम (कप्तान), गेराल्ड कोएट्जी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यानसेन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, ओटनीएल बार्टमैन, मैथ्यू ब्रेट्जके, नंद्रे बर्गर, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, लिजार्ड विलियम्स एंडिल फेलुकवायो, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स