Home क्रिकेट IND vs NZ: भारत दौरे के लिए न्यूजीलैंड टेस्ट स्क्वॉड का ऐलान,...

IND vs NZ: भारत दौरे के लिए न्यूजीलैंड टेस्ट स्क्वॉड का ऐलान, कीवी टीम ने बदला अपना कप्तान

220

IND vs NZ: श्रीलंका के दौरे पर टेस्ट सीरीज में निराशाजनक हार के बाद अब न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम भारत के दौरे पर आ रही है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 16 अक्टूबर से शुरू होने जा रही 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए मेहमान टीम न्यूजीलैंड की 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया गया है। कीवी टीम के लिए इस टेस्ट सीरीज में नया कप्तान नजर आएगा। तो वहीं टीम के सबसे प्रमुख खिलाड़ी के खेलने को लेकर सस्पेंस बना हुआ है, जो टीम को परेशान कर सकती है।

IND vs NZ
New Zealand Team

भारत दौरे के लिए न्यूजीलैंड स्क्वॉड का ऐलान, टॉम लाथम होंगे कप्तान

जी हां… न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम भारत के होने वाली 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए तैयार हो चुकी है। श्रीलंका के दौरे पर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप झेलने के बाद टिम साउदी ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद अब टीम की कमान स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम लाथम को सौंपी गई है। वहीं पूर्व कप्तान केन विलियम्सन की लेकर संदेह है, क्योंकि वो अपनी ग्रोइंग इंजरी को लेकर परेशान हैं और उन्हें भारत के दौरे के वक्त रिहैब की प्रक्रिया से गुजरना पड़ सकता है।

ये भी पढ़े- Team India: गेमबॉल या बैजबॉल नहीं, टीम इंडिया के टेस्ट खेलने के तरीके को सुनील गावस्कर ने दिया ये खास नाम

ब्रैसवेल पहले टेस्ट के बाद लौट जाएंगे वतन, ईश सोढ़ी लेंगे उनकी जगह

टॉम लाथम की कप्तानी में चुने गए 15 सदस्यीय स्क्वॉड में न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी माइकल ब्रैसवेल का सेलेक्शन हुआ है, लेकिन वो अपने दूसरे बच्चे के जन्म होने की वजह से बेंगलुरू में होने वाले पहले टेस्ट मैच के बाद अपने वतन लौट जाएंगे। उन्हें दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच के लिए स्पिन गेंदबाज ईश सोढ़ी रिप्लेस करेंगे। तो वहीं न्यूजीलैंड के सामने अपने दिग्गज बल्लेबाज केन विलियम्सन की भी समस्या है, वो ग्रोइंग की चोट से जूझ रहे हैं, ऐसे में उनके कवर के तौर पर मार्क चैपमैन को चुना गया है।  

कीवी टीम ने स्पिन विभाग को किया है मजबूत

न्यूजीलैंड की टीम में कप्तान टॉम लाथम के अलावा डेवॉन कॉनवे और डैरिल मिचेल पर बल्लेबाजी में खास जिम्मेदारी होगी, तो साथ ही ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र और विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम ब्लंडल पर भी नजरें होंगी। टीम में मिचेल सेंटनर, एजाज पटेल के साथ ही ईश सोढ़ी जैसे स्पिन गेंदबाज होंगे। तो वहीं तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी टिम साउदी, बेन सियर्स और विल ओ’रूर्के’ के कंधों पर होगी।

इस तरह से है न्यूजीलैंड का टेस्ट स्क्वॉड

टॉम लाथम (कप्तान), टॉम ब्लंडल (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल (सिर्फ पहला टेस्ट), मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, डेरिल मिचेल, विल ओ’रूर्के, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, बेन सियर्स, ईश सोढ़ी (सिर्फ दूसरा और तीसरा टेस्ट), टिम साउदी, केन विलियमसन, विल यंग