Home क्रिकेट IND VS PAK Match Prediction: भारत-पाकिस्तान मैच में किसका पलड़ा है भारी,...

IND VS PAK Match Prediction: भारत-पाकिस्तान मैच में किसका पलड़ा है भारी, जानें कैसा रहा है आपसी मुकाबला, प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11, स्क्वॉड और सबकुछ जो जानना चाहते हैं आप

906

IND VS PAK Match Prediction: एशिया कप 2023 का शुभारंभ हो चुका है। पाकिस्तान की मेजबानी में होने जा रहे इस मेगा इवेंट का सबसे बड़ा मुकाबला आज शुक्रवार को होने जा रहा है जहां इस टूर्नामेंट की दो सबसे बड़ी दावेदार टीमें भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगी। श्रीलंका के कैंडी में होने वाले इस मैच दोनों ही टीमें जीतत के लिए उत्सुक हैं और अपना दम भरने को तैयार हैं, ऐसे में यहां एक रोचक मैच होने की उम्मीद की जा रही है। जिस पर पूरे विश्व क्रिकेट के फैंस की नजरें टिकी हुई हैं।

IND VS PAK
IND VS PAK

भारत-पाकिस्तान के बीच होगा महामुकाबला

कैंडी के पल्लेकल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस मैच में रोहित शर्मा एंड कंपनी पाकिस्तान की टीम को धूल चटाने के लिए पूरी तरह से मौके के साथ तैयार खड़ी है, तो वहीं पाकिस्तान की बाबर सेना भारत को हराकर अपने पहले मैच की फॉर्म को जारी रखना चाहेगी। अगले राउंड में दोनों ही टीमों का प्रवेश करना तय माना जा रहा है, ऐसे में इस मैच में भारत-पाक की नजरें अगले राउंड में भी एक-दूसरे पर दबाव बनाने की होगी।

IND VS PAK
IND VS PAK(Source_Getty Images)

ये भी पढ़े-IND vs PAK: क्यों संजू सैमसन हैं ईशान किशन से बेहतर विकल्प?, आंकड़ें देख समझ जाएंगे आप

मैच प्रेडिक्शन, किसका पलड़ा है भारी

वर्ल्ड क्रिकेट की सबसे चिर-प्रतिदंद्वी टीमें भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला बहुत ही रोचक होने की उम्मीद है। दोनों ही टीमें पूरी तरह से मजबूत और संतुलित दिख रही हैं। जिसमें किसका ऊंट किस करवट बैठेगा ये कहना बहुत ही मुश्किल है, लेकिन बड़े टूर्नामेंट्स का इतिहास देखे तो कहीं ना कहीं रोहित शर्मा एंड कंपनी का पलड़ा भारी माना जा सकता है। इस मैच की प्रेडिक्शन करना तो आसान नहीं है, फिर भी भारत को फेवरेट माना जा सकता है।

दोनों टीम के बीच एशिया कप का हेड टू हेड

भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले का लंबा इतिहास है। इस दौरान दोनों ही टीमों के बीच वनडे फॉर्मेट की बात करें तो 132 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें पाकिस्तान का पलड़ा भारी रहा है, लेकिन वहीं जब एशिया कप के वनडे फॉर्मेट की बात करें तो यहां पर भारतीय टीम भारी रही है।  भारत-पाक के बीच एशिया कप में वनडे टूर्नामेंट्स की बात करें तो कुल 13 मैच खेले गए जिसमें भारत ने 7 मैचों में जीत हासिल की है, तो वहीं पाकिस्तान ने 5 मैच जीते हैं। वहीं 1 मैच बेनतीजा रहा है।

ये भी पढ़े- ICC World Cup 2023 Tickets Booking: टिकट बुकिंग, टिकट प्राइज लिस्ट और कैसे करें अपना टिकट बुक, फॉलो करें ये स्टेप्स

प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11

भारत- शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवीन्द्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह

पाकिस्तान- फखर जमान, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), सलमान अली आगा, मोहम्मद शहजाद (विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, शाहिन शाह अफरीदी, हारिस राउफ

ये भी पढ़े- IND vs PAK Match Weather: भारत-पाकिस्तान मैच में बारिश की आशंका, बारिश से मैच धुलने पर कैसे होगा विजेता का फैसला, किसका फायदा, किसका नुकसान, समझे पूरा गणितhttps://sportsdanka.com/hindi/ind-vs-pak-match-weather-chance-of-rain-in-india-pakistan-match-how-will-the-winner-be-decided/

दोनों टीमों का फुल स्क्वॉड

भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रवीन्द्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

पाकिस्तान- अब्दुल्ला शफीक, फखर जमां, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, तैयब ताहिर, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शादाब खान (उप-कप्तान) , मोहम्मद नवाज, उस्मा मीर, फहीम अशरफ, हारिस राउफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह और शाहीन शाह अफरीदी